PM Suraksha Bima Yojana 2023 in Hindi [PMSBY]

“PM Suraksha Bima Yojana” को 9 मई 2015 के दिन कोलकता में शुरू की गई थी | और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य लोगो तक सुरक्षा प्रदान करना था |

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana – PMSBY योजना के तहत देश के सभी नागरिको कम प्रीमियम में अपना दुर्घटना बिमा करवा सकते है | अगर आप प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना क्या है? इसके बारें में जानना चाहते हो तो उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ पहलुओं दिए है | जैसे की,

  • What Is Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana? (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana क्या है?)
  • प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना Benefits (PMSBY Benefits)
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Premium
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Application
  • प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना Yojana दस्तावेज
  • How To Apply For PMSBY?
  • PMSBY Scheme Toll-Free Number
  • PM Suraksha Bima Yojana SBI PDF
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form (PMSBY FORM)
  • PMSBY Claim Form
  • How To Claim Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana?
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download (PMSBY Policy Certificate)

अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है या इसमें शामिल होना है तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा |

PM Suraksha Bima Yojana  क्या है?

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रदान की गई दुर्घटना बिमा पॉलिसी के दौरान आवेदक को वार्षिक 12 रुपये का प्रीमियम भरना होता है |

योजना आरंभ करने का मुख्य हेतु जो लोग बेहद जोखम उठानेवाले काम करते है उन्हें बिमा पॉलिसी प्राप्त करवाना था ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना हो तो उन्हें कोई तकलीफ से गुजरना ना पड़े |

इस योजना के अंतर्गत जो भी दुर्घटना बिमा पॉलिसी होती है वो काफी सस्ते दाम पर होती है |

इस योजना के तहत आपको सम्पूर्ण डेसिबिलिटी की स्थिति में भी वित्तीय सही प्राप्त होती है |

जिनकी उम्र 18 से ज्यादा और 70 से कम हो सिर्फ वही लोग इस योजना में Apply कर सकते है |

और जो लोग इस में Apply करना चाहते है उनका बैंक खाता होना आवश्यक है क्योंकि इस योजना के तहत ऑटोमेटिकली Debit हो जाती है |

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना Benefits (PMSBY Benefits)

इस योजना के तहत उनकी ही बिमा पॉलिसी रिन्यू होती है जो अकस्मात बिमा पॉलिसी लेता है |

योजना के अंतर्गत 12 रुपये का प्रीमियम सालाना एवं 14% सर्विस टैक्स चार्ज लगता है  |

इस योजना के अंतर्गत किसी भी बिमा पॉलिसी धारक की कोई दुर्घटना के कारन मृत्यु हो जाये या फिर वो अपंग हो जाये तो उनके परिवार वालो को 2 लाख रूपये का भुगतान किया जाता है |

और अगर कोई बिमा पॉलिसी धारक अ:पूर्णत अपंग होतो उसे 1 लाख रुपये दिए जाते है |

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Premium

PMSBY के अंतर्गत बीमा किस्त हर सदस्य को 12 रुपए \ साल है।

इस परियोजना के अंतर्गत आपके बैंक अकाउंट से ही हर साल अपने आप बैंक के माध्यम से ही आपकी बीमा किस्त की कट जाती है।

PM Suraksha Bima Yojana 2021 Online Application

  • प्रधान मंत्री सुरक्षा योजनाके लिए आप Online या Offline भी डाउनलोड कर सकते है |
  • और उसके लिए आपको एक बैंक में आवेदन करना होगा और उस बैंक की जो website होती है उसके द्वारा भी आप आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना के तहत निवेदन करने हेतु निवेदक की उम्र कम से कम18 या से लाकर 70 से कम होनी चाहिए |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड भी होना जरुरी है |
  • यहा हम PMSBY SBI के बारे मे चर्चा करेंगे।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana दस्तावेज 

  • Aadhar Card Number
  • Contact Details
  • Computation Of nominee

How To Apply For PMSBY ?

