IAY List Online Check, इंदिरा गांधी योजना सूची 2022, Indira Gandhi Awas Yojana List व IAY List ऑनलाइन चेक करिए और iay.nic.in आवेदन स्टेटस खोजे व इंदिरा गांधी योजना सूची देखे
आज के वक्त में भी भारत में अनेक लोग ऐसे हैं जिनके आसपास अपना खुद का घर नहीं है ऐसे समस्त लोगों के लिए केंद्र और प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से अनेक तरह की परियोजनाओं का परिचालन होता है । IAY List को भी केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से आवास प्रदान करने के मकसद से शुरू कर दिया गया है । इस योजना द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को आवास का निर्माण देने के लिए या फिर तत्पश्चात आवास खरीदने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी । वे समस्त लोग जिन्होंने इंदिरा गांधी आवास स्कीम के तहत निवेदन कर दिया था उन सभी के लिए इंदिरा गांधी आवास लिस्ट ऑफिसियल वेबपेज़ पर मुहैया करवा दी गई है । वह समस्त लोग जिनका नाम इंदिरा गांधी आवास योजना List में होगा वह इस योजना का फायदा हासिल करने के योग्य होंगे ।
Indira Gandhi Awas Yojana at iay.nic.in
भारत के जो इच्छुक लाभार्थी इस Indira Gandhi Awas Yojana लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है वह घर पर बैठे-बेठे Official Website पर Online जाकर देख सकतें है एवं योजना का फायदा उठा सकेंगे | उसके पश्चात लोगों को कही जाने की आवशयकता नहीं है | इस Online List में वही नागरिक अपना नाम देख सकतें है जिन सभी लोगों ने आवास योजना के अंतर्गत निवेदन कर दिया है | जिन सभी लोगों का नाम इस Indira Gandhi Awas Yojana लिस्ट में आएगा उन सभी लोगों को केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से रहने के लिए पक्के घर मुहैया कराये जायेगे |
इंदिरा गांधी योजना सूची –इंदिरा आवास योजना
इस योजना की शुरुआत भारत के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ मुलाज़िमों, अल्पसंख्यकों एवं गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको के लोगों के की गयी है इस इंदिरा आवास योजना के तहत बीपीएल धारको को घर हासिल करने का प्रसंग प्रदान कर दिया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट के माध्यम से प्लेन ग्रामीण एरिया में घर बनाने के लिए 1 .20 लाख रूपये(1. 20 lakhs to build houses in plain rural area ) प्रदान किये जायेगे एवं पहाड़ी क्षेत्रो में घर बनाने के लिए 30 लाख रूपये (30 lakh rupees to build houses in hilly areas ) प्रदान किये जायेगे | इस IAY 2021 को पीएम आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है |
Key Points of IAY List 2022
परियोजना का नाम | इंदिरा आवास योजना |
महकमा का नाम | जनपद ग्राम प्रसार अधिकारी / जनपद ग्रामीण प्रसार प्राधिकरण DRDA |
योजना का तरह | केंद्र गवर्नमेंट ने प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से वित्त पोषित एवं प्रबंधित कर दिया |
निवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
लाभार्थी | बीपीएल लोग |
आधिकारिक वेबपेज़ | iay.nic.in |
Indira Gandhi Awas Yojana के अंतर्गत पेमेंट राशि (IAY List)
केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से पूर्व 3 वर्षो में इस IAY के अंतर्गत 35 प्रदेशों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ मुलाज़िमों, अल्पसंख्यकों एवं गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST, SC, Bonded Employees, Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में गवर्नमेंट के माध्यम से राशि प्रदान की है ।सरकार के माध्यम से दी गयी राशि की लिस्ट हमने नीचे दी हुई है ।आप इस लिस्ट को ध्यान लगाकर पढ़े ।
इंस्टॉलमेंट | साल 2015-16 | साल 2016-17 | साल 2017-18 |
