PM Modi Rojgar Mela 2nd Phase, 71 हजार भर्ती

पीएम रोजगार मेला Kya Hai| Pradhanmantri Modi Rojgar Mela के तहत निवेदन किस प्रकार करें| पीएम रोजगार मेला Registration 2022| PM Modi Rojgar Mela योग्यता और जरूरी कागज़ात| Pradhanmantri Mission Rojgar के फायदा और अन्य समस्त सूचना

भारत के पीएम मोदी के माध्यम से  युवाओं को दिवाली के प्रसंग पर बड़ी सौगात दी गई है । धनतेरस के दिन 22 October 2022 को युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रोजगार मेले को लॉन्च कर दिया गया है । पीएम रोजगार मेला द्वारा  10 लाख नागरिकों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा । PM Modi Rojgar Mela के पहले स्टेज में 75000 युवाओं को नियोजित कर दिया जायेगा । अब हम आपको लेख द्वारा  पीएम के माध्यम से  लॉन्च किए गए पीएम रोजगार मेला से जुड़ी पूर्ण सूचना मुहैया कराएंगे । किन स्थानों पर होगी नियुक्तियां, किस प्रकार मिल पाएगा इस योजना का फायदा समस्त सूचना के लिए आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा ।

PM Modi Rojgar Mela

बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 22 October 2022 को पीएम के माध्यम से  Rozgar Mela पीएम रोजगार मेला आरंभ कर दिया जायेगा । पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा  रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे । 10 लाख नागरिकों को Rozgar Mela द्वारा  गवर्नमेंट नौकरी देने की योजना निर्मित कर दी गई है । इस अभियान के पहले स्टेज में 75,000 युवाओं को भर्ती पत्र सौंपा जाएगा । जिनकी नियुक्तियां अलग-अलग गवर्नमेंट मंत्रालयों एवं विभागों में कर दी जाएगी  । गवर्नमेंट के माध्यम से  18 महीने में इस अभियान द्वारा  समस्त खाली स्थानों को भरा जाएगा । भारत देश से चयन कृत युवाओं को रोजगार मेले के अंतर्गत भारत देश गवर्नमेंट के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियोजित कर दिया जायेगा ।

22 नवम्बर 2022 को 71 हजार युवाओं को मिल पाएगी नौकरी

10 लाख नियुक्ति के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से  आरंभ किए गए Rozgar Mela के अंतर्गत 22 नवम्बर 2022 को तकरीबन 71 हजार युवाओं को भर्ती पत्र दिए जाएंगे । इस प्रसंग पर पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा  युवाओं को सम्बोधित भी करेंगे । पीएमओ ने बोला कि Rozgar Mela युवाओं को नौकरी के अवसरों एवं भर्तियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की तरफ महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है । Job Fair रोजगार सृजन में युवाओं को उत्प्रेरक के रूप में काम करने में प्रोत्साहित करेगी । इसके साथ ही युवाओं को सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय प्रसार में सीधी भागीदारी के लिए जॉब फेयर सार्थक प्रसंग प्रदान करेगा ।

बताया जा रहा है कि गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश को छोड़कर भारत के 45 जगहों पर युवाओं को भर्ती पत्र सौंपे जाएंगे । जिन सभी श्रेणियों में पिछली बार युवाओं को भर्ती कर दी गई थी । इस बार यानी दूसरे स्टेज में उन सभी के अतिरिक्त अध्यापक, व्याख्याकार, Nurse, Nursing Officer, Doctor Pharmacist, Radiographer सहित अन्य तकनीकी एवं पैरामेडिकल स्थानों पर भी दूसरे स्टेज में भर्ती कर दी जाएगी  । PMO ने बोला कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से  इस बार बेहतर खासी संख्या में अनेक केंद्रीय बलों में भी युवाओं को भर्ती दी गई है ।

