Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana एप्लीकेशन फॉर्म एवं Nishulk Dava Yojana ऑनलाइन पंजीकरण करिए और कार्यान्वित प्रोसेस व गाइडलाइन देखे
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं हमारे भारत में अनेक लोग ऐसे हैं जो वित्तीय हालात कमजोर होने की वजह से दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं है । ऐसे समस्त लोगों के लिए केंद्र और प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से अनेक तरह की परियोजनाओं का परिचालन होता है । इन परियोजनाओं द्वारा निशुल्क दवाइयां मुहैया करवाई जाती है । राजस्थान गवर्नमेंट भी ऐसी ही एक योजना का परिचालन करती है । जिसका नाम Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana है ।
इस योजना द्वारा प्रदेश के लोगों को निशुल्क दवाएं मुहैया करवाई जाती है । इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना से जुड़ी पूर्ण ब्यौरा प्रदान कर दिया जायेगा । आप इस आर्टिकल को पढ़कर निशुल्क दवा स्कीम के तहत निवेदन करने से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे । जिसके सिवाय आप सभी को Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana 2022 का मकसद, खूबियाँ, फायदा, योग्यता और महत्त्वपूर्ण कागज़ात से सम्बंधित सूचना भी प्रदान कर दी जाएगी ।
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana
राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार उद्धार महकमा के माध्यम से Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana का शुभारंभ कर दिया गया है । इस योजना द्वारा राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले समस्त अंतरंग और बहिरंग रोगियों को जरुरी दवा लिस्ट में एकत्रित दवाइयां निशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी । इस योजना को गवर्नमेंट के माध्यम से 2 October 2011 को शुरू कर दिया गया था । इस योजना के तहत समस्त चिकित्सा प्रतिष्ठानों में दवा आबंटन देने के लिए जनपद मुख्यालय पर 40 जनपद औषधि भंडार ग्रह प्रस्थापित किये गए है। दवा लिस्ट में 713 तरह की दवाइयां, 181 सर्जिकल और 77 सूचर्स को एकत्रित कर दिया गया है । तकरीबन 971 औषधियां निशुल्क इस योजना द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी ।
केंद्रीय एजेंसी के रूप में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का निर्माण चिकित्सा महकमा और चिकित्सा शिक्षा महकमा के लिए औषधि, सर्जिकल और सूचर्स के क्रय हेतु कर दिया गया है । जिसके सिवाय आउटडोर रोगियों के लिए दवा आबंटन केंद्र ओपीडी के समयानुसार सुनिश्चित कर दिया जायेगा । इंडोर और आपातकालीन मरीजों के लिए दवा की मुहैयाता 24 घंटे सुनिश्चित करवाई जाएगी । अगर किसी कारणवश दवाइयों की अनुपलब्धता होती है तो इस हालात में प्रदेश चिकित्सालयों की मांग मुताबिक स्थानीय क्राय कर दवाइयां मुहैया करवाई जाएंगी ।
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana का मकसद
इस योजना का प्रमुख मकसद राजकीय चिकित्सालय में आने वाले समस्त अंतरंग और बहिरंग रोगियों को जरुरी दवा लिस्ट में एकत्रित दवाई निशुल्क मुहैया करवाना है । उसके पश्चात वह समस्त लोग जो वित्तीय हालात कमजोर होने की वजह से दवाई नहीं खरीद सकते थे उन्हें दवाई प्रदान कर दी जाएगी । जिसमें कि उन सभी के स्वास्थ्य में संशोधन आएगा । यह मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना प्रदेश के लोगों के जीवन लेवल में भी संशोधन लाएगी । जिसके सिवाय इस योजना के परिचालन से भारत के लोग सशक्त और स्वयंनिर्भर भी बनेंगे । इस योजना द्वारा 24 घंटे दवाओं की मुहैयाता सुनिश्चित कर दी जाएगी । जिसमें कि किसी भी जरूरतमंद लोगों दवाओं से वंचित नहीं रहेगा ।
Key Highlights Of मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2022