1 | 969606.9 | 3451269 | 2495516 |
2 | 1010792 | 1605800 | 2988986 |
3 | 1386984 | 1050843 | 5583116 |
पीएम ग्रामीण आवास योजना 2022 का मकसद
इस IAY List का प्रमुख मकसद भारत में बहुत से ऐसे नागरिक है जो वित्तीय रूप से कमज़ोर होने की वजह से अपने लिए घर नहीं बना पाते उन सभी समस्त गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ मुलाज़िमों, अल्पसंख्यकों एवं गैर-एससी / एसटी वर्गों के लोगों को घर मुहैया कराना | भारत देश गवर्नमेंट 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान देने के लिए उद्देश्य को पूर्ण करना चाहती है | पीएम ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्वित के लिए, केंद्र गवर्नमेंट ने IAY सूची 2022 प्रचलित की है । इस योजना के द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को इस योजना के अंतर्गत सहूलियत देना |
IAY Cumulative Report
MoRD Target | 2,28,22,376 |
Registered | 1,93,31,672 |
Sanctioned | 1,81,32,168 |
Completed | 1,23,16,808 |
Fund Transferred | 1,74,493.13 crore |
Indira Gandhi Awas Yojana के लाभार्थी
- विकलांग लोग
- पहले सेवा कर्मी
- महिलाएं
- अनुसूचित जाति श्रेणियां
- अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
- फ्री बंधुआ मजदूर
- विधवा महिलाएं
- कार्रवाई में मारे गए रक्षा या फिर सांसदीय कर्मियों के परिजन
- समाज के सीमांत एरिया के लोग
Indira Gandhi Awas Yojana के तहत आने वाले प्रदेशों की लिस्ट
- छत्तीसगढ़
- राजस्थान
- हरियाणा
- गुजरात
- ओडिशा
- महाराष्ट्र
- केरला
- कर्नाटका
- तमिल नाडु
- जम्मू और कश्मीर
- झारखंड
- मध्य प्रदेश
- उत्तराखंड
- यूपी इत्यादि
IAY List की खूबियाँ
- मैदानी एरिया में परिमाण मदद को ₹70,000 से बढ़ाकर ₹12,0000 (1.2 लाख ) एवं प्रवर्तीय प्रदेशों, दुर्गम इलाकों और आईपी जिलों में ₹75,000 से बढ़ाकर ₹130000 (1.3 लाख ) करना |
- स्वच्छ भारत देश मिशन- ग्रामीण (एसबीएम-जी) व मनरेगा के साथ-साथ तालमेल के द्वारा या फिर अन्य समर्पित स्रोत से शौचालयों के लिए नागरिकों को ₹12000 की अतिरिक्त की मदद मुहैया कराना ।
- इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय तकनीकी मदद एजेंसी (एसईसीसी) की भी स्थापना कर दी गई है जो नागरिकों को वित्तीय मदद के सिवाय मकान के निर्माण में तकनीकी मदद भी उपलब्ध कराती है ।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के बैंक अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा पेमेंट होता है इस पेमेंट की रकम पाने के लिए अकाउंट के साथ-साथ आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है |
- केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से पूर्व 3 वर्षो में इस IAY के अंतर्गत 35 प्रदेशों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ मुलाज़िमों, अल्पसंख्यकों एवं गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में गवर्नमेंट के माध्यम से राशि प्रदान की है |
- भारत देश गवर्नमेंट 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान देने के लिए उद्देश्य को पूर्ण करना चाहती है |
- भारत के जिन सभी गरीब लोगों के आसपास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है इस योजना के तहत उन सभी बीपीएल लोगों को पक्के मकान की सहूलियत मुहैया कराना है
New House Development Under IAY List
- मैदानी क्षेत्र 120000/-
- पहाड़ी राज्य और परेशानी वाले क्षेत्र और IAP जिले130000
- 70000 तक की संस्था वित्त का लाभ उठा सकता है
IAY List Eligibility Criteria
- इस योजना का फायदा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को दे दिया जायेगा |
