Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana (IGSCCY) Online Apply

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2021-2022

नमस्कार दोस्तों जैसा की हम सभी को जानकारी है की हमारे पूर्ण भारत देश में Covid 19 संक्रमण की वजह से देश के सारे बेरोज़गार लोगों के रोज़गार पर बहुत प्रभाव पढ़ा है। ऐसे में सारे बेरोज़गार लोगो को रोज़गार देने के लिए सरकार के माध्यम से अनेक तरह की योजनाओं को आरंभ किया है और किया भी जा रहा है । आज हम आपको अपने इस उल्लेख के द्वारा Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana से संबंधित सारी जानकारी देने प्रयास कर रहे है । जिसका नाम Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  है। इस परियोजना के द्वारा प्रदेश के छोटे और सीमांत कारोबारी को लोन दिया जायेगा। अगर आप इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित सारी जानकारी पाना चाहते हो तो आप हमारे पुरे उल्लेख को आखिरी तक जरूर पड़े ।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021-2022

इस परियोजना को राजस्थान के श्री अशोक गहलोत जी (मुख्यमंत्री ) के माध्यम से Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  को आरंभ किया गया है। सरकार की Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के द्वारा  प्रदेश  के छोटे एवं सीमांत कारोबारी Covid 19 संक्रमण की वजह से बेरोज़गार हो चुके  छोटे कारोबारी , वेंडर्स थड़ी ठेला कारोबारियों  और असंगठित इलाके में में सेवाओं देने वाले लोगो को ₹50 हजार तक का कर्ज दिया जायेगा।

जिसके द्वारा  प्रदेश  के छोटे कारोबारी वित्तीय विपत्ति का सामना आराम से कर पाएंगे। राजस्थान के वित्तीय देपर्मेंट के माध्यम से परिपत्र को भी Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के संचालन में मौजूद किया गया है। Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के द्वारा  प्रदेश  के वित्तीय अस्थिर लोगों को सम्बल दिया जायेगा।

इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिया गया कर्ज ब्याज मुक्त देना होगा। सरकार के माध्यम से यह परियोजना 1 साल तक संपादित होगी। Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के तहत लेने वाले कर्ज के लिए लोगो को किसी तरह की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी । 31 March 2022 तक Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के तहत ऑनलाइन निवेदन भी कर पाएंगे ।

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana नोडल अधिकारी और रकम का प्रतिदान

Indira Gandhi Urban Credit Card Yojana  का नोडल ऑफिसर जिले के कलेक्टर को दिया जायेगा। ऑफिसर के माध्यम से Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  का प्रमाणीकरण किया जायेगा। इस योजना के तहत आने वला सारा खर्च प्रदेश  सरकार माध्यम से दिया जायेगा Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के तहत लाभंधित लोग अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के द्वारा  कर्ज की रकम की निकासी से अधिक और एक से अधिक किस्तों में 31 March 2022 की जा पायेगी । Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के तहत निवेदक से कर्ज लेने के लिए किसी तरह की कोई प्रक्रिया गाठ उगाही नहीं होगी ।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 प्रमुख खूबियाँ

योजना Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022
किसने द्वारा शुरू की Rajasthan Government
लाभार्थी राजस्थान के लोग
लक्ष्य ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च कर शुरू की जाएगी
वर्ष 2021
कर्ज की राशि ₹50 हजार
प्रदेश राजस्थान
निवेदन का प्रकार Online और Offline दोनों सुविधाएँ

 

Implementation of Rajasthan Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2022

इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का कार्यवन्त के लिए ULB की ओर से एक प्राधिकृत Municipal Commissioner या EO या अन्य प्रवक्ता की सभापतित्व में एक जांच समिति का निर्माण होगा। यह जांच समिति  कर्ज देने का काम देखेगी । कमेटी में जिला Lead Manager, जिला उद्योग केंद्र के प्रवक्ता, बैंक के श्रेष्ठ शाखा के मैनेजर सदस्यों को भी सम्मिलित करेंगे।

इस ऑनलाइन योजना के लिए सारे पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन प्रमोचन करेंगे । शहरी इलाके के अनु सूचित जाति एवं जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों हेतु कार्यविन्त अनुजा निगम के द्वारा होगा ।

Rajasthan Indira Gandhi Urban Credit Card  के लाभार्थी

  • हेयरड्रेसर
  • रिक्शा चालक
  • कुमार (मिटटी के बर्तन या उसका काम करने वाला)
  • खाती मोची
  • राज मिस्त्री
  • दरजी (टेलर)
  • धोबी
  • रंग (Paint) करने वाले
  • प्लम्बर और बिजली काम करने वाले लोग इत्यादि

