Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022-23 | PM Mudra Loan Yojana

Pradhan Mantri Mudra Yojana Online Form | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ऑनलाइन अर्जी | PMMY एप्लीकेशन फॉर्म | Mudra Loan

Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  देश के उद्यमकर्ता अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों से रियायती दरों पर कर्ज मुहैया कराने में सहायता कर रहे हैं। प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की प्रारंभ 8 अप्रैल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से  की गई थी। कोई भी अभिलाषा लाभार्थी जो अपना व्यवसाय  शुरू करना चाहता है और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से कर्ज लेना चाहता है, वह लाभार्थी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आग्रह कर सकता है। आज हम आपको इस योजना के बारे में प्रत्येक जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन कैसे करें, रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज ,इसके लिए कौन निपुण है , आग्रह इत्यादि के बारे में हम आपके साथ जानकारी साझा करने जा रहे है |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2022-23

जो लाभार्थी ख़ुद का व्यवसाय आरम्भ करना चाहते है तथा व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते है उन लाभार्थियों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  केंद्र सरकार बैंक के माध्यम से  10 लाख तक का लोन मुहैया करा रही है मुद्रा लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है तथा  मुद्रा लोन चुकाने के लिए 5 वर्ष की वक्त में वृद्धि की जा चुकी है | Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023  को तीन हिस्सों शिशु  ऋण ,किशोर ऋण ,तरुण ऋण में बांटा गया है| योजना के तहत  18.87 करोड़ लाभार्थियों को मार्च 2019 सरकार ने संयोजित किया है तथा अभी तक 9.27 लाख करोड़ रुपए योजना के तहत  आवंटित किया है |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में अभी तक बांटा गया लोन

26 नवंबर 2020 को श्रीमती स्मृति ईरानी ने घोषणा की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपए तक का निवेश किया जा चुका है तथा 2015 से लेकर 2022 के बीच इस योजना के आधार से 32.26 करोड़ उद्यमकर्ता बने है। श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने यह भी बताया कि 2016 से अब तक देश में 32000 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों को बैंकिंग ऋण और सुविधाएं प्राप्त करने में पहले परेशानी होती थी लेकिन अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  वह सरलता से ऋण अपने वयवसाय को शुरू करने के लिए या आगे बढ़ाने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से व्यापार करने में आसानी होगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से  8 अप्रैल 2015 को प्रारंभ किया गया था। जिसके तहत  गैर कॉर्पोरेट, गैर कृषि लघु, सूक्ष्म व्यवसाय  में 10 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। यह ऋण वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, छोटे वित्त बैंक, सहकारी बैंक, सूक्ष्म वित्त संस्थाओं और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के माध्यम से  दिए जाते हैं।

Brief Summary of Pradhan Mantri Mudra Yojana

योजना का नाम Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana
द्वारा लॉन्च किया गया श्री नरेंद्र मोदी
योजना की तिथि प्रारंभ करें वर्ष 2015
नोडल एजेंसी माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी
लाभार्थी लघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप
लक्ष्य सशक्त बनाने के लिए
ऋण की राशि अधिकतम 10 लाख रुपये
आवेदन का तरीका ऑफलाइन
आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें अब उपलब्ध है
योजना केटेगरी केंद्र सरकार योजना
द्वारा लॉन्च किया गया www.mudra.org.in

PM Rojgar Protsahan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य

हमारे देश के लोग जो अपना व्यवसाय  शुरू करना चाहते है लेकिन आर्थिक तंगी होने के कारण व्यवसाय  शुरू  नहीं कर पाते उन लाभार्थियों को भारत सरकार बैंक के माध्यम से  10 तक का लोन दिला कर आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा  योजना के जरिये आत्मनिर्भर बनाना और लाभार्थियों को सशक्त बनाना | लाभार्थियों को इस योजना के जरिये उचित पूंजी प्रदान करके व्यवसाय  आरम्भ करने के लिए प्रोत्साहित करना है |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना नई अपडेट

जैसे कि आप प्रत्येक लोग जानते हैं कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी की वजह से हमारे देश में काफी समय तक लॉकडाउन रहा है। इस लॉकडाउन के कारण देश के लोगों की वित्तीय स्थिति पर बहुत असर पड़ा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 14 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की थी। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत  उन सभी लोगों को जिन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  शिशु लोन लिया है उन्हें 2% की आर्थिक सहायता ब्याज की राशि में 12 महीने तक दी जाएगी।