PM Modi Rojgar Mela Key Highlights

लेख का नाम पीएम रोजगार मेला
आरंभ कर दिया पीएम नरेंद्र मोदी के माध्यम से
पहले स्टेज में 75000 युवाओं को भर्ती पत्र सौंपा जाएगा
लाभार्थी भारत के 10 लाख लोग
मकसद भारत के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है और खाली पड़े रिक्त स्थानों को भरना
पीएम के माध्यम से  प्रचलित कर दी गई योजनाएं PM Modi Yojana List
निवेदन प्रोसेस ऑफलाइन/ऑनलाइन
अधिकृत वेबपेज़ तुरंत ही लॉन्च होगी
वर्ष 2022

38 विभागों में सम्मिलित होंगे ये स्टाफ

22 October को Pradhanmantri Modi Rojgar Mela का शुभारंभ होते ही जिन सभी मुलाज़िमों को भर्ती पत्र देंगे । उनको भारत देश गवर्नमेंट के 38 मंत्रालयों एवं विभागों में अलग-अलग नियोजित कर दिया जायेगा । नियोजित किए गए लोगों को Group A, Group B (राजपत्रित) Group B (अराजपत्रित) एवं Group C में भर्ती कर दी जाएगी  । इस योजना के तहत नीचे लिखे स्थानों पर भर्ती कर दी जाएगी  । जैसे-

  • Central Armed Force Personnel (केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक)
  • Sub Inspector (उप निरीक्षक)
  • Constable (कॉन्स्टेबल)
  • LDC (एलडीसी)
  • Steno (स्टेनो)
  • PA (पीए)
  • Income Tax Inspector (आयकर निरीक्षक)
  • MTS (एमटीएस) इत्यादि

जिसके सिवाय स्टाफ चयन आयोग (SSC) जुड़ी मंत्रालय यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) एवं रेलवे नियुक्ति बोर्ड द्वारा  भर्तियां कर दी जाएगी  । डेढ़ वर्ष में समस्त गवर्नमेंट विभागों एवं मंत्रालयों में मिशन मोड में 10 लाख नियुक्ति करने का आदेश दे दिया गया है । जो युवाओं में नवीन उम्मीद एवं विश्वास पैदा करेगा । युवाओं को रोजगार के प्रसंग पर जानकारियां एवं लोगों के उद्धार एवं भविष्य को सुनिश्चित देने के लिए पीएम के माध्यम से  निरंतर प्रतिबद्ध को पूर्ण करने की दिशा में Rozgar Mela एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा ।

