Mahtari Dular Yojana Chhattisgarh | महतारी दुलार योजना छत्तीसगढ़

Mahtari Dular Yojana

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का आरंभ किया है। इस परियोजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने उन सारे बच्चों हेतु शिक्षा का भुगतान करने का निर्णय किया है जिन्होंने Covid 19 संक्रमण के वजह से अपने माँ पिता को खो दिए थे । छत्तीसगढ़ सरकार का अदालत के खिलाफ लड़ाई के दौरान लिया गया यह फैला Covid 19 संक्रमण के चलते प्रभावित नागरिकों के कुछ दुःख कम करने में निश्चित रूप से सहभागी होगा।

इस परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार उन सारे बच्चों के साथ खड़ी हो गई है जिन्होंने Covid 19 की वजह से अपना सब कुछ खो दिया था । आज हम अपने इस लेख में में छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से आरंभ की गई छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के बारे में विस्तार में सुचना देंगे जैसे कि Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana 2021 क्या है? इसके फायेदे योग्यता और आवेदन तरीका इत्यादि अगर आप भी छत्तीसगढ़ सरकार की इस परियोजना के बारे में सभी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस उल्लेख को आखिरी अच्छे से पढ़ें।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना द्वारा ना केवल कोरोना संक्रमण के वजह असहाय हुए बच्चों की पढाई की दायित्व वाहन करेगी बल्कि उनके भविष्यकाल को अच्छा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश भी सरकार के माध्यम से की जा रही है । प्रदेश सरकार ने ये भी बोला की इस वित्तीय साल से Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana को चालु की जा चुकी है ।

इसलिए अब Covid 19 महामारी के वजह से अपने माँ -पिता को खोने वाले सारे बच्चों की पढाई का सारा जिम्मा इस वित्तीय साल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से ही वाहन होगा। इसी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत क्लास पहली से लेकर आठवीं तक शिक्षा लेने वाले बच्चों को Rs. 500 हर महीने और क्लास 9वी से लेकर 12वी तक के सभी बच्चों को Rs1000 हर महीने की छात्र वृत्ति सरकार देगी । सारे छात्र किसी भी सरकारी या प्राइवेट विद्यालय में पढ़ते वक्त इस छात्रवृत्ति का फायदा ले पाएंगे ।

 

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना  Highlights

  • नाम
  • Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana
  • शुरू की गई
  • छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से
  • साल
  • 2021
  • लाभार्थी
  • Covid-19 के वजह से  माँ -पिता को खो देने वाले बच्चे
  • आवेदन का तरीका
  • ऑनलाइन
  • लक्ष्य
  • Covid-19 के वजह से  बेसहारा हुए बच्चों की मदद
  • फायदा
  • Covid-19 के वजह से  माँ-पिता खोने के कारण बेसहारा हुवे बच्चों का खर्चा
  • स्तर
  • छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
  • ऑफिसियल  वेबसाइट

प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों को भी Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का दिया जाएगा फायदा

जैसा की हम सभी मालूम है प्रदेश सरकार द्वारा Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana को शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार के माध्यम से इस परियोजना द्वारा उन बच्चों को मदद व पढाई का फायदा दिया जाएगा, जो इस Covid 19 संक्रमण की कारण से अपने माँ -पिता को खो दिया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने अदालत के खिलाफ यह फैसला कोरोना संक्रम के वजह से  प्रदेश के उन नागरिकों  के कुछ गम को कम करने के लिए लिया है, और इसके सिवा भी प्रदेश सरकार ने इस Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana के अंतर्गत यह भी बोला की अब इस परियोजना के माध्यम से प्रदेश के उन सारे बच्चो के साथ ही साथ अब प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का मिलेगा फायदा जिसके वजह से  उन सारे बच्चो को मदद मिल जाएगी और वह अपने सपनों को पूर्ण कर के भविष्यकाल में कामयाब हो सकेंगे , परन्तु यह फायदा प्रदेश उन सारे बच्चो को मिलेगा जो इस Covid 19 वायरस के कारण अपने माँ -पिता को खो दिया है ।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के लाभ

  • लाभार्थी विद्यार्थी को पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक Rs 500 हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • लाभार्थी विद्यार्थी 9वी कक्षा से 12वी कक्षा तक Rs 1000 हर महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • अगर छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के योग्य लाभार्थी बच्चे प्रदेश में आरंभ  किए गए स्वामी आत्मा नंद इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में दाखिले करने हेतु निवेदन करेंगे तो ऐसे में उन्हें दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana के अंतर्गत जिन बच्चों के परिवार के प्रमुख कमाने वाले सदस्य की मौत कोविड-19 संक्रमण वजह से  हुई है ऐसे में प्रदेश सरकार उन बच्चों की पढाई की इंतजाम करेगी। प्रदेश सरकार इन सारे बच्चों को फ्री पढाई देने के लिए काम करेगी।
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने Covid 19 के वजह से बेसहारा हुए बच्चों के अच्छे भविष्यकाल के संरचना में सहायता करने हेतु छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना  नामक यह कोशिश की है।
  • Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का प्रारंभ इस वित्तीय साल मी किया गया है ।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना  योग्यता मापदंड

सिर्फ छत्तीसगढ़ प्रदेश का स्थाई वासी ही Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का फायदा ले सकता है। Covid 19 संक्रमण के वजह से  इस वित्तीय साल के अंतर्गत अपने माँ पिता को खोने वाले बच्चे इस परियोजना का फायदा मिलेगा अपनी पढाई का सारा खर्च प्रदेश सरकार के माध्यम से वहन करेगी । इस परियोजना का फायदा प्राप्त करने हेतु योग्य लाभार्थी बच्चे किसी भी प्राइवेट या सरकारी विद्यालय में शिक्षा के समय छात्रवृत्ति ले सकेंगे ।

Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana आवेदन का तरीका

अगर आप भी छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से आरंभ  की गई इस Mahtari Dular Yojana का फायदा लेने हेतु निवेदन करने के इच्छुक है तो इसके लिए आपको कुछ वक्त इन्तेजार करना होगा । प्रदेश सरकार ने अभी इस परियोजना के निवेदन के लिए कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं तैयार की  है। उम्मीद है की जल्दी जी प्रदेश सरकार के माध्यम से इस परियोजना के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन के तरीका शुरू हो जायेंगे । जब भी सरकार परियोजना के निवेदन से जुडी कोई सुचना देगी तो हम योजना से जुडी सभी जानकारी आपके लिए अपनी वेबसाइट www.yojanasamachar.com पे upload कर देंगे ।

1 thought on “Mahtari Dular Yojana Chhattisgarh | महतारी दुलार योजना छत्तीसगढ़”

Leave a Comment