PM Mudra Yojana 2022-23

इस योजना के तहत  आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए | हमारे देश में इस योजना की शुरुआत से पहले अपना खुद का व्यवसाय  शुरू करने के लिए उद्यमियों को लोन पाने के लिए  बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे तथा बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था तथा  बिना गारंटी के लोन नहीं मिल पाता था लेकिन  अब PM Mudra Yojana 2022-23 के तहत  प्रत्येक उद्यमियों को आसानी से 10 लाख तक ऋण बैंक के माध्यम से  मिल सकेगा |मुद्रा ऋण वाणिज्यिक बैंक ,आर आर बी एस,लघु वित् बैंक ,सहकारी बैंक, एम एफ आई के माध्यम से  प्रदान किये जाते है | Mudra Loan Scheme के तहत किसी भी बैंक में कोई निश्चित ब्याज दर नहीं सब बेंको में अलग अलग ब्याज दर ली जाती है |मुख्यतः ब्याज दर 12 % है

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के प्रकार

  • शिशु ऋण – शिशु ऋण के अंतरगर्त 50,000 रुपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिया जाता है |
  • किशोर ऋण – किशोर ऋण के तहत 50 ,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिया जायेगा |
  • तरुण ऋण – तरुण ऋण के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिया जायेगा

Beneficiary of Pradhan Mantri Mudra Yojana Till November 2022

Year No of beneficiary Sanctioned Amount Disbursed Amount
2015-16 3.48 Crore 137449.27 Crore 132954.73 Crore
2016-17 3.97 Crore 180528.54 Crore 175312.13 Crore
2017-18 4.81 Crore 253677.10 Crore 246437.40 Crore
2018-19 5.98 Crore 321722.79 Crore 311811.38 Crore
2019-20 6.22 Crore 337495.53 Crore 329715.03 Crore
2020-21 5.07 Crore 321759.25 Crore 311754.47 Crore
2022-23 2.73 Crore 199067.82 Crore 193712.27 Crore
Total 32.26 Crore 1751700.3 Crore 1701697.41 Crore

Pradhan Mantri Mudra Yojana Benefits

  • इस योजना का फायदा देश के उद्यमियों को दिया जायेगा ।
  • देश के उद्यमियों को ख़ुद का कारोबार शुरू करने के लिए बहुत काम दरों पर बैंक से लोन मुहैया कराने में सरकार इस योजना के माध्यम से सहायता कर रही है ।
  • Pradhan Mantri  Mudra Yojana के तहत केंद्र सरकार Bank के माध्यम से 10 लाख तक का मुद्रा मुहैया करा रही है
  • इस योजना के माध्यम से लोन प्राप्त करने हेतु आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं देने की जरुरत नहीं होगी ।
  • सरकार इस योजना के ज़रिये लोन देकर देश के नागरिक और कारोबारियों को अपना कारोबार शुरू करने और कारोबार को बढ़ाने में सहायता कर रही है ।

Pradhan Mantri Mudra Yojana के आवश्यक दस्तावेज़ (Documents)

  • आवेदन करता की कम से कम उम्र 18 साल की होनी चाइये
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पिछले वर्षों की बैलेंस शीट
  • सेल्स टैक्स रिटर्न ,इनकम टैक्स रिटर्न
  • पत्र व्यवहार का पता
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की विशेषताएं

  • Pradhan Mantri Shri Narendra Modi ji 8 April 2015 को Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022 घोसणा करके योजना का आरम्भ किया
  • सरकार इस योजना के माध्यम से Non-Corporate, Non-Farm Small/Micro Enterprises  को ₹10 लाख तक का लोन दिया जा रहा है ।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लोन को मुद्रा लोन कहा जाता है।
  • यह लोन Commercial Bank, Small Finance Bank, Non Banking Financial Institution इत्यादि के माध्यम से दिया जा रहा है ।
  • इस योजना के माध्यम से तीन तरह के श्रण दिए जा रहे है जिसमे से एक है शिशु, दूसरा है किशोर और आखिरी है तरुण लोन दिया जा रहे है ।
  • सरकार इस योजना में शिशु लोन के माध्यम से  Rs. 50 हजार  तक का लोन दे रही है प्रदान किया जाता है।
  • सरकार इस योजना में किशोर लोन के माध्यम से Rs. 50 हजार  से लेकर Rs. 5 लाख  तक का सरकार बैंक द्वारा लोन दे रही है ।
  • सरकार इस योजना में तरुण लोन के माध्यम से Rs. 5 लाख  से लेकर Rs. 10 लाख तक का सरकार बैंक द्वारा लोन दे रही है | 

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  मुद्रा लोन आय एवं रोजगार सर्जन करने के उद्देश्य से दिया जाता है। यह लोन निम्नलिखित गतिविधियों के लिए प्रदान किया जाता है। कार्यशील पूंजी 

