Kanya Shiksha Pravesh Utsav : खूबियाँ, मकसद व कार्यान्वित प्रोसेस

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव | Kanya Shiksha Pravesh Utsav ऑनलाइन पंजीकरण | Kanya Shiksha Pravesh Utsav कार्यान्वित प्रोसेस

भारत कि प्रतियेक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए गवर्नमेंट के माध्यम से  निरंतर प्रयास होता है । इसके लिए गवर्नमेंट अनेक तरह की परियोजनाओं का परिचालन करती है । इन परियोजनाओं द्वारा  क्वालिटीपूर्ण शिक्षा मुहैया करवाई जाती है । अब हम आपको केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  शुरू कर दी गई ऐसी ही एक योजना से सम्बंधित सूचना देने जा रहे है । जिसका नाम Kanya Shiksha Pravesh Utsav है । इस योजना द्वारा  भारत की कन्याओं तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर दी जाएगी  । इस आर्टिकल द्वारा  आप सभी को कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना प्रदान कर दी जाएगी  । जैसे कि इस योजना का मकसद, फायदा, खूबियाँ, योग्यता, महत्त्वपूर्ण कागज़ात, निवेदन करने की प्रोसेस इत्यादि । तो अगर आप कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव के तहत निवेदन करने में रुचि रखते हैं तो आप से आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

Kanya Shiksha Pravesh Utsav

केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से  8 March 2022 को Kanya Shiksha Pravesh Utsav को शुरू करने की उद्घोषणा कर दी गई है । इस योजना द्वारा  उन सभी समस्त कन्याओं को शिक्षा प्रदान कर दी जाएगी  जिनको किसी कारणवश शिक्षा बीच में छोड़ने पड़ी थी । ऐसी समस्त कन्याओं की पहचान कर दी जाएगी  और उनका दोबारा से स्कूल में प्रवेश कराने का प्रयास कर दिया जायेगा । इस अभियान का परिचालन स्त्री और बाल प्रसार महकमा और शिक्षा महकमा के माध्यम से  कर दिया जायेगा । इस योजना द्वारा  तकरीबन 4 लाख 11 से 18 साल की कन्याओं को शिक्षा प्रदान कर दी जाएगी  । इस योजना द्वारा  वर्तमान परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय एजुकेशन पॉलिसी के बेस पर कन्याओं को शिक्षा प्रदान कर दी जाएगी  ।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लाभार्थियों को काउंसलिंग एवं रेफर देने के लिए प्रोत्साहन प्रदान कर दिया जायेगा । कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव द्वारा  बेटियों को औपचारिक शिक्षा देने का प्रयास कर दिया जायेगा । पहले में भी इस तरह की एक योजना संचालित की जा रही थी इसके तहत साल 2018-19 में 11.88 लाख कन्याएं लाभवंती हुई । लेकिन 2021 तक यह संख्य कम होकर 5.03 लाख हो गई ।

Kanya Shiksha Pravesh Utsav का मकसद

Kanya Shiksha Pravesh Utsav का प्रमुख मकसद उन सभी समस्त छात्राओं को शिक्षा देना है जिनको किसी कारणवश अपनी शिक्षा बीच में छोड़नी पड़ी हो । इस योजना द्वारा  समस्त लाभार्थी कन्याओं को औपचारिक शिक्षा देने का प्रयास कर दिया जायेगा । यह योजना भारत की कन्याओं को सशक्त और स्वयंनिर्भर बनाएगी । जिसके सिवाय इस योजना के परिचालन से भारत की कन्याओं के जीवन लेवल में भी संशोधन आएगा । कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव द्वारा  भारत की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी क्योंकि अधिक से अधिक कन्याए शिक्षा हासिल करके रोजगार हासिल कर सकेंगी ।

Key Highlights Of कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव

परियोजना का नाम Kanya Shiksha Pravesh Utsav
किसने शुरू की केंद्र गवर्नमेंट
लाभार्थी भारत की कन्याए
मकसद समस्त कन्याओं तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ तुरंत लॉन्च कर दी जाएगी
वर्ष 2022

Kanya Shiksha Pravesh Utsav के फायदा और खूबियाँ

  • केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से 8 March 2022 को Kanya Shiksha Pravesh Utsav को शुरू करने की उद्घोषणा कर दी गई है ।
  • इस योजना द्वारा उन सभी समस्त कन्याओं को शिक्षा प्रदान कर दी जाएगी  जिनको किसी कारणवश शिक्षा बीच में छोड़ने पड़ी थी ।
  • ऐसी समस्त कन्याओं की पहचान कर दी जाएगी और उनका दोबारा से स्कूल में प्रवेश कराने का प्रयास कर दिया जायेगा ।
  • इस अभियान का परिचालन स्त्री और बाल प्रसार महकमा और शिक्षा महकमा के माध्यम से कर दिया जायेगा ।
  • इस योजना द्वारा तकरीबन 4 लाख 11 से 18 साल की कन्याओं को शिक्षा प्रदान कर दी जाएगी  ।
  • कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सवयोजना द्वारा  वर्तमान परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय एजुकेशन पॉलिसी के बेस पर कन्याओं को शिक्षा प्रदान कर दी जाएगी  ।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लाभार्थियों को काउंसलिंग एवं रेफर देने के लिए प्रोत्साहन प्रदान कर दिया जायेगा ।
  • इस योजना द्वारा बेटियों को औपचारिक शिक्षा देने का प्रयास कर दिया जायेगा ।
  • पहले में भी इस तरह की एक योजना संचालित की जा रही थी इसके तहत साल 2018-19 में 88 लाख कन्याएं लाभवंती हुई ।
  • लेकिन 2021 तक यह संख्या घटकर 03 लाख हो गई ।

Kanya Shiksha Pravesh Utsav की योग्यता और महत्त्वपूर्ण कागज़ात

  • निवेदक भारत देश के नियमित रहवासी होने चाहिए ।
  • कन्या की उम्र 11 से 14 साल होनी चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि ।

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव में निवेदन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को वहां से Kanya Shiksha Pravesh Utsav के फॉर्म की प्राप्ति करनी होगी ।
  • उसके पश्चात आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्तमहत्त्वपूर्ण सूचना सबमिट करनी होगी ।
  • जिसके बाद उसके पश्चात आप सभी को समस्त महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को यह फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्र में सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह आपकन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव के तहत निवेदन कर पाएंगे ।

Leave a Comment