Mukhyamantri Laghu Udyog Protsahan Yojana in Hindi 2022-23

Mukhyamantri Laghu Udyog Protsahan Yojana राजस्थान गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदेश के पिछड़े वर्ग के जरूरतमंद पढ़े लिखे युवाओं को स्वरोजगार आरंभ देने के लिए वित्तीय मदद देने के लिए चलाई जा रही है । ऐसे युवा जो अपना खुद का व्यापार आरंभ करना चाहते है लेकिन उन सभी के पास पैसों की कमी है, तो वो इस योजना का फायदा ले सकते है। इस योजना का फायदा किस प्रकार ले सकते है? एवं इसकी योग्यता क्या है? इन सब की सूचना के लिए इस लेख को पढ़ते रहिये

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

राजस्थान प्रदेश के युवा जो अपना खुद का व्यापार आरंभ करना चाहते है वो इस योजना का फायदा ले सकेगा । इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को इस योजना का फायदा देंगे । इस योजना के अंतर्गत युवाओं को ऋण के अंतर्गत 50 हजार की मदद पैसे दी जाती है ।

परियोजना का नाम Mukhyamantri Laghu Udyog Protsahan Yojana
योजना का परिचालन राजस्थान गवर्नमेंट
योजना का फायदा युवाओं को उद्योग हेतु 60,0000 तक का ऋण देना
योजना के लाभार्थी राजस्थान के लोग
योजना की वेबपेज़ industries.rajasthan.gov.in

Ambedkar DBT Voucher Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की योग्यता –

  • निवेदन करने वाला निवेदक राजस्थान का मूल रहवासी होना चाहिए ।
  • निवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए ।
  • जिसके सिवाय इस केटेगरी में आने वाले विकलांग भी इस योजना में निवेदन सकेंगे ।
  • यदि कोई लाभार्थी किसी एरिया में कार्य करता है तो वो इस योजना में निवेदन नही कर सकेगा ।
  • बीपीएल केटेगरी में आने वाले निवेदक इस योजना का फायदा ले सकते है ।
  • निवेदन करने वाले लाभार्थी की सालाना उम्र 2,50,000 रूपये होना चाहिए ।

Anuja Nigam Loan Yojana में निवेदन किस प्रकार करें?

इस योजना में निवेदन करने की ऑनलाइन प्रोसेस इस तरह है –

  1. जिसके लिए प्रथमSSO पर आना किया जाता है ।
  2. इस पोर्टल पर आने के पश्चात इसमें लॉगिन करना किया जाता है । यदि आपका पहले से खाते नही है तो इस पर पहले खाते बनाना किया जाता है ।
  3. इस पर लॉगिन करने के पश्चात इसमें डैशबोर्ड पर अनेक प्रकार की एप्लीकेशन खुल जाती है ।
  4. इन समस्त एप्लीकेशन की लिस्ट‌ में Loan Forms for OBC and EBC का आप्शन मिलता है, इस आप्शन पर आना किया जाता है ।
  5. इस पेज पर आने के पश्चात इसमें अनेक सारे ऋण के आप्शन मिल जाते है जैसे SC/ST Loan, OBC Loan, Handicapped Loan आदि । इनमें से आप सभी को जिस आप्शन का चुनाव करना किया जाता है उस ऋण के लिए आप निवेदन करना चाहते है ।
  6. इसमें ऋण आप्शन का चुनाव करने के पश्चात इस फॉर्म को भरना किया जाता है एवं उसमे ऋण के साथ-साथ कुछ आवश्यक कागज़ात भी साथ-साथ में अपलोड करने होते है ।

जिसके पश्चात ऋण के लिए निवेदन दर्ज करना किया जाता है । ऑनलाइन निवेदन दर्ज करने के पश्चात फॉर्म को जुड़ी अधिकारीयों के माध्यम से जांचा जाता है । फॉर्म की पड़ताल के पश्चात यदि निवेदक का फॉर्म सही पाई जाती है तो उसके पश्चात निवेदक को ऋण की पैसे दे दी जाती है ।

Anuja Nigam Loan Yojana के लिए आवश्यक कागज़ात –

अनुजा निगम लोन योजना का फायदा लेने हेतु इन समस्त दस्तावेजों की जरूरत होती है ।

  • निवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परियोजना लागत का कोटेशन
  • जमानत की पैसे का स्टाम्प 100 रूपये तक ( योजना के नियमानानुसार )
  • शपथ पत्र 50 रूपये के स्टाम्प पर ( योजना के नियमानुसार )

Anuja Nigam Loan Yojana के फायदा –

अनुजा निगम लोन योजना के फायदा एवं इस योजना की यह कुछ खूबियाँ है-

  • इस योजना के अंतर्गत नये बिज़नस एवं उद्योग आरंभ देने के लिए ऋण के तौर पर 60 हजार रुपयों की मदद पैसे दी जायेगी ।
  • इस योजना की पूर्ण प्रोसेस ऑनलाइन रहेगी ।
  • ऋण का फॉर्म आसपास होने के पश्चात ऋण की पैसे सीधे-सीधे निवेदक के अकाउंट में भेजी जायेगी ।
  • इस योजना का फायदा प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दे दिया जायेगा ।

Anuja Nigam Loan Yojana की कुछ खूबियाँ –

इस योजना की यह कुछ निम्न खूबियाँ है

  • इस योजना का फायदा सिर्फ उनको ही दिया जाता है जो अपना खुद का न्यू उद्योग आरंभ करना चाहते है ।
  • इस ऋण पर लगने वाली ब्याज दर बहुत कम है ।
  • इस ऋण को चुकाने में कितना वक्त लगेगा, यह जिस पर निर्भर करता है की तुमने कितना ऋण दिया है ।
  • छोटे लेवल पर उद्योग आरंभ करने वाले निवेदक ही इस योजना में निवेदन सकेंगे ।

Anuja Nigam Loan Rajasthan हेतु फॉर्म एवं दस्तावेजों की सूचना –

लोन योजना से जुड़े फॉर्म एवं अन्य फॉर्म एवं अन्य फॉर्मेट भी आप आराम से डाउनलोड सकेंगे । जिसके लिए आप सभी को इस प्रक्रिया को Follow करना किया जाता है । यह है वो सरल प्रोसेस ।

  1. जिसके लिए प्रथम इस योजना कीवेबपेज़ पर आना किया जाता है ।
  2. इस वेबपेज़ पर इसमें Scheme wise details का आप्शन मिल जाता है । जिस पर आते ही इसमें आप सभी को योजना से जुड़े फॉर्म एवं समस्त कागज़ात मिल जाते है ।

इस पेज पर आते ही यहाँ पर इस योजना से जुड़े कागज़ात एवं फॉर्म मिल जाते है । इस योजना से संबंधित पूर्ण सूचना यहाँ से ले पाएंगे ।

सवाल-जवाब (FAQ)

अनुजा निगम लोन योजना में कितना ऋण मिलता है?

योजना में 60 हजार तक लोन दिया जाता है ।

अनुजा निगम लोन योजना में निवेदन कब तक सकेंगे?

इस योजना में निवेदन हेतु प्रोसेस 1 सितम्बर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक चालु है ।

1 thought on “Mukhyamantri Laghu Udyog Protsahan Yojana in Hindi 2022-23”

Leave a Comment