पीएम रोजगार मेला Vacancy Details

विभाग वार रिक्ति सूची ए ग्रेड – जी बी ग्रेड – जी बी ग्रेड – एनजी सी ग्रेड – एनजी कुल रिक्तियां Official Portal
कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग 3 पद 5 पद 3 पद 2 पद 13 पद https://www.dare.nic.in/
कृषि और किसान कल्याण विभाग 230 पद 191 पद 217 पद 1572 पद 2210 पद https://agricoop.nic.in/en
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय 130 पद 57 पद 57 पद 1598 पद 1842 पद https://dahd.nic.in/
परमाणु ऊर्जा विभाग 900 पद 130 पद 1642 पद 6788 पद 9460 पद https://dae.gov.in/
आयुष मंत्रालय 34 पद 31 पद 39 पद 14 पद 118 पद https://www.ayush.gov.in/
जैव प्रौद्योगिकी विभाग 47 पद 2 पद 5 पद 33 पद 83 पद https://dbtindia.gov.in/
कैबिनेट सचिवालय भारत सरकार 11 पद 4 पद 23 पद 24 पद 54 पद https://cabsec.gov.in/
रसायन और पेट्रो-रसायन विभाग 24 पद एन.ए. 19 पद 29 पद 72 पद https://chemicals.nic.in/
नागरिक उड्डयन मंत्रालय 204 पद 104 पद 227 पद 382 पद 917 पद https://www.civilaviation.gov.in/
कोयला मंत्रालय 19 पद 30 पद 22 पद 99 पद 170 पद https://coal.nic.in/
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय 377 पद 333 पद 663 पद 1202 पद 2585 पद https://commerce.gov.in/
उपभोक्ता मामलों 38 पद 56 पद 76 पद 371 पद 541 पद https://consumeraffairs.nic.in/
निगमित मामलों 217 पद 86 पद 294 पद 623 पद 1220 पद https://www.mca.gov.in/
संस्कृति 212 पद 10 पद 631 पद 2935 पद 3788 पद https://www.indiaculture.nic.in/
रक्षा (नागरिक) 4029 पद 7659 पद 39366 पद 213652 पद 264706 पद https://www.mod.gov.in/
पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास 12 पद 18 पद 42 पद 38 पद 110 पद https://mdoner.gov.in/
पेयजल और स्वच्छता 12 पद 63 पद 12 पद 12 पद 49 पद https://mdoner.gov.in/
विकलांग व्यक्तियों का सशक्तिकरण 22 पद 1 पद 28 पद 11 पद 62 पद https://disabilityaffairs.gov.in/content/
पृथ्वी विज्ञान 416 पद 695 पद 384 पद 1548 पद 3043 पद https://www.moes.gov.in/
आर्थिक मामले 89 पद 38 पद 17 पद 162 पद 306 पद https://dea.gov.in/
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन 212 पद 164 पद 562 पद 1364 पद 2302 पद https://parivesh.nic.in/
व्यय 109 पद 102 पद 98 पद 155 पद 464 पद https://doe.gov.in/
उर्वरक एन.ए. 9 पद 20 पद 31 पद 60 पद https://www.fert.nic.in/home-page
वित्तीय सेवाएं 64 पद 44 पद 101 पद 130 पद 339 पद https://financialservices.gov.in/
खाद्य और सार्वजनिक वितरण 18 पद 1 पद 164 पद 222 पद 405 पद https://consumeraffairs.nic.in/
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग 7 पद 19 पद 8 पद 19 पद 53 पद https://www.mofpi.gov.in/
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण 197 पद 54 पद 86 पद 1432 पद 1769 पद https://www.mohfw.gov.in/
स्वास्थ्य अनुसंधान 2 पद 3 पद 9 पद 3 पद 17 पद https://dhr.gov.in/
भारी उद्योग 16 पद 19 पद 14 पद 47 पद 96 पद https://heavyindustries.gov.in/
उच्च शिक्षा 51 पद 7 पद 91 पद 164 पद 313 पद https://www.education.gov.in/en/whos-who
गृह मंत्रालय 3855 पद 1318 पद 17864 पद 120499 पद 143536 पद https://www.mha.gov.in/
भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा 950 पद 2455 पद 824 पद 21705 पद 25934 पद https://cag.gov.in/en
उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देना 103 पद 98 पद 156 पद 105 पद 462 पद https://dpiit.gov.in/
सूचना और प्रसारण 140 पद 150 पद 273 पद 1478 पद 2041 पद https://www.mib.gov.in/
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी 563 पद 112 पद 97 पद 796 पद 1568 पद https://www.meity.gov.in/
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन 2 पद 5 पद 5 पद 2 पद 14 पद https://dipam.gov.in/
