हरियाणा प्राण वायु देवता योजना Kya Hai | Pran Vayu Devta Yojana निवेदन फार्म | Pran Vayu Devta Scheme Form Pdf Download, फायदा और योग्यता जाने
पेड़ों की सुरक्षा के लिए भारत देश गवर्नमेंट ने अनेक अधिनियम बनाए हैं । एवं पेड़ों के संरक्षण के लिए भी केंद्र गवर्नमेंट और प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है । इन परियोजनाओं का फायदा हासिल कर आप सभी पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर पाएंगे । एवं इसके साथ ही राशि कमा पाएंगे । ऐसी ही एक योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के माध्यम से कर दी गई है । जिसका नाम Pran Vayu Devta Yojana है । इस योजना द्वारा प्रदेश में पुराने पेड़ों के संरक्षण के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद दी जाती है ।
प्राण वायु देवता योजना से पेड़ों की कटाई को रोकने एवं नागरिकों को पेड़ों की रक्षा देने के लिए प्रोत्साहित कर दिया जायेगा । किस प्रकार मिल पाएगा इस योजना का फायदा, कौन होगा योग्य इन समस्त सूचना के लिए आप सभी को यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा । क्योंकि अब हम आपको इस लेख द्वारा वायु प्राण देवता योजना हरियाणा से जुड़ी पूर्ण सूचना मुहैया कराएंगे । जैसे Haryana Pran Vayu Devta Scheme क्या है, जिसके मकसद, फायदा और खूबियाँ, योग्यता, जरुरी कागज़ात और निवेदन प्रोसेस इत्यादि ।
Pran Vayu Devta Yojana
प्राण वायु देवता योजना 2022
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के माध्यम से Pran Vayu Devta Yojana की शुरुआत कर दी गई है । इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या फिर ज्यादा आयु के पेड़ों की देखरेख के लिए वित्तीय मदद दी जाती है । इसके अंतर्गत छोटे फार्मर एवं गरीब श्रमिकों को जोड़ा जाता है । जिससे वह अपने रिक्त वक्त में पेड़ों की देखरेख करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे पाएं एवं जिसके बदले में कुछ राशि भी कमा पाएं । प्राण वायु देवता योजना के अंतर्गत प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से 75 साल या फिर ज्यादा उम्र के पेड़ों की देखरेख के लिए 2500 रुपए की वित्तीय मदद प्रतिमाह दी जाती है । जिसमें पेड़ों के संरक्षण के साथ पेड़ की सेवा करने वाले व्यक्ति को भी रोजगार मिलता है । इस योजना की मदद से पेड़ों की कटाई पर रोकथाम लगेगी, इसके साथ ही अधिक से अधिक नागरिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे । वृक्षारोपण को प्रोत्साहन मिल पाएगा एवं प्रदेश में चारों ओर हरियाली का समावेश होगा ।
Pran Vayu Devta Yojana Key Highlights
परियोजना का नाम | प्राण वायु देवता योजना |
शुरू कर दी गई | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश के लोग |
मकसद | पेड़ों की रक्षा के लिए वित्तीय मदद देना |
फायदा | 2500 रुपए |
प्रदेश | हरियाणा |
वर्ष | 2022 |
निवेदन प्रोसेस | ऑफलाइन |
प्राण वायु देवता योजना का मकसद
Pran Vayu Devta Yojana हरियाणा को आरंभ करने का प्रमुख मकसद प्रदेश में 75 वर्ष या फिर इससे ज्यादा पेड़ों की रक्षा करने वाले लोगों को गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद देना है । यह योजना ग्रामीण, छोटे फार्मर एवं श्रमिकों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो रही है । क्योंकि खेतीं के साथ कुछ पैसा कमाने का भी मौका मिल रहा है । इस योजना द्वारा प्रदेश में पुराने पेड़ों के संरक्षण के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से प्रतिमाह 2500 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है । लाभार्थियों को दी जाने वाली इस मदद से 75 साल से ज्यादा पुराने वृक्षों के रखरखाव के लिए दी जाती है । पेड़ों की कटाई को रोकने में इस योजना से मदद मिल पाएगी एवं ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए प्रेरित होंगे । और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा पाएगा ।
मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना
प्राण वायु देवता योजना की प्रमुख खूबियाँ
- पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए वित्तीय मदद देना ।
- प्रदेश में पर्यावरण को सुरक्षा देना ।
- बेरोजगारों को रोजगार देना ।
- वायु क्वालिटी में संशोधन लाना ।
- किसान भाइयों की इनकम में बढोतरी करना ।
- योग्य लाभार्थियों को स्वयंनिर्भर और बनाना ।
Pran Vayu Devta Yojana हरियाणा के अंतर्गत करनाल में ऑक्सी वैन
- तपो जंगल (ध्यान का जंगल)
- अंतरिक्ष जंगल (पैसे चक्र का जंगल)
- आरोग्य जंगल (उपचार/हर्बल जंगल)
- पंचवटी (पांच पेड़)
- स्मरण जंगल (यादों का वन)
- चित जंगल (सौंदर्य का जंगल)
- पाखी जंगल (पक्षियों का वन)
- नीर जंगल (झरनो का वन)
- ऋषि जंगल (सप्त ऋषि)
- सुगन स्वास/सुगंध जंगल (सुगंध का जंगल)
हरयाणा प्राण वायु देवता योजना के फायदा
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के माध्यम से Pran Vayu Devta Yojana की शुरुआत कर दी गई है ।
- इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या फिर ज्यादा आयु के पेड़ों की देखरेख के लिए वित्तीय मदद दी जाती है ।
- इसके अंतर्गत छोटे फार्मर एवं गरीब श्रमिकों को जोड़ा जाता है । जिससे वह अपने रिक्त वक्त में पेड़ों की देखरेख करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे पाएं एवं जिसके बदले में कुछ राशि भी कमा पाएं ।
- Pran Vayu Devta Yojana के अंतर्गत प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से 75 साल या फिर ज्यादा उम्र के पेड़ों की देखरेख के लिए 2500 रुपए की वित्तीय मदद प्रतिमाह दी जाती है ।
- लाभार्थियों को दी जाने वाली वित्तीय मदद की पैसे सीधे-सीधे उन सभी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है ।
- जिसमें पेड़ों के संरक्षण के साथ पेड़ की सेवा करने वाले व्यक्ति को भी रोजगार मिलता है ।
- इस योजना की मदद से पेड़ों की कटाई पर रोकथाम लगेगी, इसके साथ ही अधिक से अधिक नागरिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे ।
- प्रदेश में इस योजना द्वारा रोजगार के प्रसंग बढ़ेंगे ।
- वृक्षारोपण को प्रोत्साहन मिल पाएगा एवं प्रदेश में चारों ओर हरियाली का समावेश होगा ।
प्राण वायु देवता योजना Haryana के लिए योग्यता
- प्राण वायु देवता योजना Haryana के लिए निवेदक को हरियाणा का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
- Pran Vayu Devta Yojana हरियाणा का फायदा हासिल देने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए । तभी वह इस योजना के लिए योग्यता होगा ।
- प्रदेश का किसी भी लोग इस योजना के अंतर्गत निवेदन देने के लिए योग्य होगा ।
Pran Vayu Devta Yojana हरियाणा के लिए जरुरी कागज़ात
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट विवरण
- पासपोर्ट आकार फोटो
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
प्राण वायु देवता योजना के अंतर्गत निवेदन करने की प्रोसेस
- Pran Vayu Devta Yojana हरियाणा में निवेदन देने के लिए प्रथम आप सभी को अपने नजदीकी जंगल महकमा कार्यालय में जाना पड़ेगा ।
- वहां जाकर आप सभी को जंगल महकमा कार्यालय सेप्राण वायु देवता योजना Haryana हेतु निवेदन फॉर्म हासिल करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जरुरी सूचना ध्यान लगाकर सबमिट करनी होगी ।
- निवेदन फॉर्म में समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को मांगे गए समस्त जरुरी दस्तावेजों को निवेदन फॉर्म के साथ-साथ संलग्न करना होगा ।
- समस्त प्रोसेस पूर्ण होने के पश्चात आप सभी को आखिर में यह फॉर्म वहीं जाकर सबमिट करना होगा । जहां से तुमने हासिल कर दिया था ।
- इस तरह आप सफलतापूर्वक Pran Vayu Devta Yojana हरियाणा के अंतर्गत ऑफलाइन निवेदन कर पाएंगे ।
- जुड़ी अधिकारी के माध्यम से आपके दस्तावेजों की पड़ताल कर दी जाएगी । इसके पश्चात आप सभी को योजना का फायदा देंगे ।