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का लक्ष्य

शहरी क्रेडिट कार्ड योजना  का लक्ष्य देश में Covid 19 संक्रमण की वजह और उसके साथ साथ लगे लॉकडाउन से वित्तीय देश के बरोज़गार लोगो को रोजगार के लिए सहारा देना ही एक मुख्य लक्ष्य है। जिसके द्वारा  प्रत्येक लोगों अपने कारोबार को दुबारा से शुरू करने में मदद कर सके। प्रदेश  सरकार की इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा  प्रदेश  के शहरी इलाके में स्व कारोबार के मौके दिए जायेंगे।

Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme  के द्वारा  प्रदेश  में हुए अनौपचारिक व्यवसाय इलाके में Covid 19 संक्रमण की वजह से से असरदार प्रमाणित होगा। इस योजना के द्वारा  राजस्थान के प्रदेश  में बेरोज़गारी दरों में भी कामी कम देखने को मिलेगी । प्रदेश  के सारे बेरोज़गार Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana  के फायदा देने के लिए और अपने लिए कारोबार को बहाल कर पाएंगे ।

Indira Gandhi Urban Credit Card Yojana Benefits and Features

  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 को राजस्थान के श्री अशोक गहलोत जी (मुख्यमंत्री) के माध्यम से आरंभ किया गया है।
  • Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme के द्वारा  नागरिक Covid 19 संक्रमण की वजह से बेरोज़गार हुए लोगों को ₹50 हजार तक का कर्ज दिया जायेगा।
  • सरकार के माध्यम से दिया जाना वाला कर्ज पूर्ण तरीके से ब्याज मुक्त मिलेगा ।
  • इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन निवेदन 31 March 2022 तक आरंभ होगा।
  • इस कर्ज को पाने के लिए लोग को किसी भी तरह की कोई गारंटी की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • प्रदेश  सरकार के माध्यम से इस कर्ज के मॉनिटरियम की तिथि 3 माह निश्चित रखी गई है।
  • प्रदेश  सरकार के माध्यम से लाभार्थी को कर्ज का भुगतान 12 माह की समय के पर्यन्त करना होगा।
  • इस योजना का नोडल ऑफिसर आपके जिले के कलेक्टर मिलेगा ।
  • निवेदक अपने डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के द्वारा  कर्ज की निकासी का भुगतान कर पाएंगे ।
  • निवेदक की यह निकासी एक से अधिक या 31 March 2022  तक दी जा सकेगी ।
  • इस रकम का भुगतान निवेदक के माध्यम से 4 महीने से 15 महीने में 12 बराबर किस्तों कर सकेगा ।
  • इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा  बेरोज़गार हुए लोग वित्तीय विपत्ति का सामना कर पाएंगे ।

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2022 की योग्यता

  • इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा सिर्फ राजस्थान के लोग को दिया जाएगा।
  • इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत निवेदक की उम्र 18 से 40 साल के अन्दर ही होनी चाहिए।
  • निवेदक को इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा लेने हेतु महीने की आमदनी ₹15 हजार या फिर उससे कम होनी अनिवार्य चाहिए।
  • प्रदेश  के वह सारे कारोबारी जिनको शहरी निकाय के माध्यम से प्रमाण पत्र या फिर पहचान पत्र दिया गया है तो वह लोग इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए योग्य होंगे ।
  • प्रदेश  सरकार के माध्यम से किए गए  सर्वेक्षण के समय छोटे कारोबारी या टाउन वेंडिंग कमेटी के सिफारिश चिट्ठी वाले लाभार्थी वंडर भी इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना हेतु योग्य होंगे।
  • सरकार के माध्यम से इस सर्वेक्षण के समय चुने हुवे दुकानदार भी इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत योग्य होंगे ।

इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत निवेदक करने हेतु जरुरी कागजात

  • Aadhaar Card
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आमदनी का प्रमाण पत्र
  • Voter Id
  • उम्र का प्रमाण पत्र
  • Mobile Number
  • पासपोर्ट आकार फोटो

Indira Gandhi Sehri Credit Card Yojana 2022 – How to apply

यदि आप भी इस इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत निवेदन करने की इच्छुक है तो आपको कुछ अवधि के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा |  राजस्थान सरकार के माध्यम से अभी इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की उद्घोषणा की गई है। राजस्थान सरकार के माध्यम से जल्द से जल्द ही इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना को आरंभ करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया जायेगा।

जैसे ही सरकार के माध्यम से निवेदन से जुड़ी कोई भी सुचना मिलेगी तो हम आपको अपने इस उल्लेख के द्वारा आपको पूरी जानकारी देंगे । अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होतो हमारी वेबसाइट को दुसरे लोगो के साथ शेयर करे ताकि वो लोग भी हमारी वेबसाइट www.yojanasamachar.com से योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर फायदा उठा सकते और आपको किसी भी योजना के बारे में किसी भी प्रकार की कोई आशंका है तो हमसे कमेंट section में भी पूछ सकते है | Yojana Samachar 

CA

Leave a Comment