परियोजना का नाम | Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana |
किसने शुरू की | राजस्थान गवर्नमेंट |
लाभार्थी | राजस्थान के लोग |
मकसद | निशुल्क दवा मुहैया करवाना |
ऑफिसियल वेबपेज़ | यहां क्लिक करिए |
वर्ष | 2022 |
निवेदन का तरह | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
प्रदेश | राजस्थान |
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के फायदा और खूबियाँ
- राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार उद्धार महकमा के माध्यम से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा का शुभारंभ कर दिया गया है ।
- इस योजना द्वारा राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले समस्त अंतरंग और बहिरंग रोगियों को जरुरी दवा लिस्ट में एकत्रित दवाइयां निशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी ।
- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा को गवर्नमेंट के माध्यम से 2 October 2011 को शुरू कर दिया गया था ।
- इस योजना के तहत समस्त चिकित्सा प्रतिष्ठानों में दवा आबंटन देने के लिए जनपद मुख्यालय पर 40 जनपद औषधि भंडार ग्रह प्रस्थापित किये गए है।
- दवा लिस्ट में 713 तरह की दवाइयां, 181 सर्जिकल और 77 सूचर्स को एकत्रित कर दिया गया है ।
- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना द्वारा तकरीबन 971 औषधियां निशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी ।
- केंद्रीय एजेंसी के रूप में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का निर्माण चिकित्सा महकमा और चिकित्सा शिक्षा महकमा के लिए औषधि, सर्जिकल और सूचर्स के क्रय हेतु कर दिया गया है ।
- आउटडोर रोगियों के लिए दवा आबंटन केंद्र ओपीडी के समयानुसार सुनिश्चित कर दिया जायेगा ।
- जिसके सिवाय इंडोर और आपातकालीन मरीजों के लिए दवा की मुहैयाता 24 घंटे सुनिश्चित करवाई जाएगी ।
- अगर किसी कारणवश दवाइयों की अनुपलब्धता होती है तो इस हालात में प्रदेश चिकित्सालयों की मांग मुताबिक स्थानीय क्राय कर दवाइयां मुहैया करवाई जाएंगी ।
Nishulk Dava Yojana की वित्तीय प्रगति
वित्तीय साल | 2021-22 |
प्रदेश निधि (प्रावधान) | 790 करोड |
केंद्रीय मदद (प्रावधान) | 360 करोड़ |
योग (प्रावधान) | 1150 करोड़ |
प्रदेश निधि (लागत) | 377.49 करोड़ |
केंद्रीय मदद (लागत) | 116.17 करोड़ |
योग (लागत) | 493.66 करोड़ |
नोट: इस योजना के तहत 2021-22 में 600 करोड़ रुपए का प्रावधान है जिससे प्रदेश का 40 प्रतिशत और केंद्र का 60 प्रतिशत हिस्सा है ।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना योग्यता और कागजात
- निवेदक राजस्थान का नियमित रहवासी होना चाहिए ।
- निवेदक अंतरंग और बहिरंग रोगियों में सम्मिलित होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- इनकम प्रमाण पत्र
- उम्र का प्रमाण
- पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- मूल्य की रसीद
- ईमेल आईडी इत्यादि
Nishulk Dava Yojana के तहत निवेदन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार उद्धार कार्यालय में जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को वहां से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा निवेदन पत्र हासिल करना ।
- जिसके बाद आप सभी को निवेदन पत्र में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को निवेदन पत्र के साथ-साथ अटैच करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को यह निवेदन पत्र कार्यालय में सबमिट करना होगा ।
- इस तरह आपMukhyamantri Nishulk Dava Yojana के तहत निवेदन कर पाएंगे ।
कांटेक्ट विवरण
- महकमा – चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमा
- फोन नंबर – 9887027251
1 thought on “Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana : आवेदन फॉर्म, योग्यता व प्रक्रिया”