इस योजना में Apply करने के लिये आपको कोई नजदीकी बैंक में जाना होगा |

और बाद में वहां जाके आपको प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना का Form लेना होगा |

उसके बाद उस फॉर्म में सारी डिटेल भरके उस फॉर्म को पहले बैंक में जमा करवा दीजिये |

इस योजना के तहत उस बैंक में आपका खाता भी होना चाहिए और आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस का होना भी बेहद जरुरी है |

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना फॉर्म के लिए अगर आप PDF भी डाउनलोड करना चाहते हो तो आप कर सकते हो |

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Toll-Free Number

पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा 1800-345-3343
उत्तराखंड 1800-180-4167
उत्तर प्रदेश 1800-102-4455 या 1800-223-344
तमिलनाडु 1800-425-4415
तेलंगाना 1800-425-8933
सिक्किम 1800-345-3256
राजस्थान 1800-180-6546
पंजाब 1800-180-1111
पुडुचेरी 1800-4250-0000
ओडिशा 1800-345-6551
नागालैंड 1800-345-3708
मिजोरम 1800-345-3660
मेघालय 1800-345-3658
मणिपुर 1800-345-3858
महाराष्ट्र 1800-102-2636
मध्य प्रदेश 1800-233-4035
लक्षदीप 1800-4259-7777
केरल 1800-425-11222
कर्णाटक 1800-4259-7777
झारखंड 1800-345-6576
हिमाचल प्रदेश 1800-180-8053
हरियाणा 1800-180-1111
गुजरात 1800-255-885
गोवा 1800-2333-202
दिल्ली 1800-1800-124
दमन और दीव 1800-225-885
दादरा और नगर हवेली 1800-225-885
छत्तीसगढ 1800-233-4358
चंडीगढ़ 1800-180-1111
बिहार 1800-345-6195
असम 1800-345-3756
अरुणाचल प्रदेश 1800-345-3616
आंध्र प्रदेश 1800-425-8525
अंडमान और निकोबार द्वीप 1800-345-4545

PM Kisan Mandhan Yojana

SBI Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

अगर आपको Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI के बारे जानकारी चाहिए तो यहाँ पर हमने आपको SBI PDF फाइल दे दी है |

पढ़ने के लिए CLICK HERE

DOWNLOAD HERE

PMSBY FORM

यहा पर आपके लिए हमने PMSBY  FORM दिया है।

DOWNLOAD HERE

PMSBY Claim Form

यहा पर आपके लिए PMSBY Claim FORM दिया गया है।

DOWNLOAD HERE

How To Claim Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana?

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना में Claim करने के लिए आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आप आसानी से Claim कर सकते है | पर उसके लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है |

पहले आपने जिस बैंक में प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा करवाया हो उस बैंक का संपर्क करना होगा |

और अगर आपकी मृत्यु एक्सीडेंट में हो गई हो तो आपका nominee भी Claim कर सकता है |

उसके लिए आपको पहले बैंक में जाकर Claim फॉर्म प्राप्त करना होगा पर जो Nominee और Insured को 30 दिनों के अंदर ही यह डॉक्यूमेंट लेने पड़ेगे |

उसके बाद इसके जो सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट है उसे आपको प्राप्त करने होंगे |

अगर सिर्फ एक्सीडेंट हुआ हो तो FIR की कॉपी जमा करवानी पड़ेगी और एक्सीडेंट की वजह से अगर कोई स्थायी विकलांगता आई हो तो Disability Certificate जमा करवाना होगा |

और अगर आपकी मृत्यु कोई एक्सीडेंट की वजह से हुई हो तो आपको FIR की कॉपी ,पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट और मृत्यु का Certificate भी जमा करवाना पडता है |

उसके बाद बैंक और जो Insurance कंपनी है वो आपके सारे Document वेरिफाई करके आपके अकाउंट में 60 दिनों के अंदर बीमे की जो रकम है वो जमा करवा देगी

और जिसकी मृत्यु हो गई हो अगर उसके नाम पे बीमा हो तो ऐसे केस में शायद nominee के खाते में भी ये रकम जमा की जाती है |

PMSBY Claim FORM यहा से Download करे।

24 April 2017 तक, इस परियोजना हेतु 10 करोड़ नागरिक पहले से ही पंजीकृत हैं। प्राप्त 12,975 दावों के खिलाफ 9,705 दावों को वितरित कर दिया है।

PMSBY Certificate Download (Policy Certificate)

इस योजना के PMSBY Certificate Download (Policy Certificate) को Download करने के लिए आप यहा CLICK करे।

हमने आपको यहाँ पर Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है यह जानकारी अपने जरुरतमंद लोगो को भेजिए और अगर आपको ओर भी जानकारी चाहिए तो आप Comment के माध्यम से हमारा संपर्क कर सकते है |

2 thoughts on “PM Suraksha Bima Yojana 2023 in Hindi [PMSBY]”

Leave a Comment