कैसे आप LPG Vitarak Chayan Yojana की ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठाकर किसी भी Indane Gas, HP Gas, Bharat Gas की Dealership या Agency ले सकते है।
LPG VITARAK CHAYAN YOJANA
आज हम आपको भारत सरकार के माध्यम से आरंभ की गयी LPG Vitarak Chayan Yojana के बारे प्रसार में बताएंगे। कैसे आप ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठाकर LPG Gas Dealership/Agency ले सकते हो। यदि आप LPG Gas Dealership/Agency लेने के लिए ऑनलाइन निवेदन करना चाहते हो ,तो कृपापूर्वक हमारे उल्लेख को आखिरी तक पड़े | LPG Vitarak Chayan Yojana Indane, HP,Bharat Gas Dealership/Agency ऑनलाइन निवेदन फॉर्म |
इस उल्लेख द्वारा हम आपको LPG वितरण चुनाव (Indane, HP,Bharat Gas ) के लिए ऑनलाइन निवेदन करने की प्रक्रिया के बारे पूर्ण सुचना देंगे एवं इसके साथ ही Ujjwala Yojana Gas Connection के बारे जानकारी देंगे । LPG Vitarak Chayan Yojana चयन के अंतर्गत देश के सारे प्रदेश इसमें सम्मिलित है। जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार , उत्तर प्रदेश इत्यादि प्रमुख है। पूर्ण तालिका आप ऑनलाइन ऑफिसियल www.lpgvitarakchayan.in सूचि में देख पाएंगे ।
एलपीजी वितरक चयन – इंडियन, एच पी एवं भारत गैस डीलरशिप
जैसे की हम सभी को मालूम है एंड हमने ऊपर भी जानकारी अपने लेख द्वारा दी है की आप LPG Vitarak Chayan- Indane, HP,Bharat Gas इत्यादि के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस उल्लेख में हम आपको lpgvitarakchayan.in पूर्ण तरीके के बारे में आपको सुचना दे रहे है । जिससे आप भविष्य में कभी भी आराम से LPG Gas Vitran के लिए ऑनलाइन निवेदन कर पाएंगे । इसके लिए हमारे उल्लेख को अच्छे से पढिये ।
ये भी पढ़े !
LPG Gas Vitran चुनाव प्रकार निचे दिया है :
- Urban Distributor –इसके अंतर्गत सिर्फ LPG Gas की Delivery शहरी इलाको में की जाती झी ।
- Reversal Distributor –इसके तहत Gas Dealership शहरी और ग्रामीण इलाको में वितरण करने हेतु सम्मिलित होंगे। इसके तहत सिर्फ उन नागरिको को Gas Delivery कराई जाएगी जिनका आवास सिटी से 16 किलोमीटर दूर होगा ।
- Rural Distributor –इसके तहत सिर्फ गैस की डिलीवरी ग्रामीण छेत्रों में की जाएगी ।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (नई तालिका में अपना नाम खोजे)
- Eligibility Criteria
- आवेदक भारत देश का वासी होना जरूरी है ।
- निवेदक को कमसे कम 10वी क्लास पास उत्तीर्ण हो ।
- यदि आप योजना के तहत व्यवसाय खोलना चाहते हो ,तो आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष हो ।
भूमि एवं गोडाउन LPG Vitarak चयन
- यदि आप भी LPG Gas Agency लेने के इच्छुक है तो आपके नाम या आपके पास कोई गोडाउन या भूमि होनी चाहिए।
- इसके साथ ही Reversal Distributor का गोडाउन आकर 8000 किलोग्राम होना जरूरी है ,एवं आयत 25×30 होना चाहिए उसके बाद ही आप LPG Gas Distribution का फायदा ले सकते हो।
- इसके सिवा गाँव में गोडाउन आकर 5000 किलोग्राम और आयाम 21×26 मीटर होना जरुरी है ।
- कम से कम गोडाउन का आकर 3000 किलोग्राम एवं आयाम 15×16 मीटर हो । यदि आपके पास इतनी आकार और आयाम है तो आप कंपनी द्वारा LPG Gas Agency दी जाएगी।
LPG Vitarak Chayan Online Registration Form
एलपीजी गैस वितरक चयन ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म – यदि आप भी LPG Vitarak Chayan Yojana का फायदा उठाने के इच्छुक है निम्नलिखित दिए गए सरल चरणों को ध्यान से पड़ ले ।
प्रथम आप इस परियोजना के तहत ऑनलाइन निवेदन करने लिए LPG Vitarak Chayan Portal को ओपन करना पड़ेगा
LPG Vitarak Chayan Portal के लिए यहाँ पर क्लिक करे
- इस विकल्प पर क्लिककरने के पश्चात New Registration Form खुलेगा ।
- Registration Form आपको अच्छे से देख कर एक एक जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है ।
- Form भरने के पश्चात Generate OTP के विकल्प को क्लिक करे और फोन पर प्राप्त OTP डालके सबमिट कर दे।
- इसके पश्चात User ID और Password मिल जायेगा ,जिसकी मदद से आप इस पोर्टल को लॉग इन कर सकेंगे ।
- अब आपको User ID और Password की मदद से लॉगिन कर ले , उसके पश्चात प्रथम प्रदेश का चुनाव करे ।
- अब आप एक तालिका देखेंगे जिसमे आपको सम्बन्धित जगह का चुनाव करना पड़ेगा ।
- चयन करने के पश्चात आप Application Form देखेंगे , इसको आप अच्छे से पड़े और ध्यानपूर्वक भरे ।
- उसके पश्चात आप अपने signature और एक फोटो स्कैन करके upload करे दे ।
- सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आप सबमिट कर दे ।
- इसके पश्चात आप ऑनलाइन भुकतान करने के लिए Online Payment Gateway Method का उपयोग कर सकते है
- Online Payment करने के पश्चात slip को ऑनलाइन डाउनलोड करके save और प्रिंट भी कर ले ।