- यहIndira Gandhi Awas Yojana लिस्ट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ मुलाज़िमों, अल्पसंख्यकों एवं गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार के लिए है |
- इस योजना का फायदा उन सभी लोगों को दे दिया जायेगा जिनके आसपास घर नहीं है |
योग्यता मानदंड IAY योजना के लिए अर्हता हासिल देने के लिए
लाभार्थियों की PMAY List में होने की उम्मीद करने वाले संभावित आवेदकों को इस गवर्नमेंट पहल के लिए समस्त योग्यता एवं कागजात आवश्यकताओं को जानना चाहिए । अनेक इनकम समूहों के लिए पात्रता के साथ-साथ, पीएम आवास योजना के लिए अतिरिक्त योग्यता मानदंड निम्नानुसार हैं ।
- निवेदक भारतीय लोग होना चाहिए ।
- उन सभी के आसपास भारत देश में कोई घर या फिर संपत्ति नहीं होनी चाहिए । जिसके सिवाय, कोई भी परिवार के सदस्य को एक ईंट एवं मोर्टार घर का भी त्याग नहीं करना चाहिए ।
- जो व्यक्ति अपना घर खरीद रहे हैं या फिर निर्माण कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए निवेदन कर पाएंगे । यह पहल नवीकरण या फिर अन्य उद्देश्यों के लिए लागू नहीं है ।
- आवेदकों को किसी अन्य गवर्नमेंट आवास पहल से फायदा नहीं होना चाहिए था ।
- PMAY List पर होने की उम्मीद करने वाले आवेदकों के माध्यम से तैयार किए जाने वाले अनेक कागज़ात भी नीचे उल्लिखित हैं । यह लिस्ट हर निवेदक के लिए समान है, चाहे वह शहरी या फिर ग्रामीण एरिया के लिए हो ।
- गवर्नमेंट के माध्यम से प्रचलित फोटो पहचान प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, इत्यादि ।
पता प्रमाण जो उपर्युक्त दस्तावेजों में सम्मिलित कर दिया जा सकेगा । अगर आवासीय पता मौजूदा पते के समान नहीं है, तो मौजूदा पते को प्रमाणित देने के लिए विद्युत बिल, टेलीफोन बिल, इत्यादि जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दिया जा सकेगा । - निवेदक का पैन कार्ड ।
- जिन सभी व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है, उन सभी के लिए इनकम प्रमाण जिससे 6 महीने का वित्तीय अकाउंट विवरण, आईटीआर आदि सम्मिलित होना चाहिए ।
- प्रधानमन्त्री आवास योजना लिस्ट, कंपनी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र या फिर व्यापार लाइसेंस के साथ उन सभी के वित्तीय खातों के 3 महीने के विवरणों के लिए स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है । जिसके सिवाय, उनको पूर्व 2 सालों का आईटीआर भी तैयार करना होगा ।
- खरीदी या फिर निर्मित की जा रही संपत्ति का प्रमाण ।
Indira Gandhi Awas Yojana के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
- इनकम प्रमाण पत्र
- BPL परिवार का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
IAY Fund Transfer Report
इंदिरा आवास योजना जो कि उसके पश्चात ग्रामीण आवास योजना के नाम से जानी जाती है उसके तहत आज तारीख 4 अप्रैल 2020 तक 1,57,70,485 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिससे से केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से 1,42,77,807 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं एवं उनमें से 1,00,28,984 मकानों का काम पूरा हो चुका है और केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से पीएम इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत1,44,745.05 करोड़ की राशि लाभार्थी युवकों प्रदान कर दी गई है |
IAY List प्रमुख वास्तविकता
- Indira Gandhi Awas Yojana के तहत एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट का घर प्रदान कर दिया जायेगा जिससे बुनियादी आवशयकता होगी जैसे कि विद्युत और रसोईघर ।
- 2015 तक इस योजना के लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों की लिस्ट से कर दिया गया था । परन्तु उसके पश्चात इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन एसईसीसी सूची 2011 द्वारा होता है ।