श्रम और रोजगार 370 पद 123 पद 43 पद 1872 पद 2408 पद https://labour.gov.in/
भूमि संसाधन 15 पद 6 पद 23 पद 13 पद 57 पद https://dolr.gov.in/
कानून और न्याय 166 पद 144 पद 169 पद 458 पद 937 पद https://lawmin.gov.in/
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम 12 पद 15 पद 7 पद 37 पद 71 पद http://msme.gov.in/
खानों 1556 पद 652 पद 1873 पद 2982 पद 7063 पद https://www.mines.gov.in/
अल्पसंख्यक मामले 27 पद 32 पद 30 पद 32 पद 121 पद http://www.minorityaffairs.gov.in/
नई और नवीकरणीय ऊर्जा 37 पद 25 पद 5 पद 25 पद 92 पद https://mnre.gov.in/
पंचायती राज 3 पद 18 पद 8 पद 27 पद 56 पद https://www.panchayat.gov.in/
संसदीय कार्य 2 पद 12 पद 10 पद 5 पद 29 पद https://mpa.gov.in/
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन 340 पद 329 पद 849 पद 1017 पद 2535 पद http://persmin.gov.in/
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस 16 पद 15 पद 21 पद 70 पद 122 पद https://mopng.gov.in/en
दवाइयों 6 पद 13 पद 12 पद 5 पद 36 पद https://pharmaceuticals.gov.in/
योजना (नीति आयोग) 58 पद 158 पद 17 पद ना 233 पद https://www.niti.gov.in/
पदों 338 पद 1580 पद 225 पद 87907 पद 90050 पद https://www.indiapost.gov.in/
शक्ति 207 पद 119 पद 193 पद 271 पद 790 पद https://powermin.gov.in/
राष्ट्रपति सचिवालय 9 पद 5 पद 16 पद 61 पद 91 पद https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/
प्रधानमंत्री कार्यालय 25 पद 13 पद 18 पद 123 पद 129 पद https://www.pmindia.gov.in/en/
सार्वजनिक उद्यम 6 पद 3 पद 12 पद 20 पद 41 पद https://dpe.gov.in/
रेलवे 1420 पद 904 पद 117 पद 291502 पद 293943 पद https://indianrailways.gov.in/
आय 4003 पद 5309 पद 18283 पद 52648 पद 80243 पद https://dor.gov.in/
सड़क परिवहन और राजमार्ग 62 पद 47 पद 82 पद 96 पद 287 पद https://morth.nic.in/
ग्रामीण विकास 15 पद 54 पद 31 पद 57 पद 157 पद https://rural.nic.in/en
स्कूली शिक्षा और साक्षरता 33 पद 13 पद 48 पद 69 पद 163 पद https://www.education.gov.in/en/school-education
विज्ञान प्रौद्योगिकी 324 पद 239 पद 1586 पद 6394 पद 8543 पद https://dst.gov.in/
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान 11 पद 6 पद 16 पद 13 पद 46 पद http://csir.res.in/
बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग 90 पद 68 पद 214 पद 671 पद 1043 पद https://shipmin.gov.in/
कौशल विकास और उद्यमिता 95 पद 55 पद 304 पद 244 पद 698 पद https://www.msde.gov.in/
सामाजिक न्याय और अधिकारिता 40 पद 53 पद 71 पद 105 पद 269 पद https://socialjustice.gov.in/
अंतरिक्ष 262 पद 78 पद 324 पद 1442 पद 2106 पद https://www.isro.gov.in/
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन 131 पद 174 पद 1400 पद 451 पद 2156 पद https://www.mospi.gov.in/
इस्पात 15 पद 13 पद 7 पद 22 पद 57 पद https://steel.gov.in/
दूरसंचार 135 पद 46 पद 264 पद 9 पद 167 पद https://igod.gov.in/
कपड़ा 57 पद 26 पद 60 पद 358 पद 501 पद http://texmin.nic.in/
पर्यटन 12 पद 11 पद 25 पद 96 पद 144 पद https://tourism.gov.in/
जनजातीय मामले 24 पद 22 पद 39 पद 62 पद 147 पद https://tribal.nic.in/
संघ लोक सेवा आयोग 36 पद 100 पद 144 पद 377 पद 657 पद https://www.upsc.gov.in/
आवास और शहरी मामले 203 पद 245 पद 154 पद 2149 पद 2751 पद https://mohua.gov.in/
उपराष्ट्रपति सचिवालय ना ना 2 पद 6 पद 8 पद https://vicepresidentofindia.nic.in/
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण 193 पद 743 पद 974 पद 4956 पद 6860 पद http://jalshakti-dowr.gov.in/
महिला एवं बाल विकास 26 पद 73 पद 62 पद 192 पद 353 पद https://wcd.nic.in/
युवा मामले और खेल 8 पद 20 पद 30 पद 57 पद 115 पद https://yas.nic.in/
पूर्ण रिक्ति संख्या 23584 पद 26282 पद 92525 पद 836936 पद 979327 पद Complete List