  • विक्रेता, व्यापारी, दुकानदार और किसी अन्य सेवा अनुक्षेत्र की एक्टिविट्स हेतु बिजनेस लोन भी इस योजना के मध्य से सरकार दे रही है ।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार  मुद्रा कार्ड के द्वारा से working capital ऋण दे रही है 
  • सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण वित्त।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार   सिर्फ कमर्शियलउपयोग हेतु ट्रांसपोर्ट वाहन ऋण। दे रही है 
  • कृषि संबंध गैर कृषि आय सृजन गतिविधियों के लिए ऋण जैसे कि मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन आदि।
  • ट्रैक्टर, टेलर के साथ था दो पहिया वाहन के लिए ऋण जिसका उपयोग केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा कार्ड

इस योजना के माध्यम से सरकार मुद्रा कार्ड जो की एक डेबिट कार्ड की तरह होता है जो की मुद्रा लोन लेने वालो को दिया जाता है । यह कार्ड सेविंग अकाउंट के एटीएम कार्ड की तरह काम करता है। इस कार्ड के माध्यम से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। बैंक के माध्यम से  आपके नाम पर एक लिमिट तक का लोन सेक्शन कर दिया जाता है। आप इस कार्ड के माध्यम से बैंक के माध्यम से  सैंक्शन किए गए लिमिट तक का पैसा निकाल सकते हैं।

इस कार्ड के माध्यम से बिजनेस की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।  मुद्रा कार्ड के माध्यम से मुद्रा ट्रांजैक्शन पूरी तरह से डिजिटल हो जाती हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल करके लाभार्थी देश भर में कही भी और किसी भी ATM से राशि को विथड्रॉल कर पायेगा और Point of Sale मशीन के द्वारा से किसी भी तरह का भुगतान भी कर पायेगा ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  आवेदन करके अपने व्यवसाय  शुरू करने के लिए बैंक के माध्यम से  लोन प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करना होगा |
  • इस योजना के मध्यमा से सर्वप्रथम आवेदक करता को आवेदन करने हेतु संबंधित बैंक से application form लेकर भरना पड़ेगा  |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड नंबर इत्यादि भरना होगा तथा प्रत्येक दस्तावेजों को अटैच करके सम्बंधित बैंक में जमा करना होगा |
  • इसके पश्चात बैंक अधिकारी के माध्यम से आपका आवेदन फॉर्म तथा प्रत्येक दस्तावेजों को सत्यापित करके 1 महीने के अंदर लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी |
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा तथा मिलने वाली लोन धनराशि से आप अपना ख़ुद का उधोग शुरू कर सकेंगे |

Pradhan Mantri Mudra Yojana Toll Free नंबर कैसे डाउनलोड करे ?

  • सर्वप्रथम आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana  2023 की Official Website पर जाना पड़ेगा 
  • इसके पश्चात् आपके सामने home page open हो जायेगा 
  • इसके पश्चात् home page  पर आपको Contact Us के विकल्प पे क्लिक करना पड़ेगा
  • उसके पश्चात एक नई पेज ओपन हो जायेगा उसके अंदर आपको PMMY Toll Free  नंबर के आगे डाउनलोड लिखा होगा उस विकल्प पे क्लिक करके आप डाउनलोड कर पाएंगे
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे प्रत्येक स्टतेवाइज टोल फ्री नंबर डाउनलोड हो जाएंगे।

पीएमएमवाई पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana की Official Website पर जाना पड़ेगा 
  • इसके पश्चात् आपके सामने home page open हो जायेगा 
  • इसके पश्चात आपको Login For PMMY Portal के विकल्प को क्लिक करके ओपन करना होगा
  • उसके पश्चात् आपके सामने Login Form खुलेगा
  • उसके अंदर आपको अपने User ID और Password Captcha कोड के साथ दर्ज करना होगा।
  • आप इस तरह PMMY 2022 के Portal पे Login  कर सकेंगे

Mudra Yojana Helpline Number

हमने अपनी आईडी लेख में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपको प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो फिर Toll Free Number पर कांटेक्ट करके अपनी प्रॉब्लम का समाधान निकल सकेंगे  उसके अलावा भी आप EMAIL  से भी प्रॉब्लम का समादन कर सकेंगे।

Pradhan Mantri Mudra Yojana Toll Free Number 1800 180 1111 and 1800 11 0001 

Email Id– help@mudra.org.in

5 thoughts on “Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022-23 | PM Mudra Loan Yojana”

Leave a Comment