पीएम रोजगार मेला 2022 का मकसद

पीएम के माध्यम से  आरंभ किए जा रहे रोजगार मेले का प्रमुख मकसद भारत के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है और खाली पड़े रिक्त स्थानों को भरना है । रोजगार मेले के अंतर्गत भारत भर से चयन कृत युवाओं को भारत देश गवर्नमेंट के 38 मंत्रालयों व विभागों में अलग-अलग नियोजित कर दिया जायेगा । जो नवनियुक्त स्टाफ केंद्र गवर्नमेंट में अनेक स्तरों पर सम्मिलित होंगे । 10 लाख स्थानों पर भर्तियां कर दी जाएगी  । जिसमें भारत में रोजगार बढ़ेगा एवं बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी । युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा और आत्मनिर्भर होकर राष्ट्र की सेवा कर पाएंगे ।

एजेंसियों के द्वारा की जा रही है भर्तियां

PM Modi Rojgar Mela के तहत मंत्रालय एवं महकमा के माध्यम से  यह भर्तियां कर दी जाएगी  या फिर तत्पश्चात इस योजना के अंतर्गत स्वयं या फिर उत्तर प्रदेशएससी, एसएससी एवं रेलवे नियुक्ति बोर्ड जैसी एजेंसी के माध्यम से  युवाओं की भर्तियां कर दी जाएगी  । पीएम ने बोला है कि चयन प्रोसेस को तेजी से नियुक्ति देने के लिए आसान बनाया गया है । एवं इसके साथ ही तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है । केंद्र के मंत्रालयों विभागों की रिक्तियों को उत्तर प्रदेशएससी (UPSC), एसएससी (SSC) में रेलवे नियुक्ति बोर्ड के द्वारा पूर्ण करा जा रहा है । अफसरों के साप्ताहिक अवकाश निरस्त के द्वारा भर्तियां कर दी जाएगी  । इस मिशन को पूर्ण देने के लिए गवर्नमेंट विभागों में भी कार्य चल रहा है । इसके लिए अनेक विभागों में अफसरों के साप्ताहिक अवकाश को भी रद्द कर दिया  गया है ।

PM Modi Rojgar Mela 2022 के फायदा और खूबियाँ

  • रोजगार मुहैया कराने के लिए 22 October 2022 को पीएम के माध्यम से Rozgar Mela (पीएम रोजगार मेला) आरंभ कर दिया जायेगा ।
  • पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे ।
  • 10 लाख नागरिकों को Rozgar Mela द्वारा गवर्नमेंट नौकरी देने की योजना निर्मित कर दी गई है ।
  • इस अभियान के पहले स्टेज में 75,000 युवाओं को भर्ती पत्र सौंपा जाएगा ।
  • नियुक्तियां अलग-अलग गवर्नमेंट मंत्रालयों एवं विभागों में कर दी जाएगी ।
  • गवर्नमेंट के माध्यम से 18 महीने में इस अभियान द्वारा  समस्त खाली स्थानों को भरा जाएगा ।
  • भारत देश से चयन कृत युवाओं को रोजगार मेले के अंतर्गत भारत देश गवर्नमेंट के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियोजित कर दिया जायेगा ।
  • भारत में रोजगार बढ़ेगा एवं बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी ।
  • युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा और आत्मनिर्भर होकर राष्ट्र की सेवा कर पाएंगे ।

पीएम रोजगार मेला जरूरी कागज़ात

निवेदन देने के लिए लाभार्थी के आसपास यह समस्त कागज़ात होना अनिवार्य है

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवास प्रमाण पत्र
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट

पीएम रोजगार मेला 2022 के अंतर्गत निवेदन प्रोसेस किस प्रकार करें?

जैसा कि हमने आप सभी को पहले ही बताया है कि हमारे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के माध्यम से  भारत के बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराने और खाली स्थानों पर भर्ती देने के लिए Rozgar Mela 2022 का शुभारंभ करा जा रहा है । जिसके द्वारा  10 लाख नागरिकों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा । Pradhanmantri Modi Rojgar Mela के तहत निवेदन देने के लिए निवेदक को अभी थोड़ा प्रतीक्षा करना होगा । क्योंकि गवर्नमेंट के माध्यम से  रोजगार मेले का फायदा लेने के लिए अधिकृत वेबपेज़ लॉन्च नहीं कर दी गई है । जैसे ही गवर्नमेंट के माध्यम से  अधिकृत वेबपेज़ लॉन्च कर दी जाएगी  । तो हम आप सभी को इस लेख द्वारा  अवगत करवा देंगे । जिससे आप इस योजना के अंतर्गत निवेदन कर फायदा हासिल कर पाएं ।

Leave a Comment