- Indira Gandhi Awas Yojana के तहत वित्तीय मदद सीधे-सीधे लाभार्थी के बैंक खाते पर पोस्ट ऑफिस खाते में पहुंचाई जाती है जो कि उन सभी के आधार कार्ड से लिंक है ।
- इस योजना के तहत निर्माण काम में स्थानीय उपकरण और उपयुक्त डिजाइन का इस्तेमाल होता है जिसमें की क्वालिटी सुनिश्चित की जा पाए ।
- Indira Gandhi Awas Yojana के तहत निर्माण काम में कुशल मजदूरों से कराया जा रहा है ।
- इस योजना के तहत एक तकनीकी मदद एजेंसी राष्ट्रीय लेवल पर योजनाओं की निगरानी करती है ।
- इस योजना के तहत प्लेन क्षेत्र के लिए परिमाण लागत को बढ़ाकर ₹120000 कर दिया गया और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए इस लागत को बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है ।
- Indira Gandhi Awas Yojana के तहत लाभार्थी को प्रदान की जाने वाली वित्तीय मदद केंद्र और प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से शेयर कर दी जाएगी । इसमें प्लेन क्षेत्र में केंद्र गवर्नमेंट 60 प्रतिशत वित्तीय मदद की पैसे प्रदान करेंगी और 40 प्रतिशत प्रदेश गवर्नमेंट वित्तीय मदद की पैसे प्रदान करेगी । पहाड़ी एरिया में केंद्र गवर्नमेंट 90 प्रतिशत वित्तीय मदद की पैसे प्रदान करेगी और प्रदेश गवर्नमेंट 10 प्रतिशत वित्तीय मदद की पैसे लाभार्थियों को प्रदान करेगी ।
- केंद्र शासित राज्यों में वित्तीय मदद की पूर्ण पैसे केंद्र गवर्नमेंट प्रदान करेगी ।
IAY List 2022 ऑनलाइन किस प्रकार देखे?- इंदिरा गांधी आवास योजना List
जो इच्छुक लाभार्थी इस Indira Gandhi Awas Yojana लिस्ट में अपना नाम खोजना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए |
- सबसे पहले निवेदक को भारत देश गवर्नमेंटके ग्रामीण प्रसार मंत्रालय की Official Website पर जाना है ।ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा |
- इस वेबपेज पर आप सभी को Stakeholder का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प में से आप सभी कोIAY /PMAYG Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आगे का पेज खुलेगा | इस पेज पर आप सभी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को सबमिट करिए एवं तत्पश्चात सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे | जिसके पश्चात आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी |
- यदि आपके आसपास रजिस्ट्रेशन संख्या नहीं है तो “Advanced Search” ऑप्शन बटन दबाएँ | उसके पश्चात समस्त जरुरी विवरण प्रदान करिए । योजना तरह का चयन करिए एवं तत्पश्चात दर्ज बटन बटन दबाएँ |
- इस प्रकार आप Indira Gandhi Awas Yojana सूची आराम से देख सकतें है |
केटेगरी वार SECC IAY लिस्ट का डेटा ऑनलाइन किस प्रकार देखें
केवल घरेलू, अस्वीकृत, वरीयता सेटिंग पूरा एवं अपीलीय कमेटी अनुमोदित की केटेगरी वार SECC डेटा सारांश देखने के लिए आप इंदिरा आवास योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाकर देख पाएंगे |
- जिसके लिए आप सभी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबपेज़ पर विजिट करनी होगी |
- उसके पश्चात आप सभी को वेबपेज पर “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करिए” नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन बटन दबाएँ और एक न्यू कंप्यूटर टाइप ओपन करिए |
- इस लिस्ट में आप सभी को केवल सम्मिलित किए गए लाभार्थियों की संख्या और केवल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या मिल पाएगी |
- यह लिस्ट जातिवाद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक एवं अन्य श्रेणियों के लिए प्रस्तुत कर दी गई है
- आई ए वाई लिस्ट को आप pdf व excel फॉर्म में डाउनलोड कर पाएंगे |
IAY List: एफ टी ओ ट्रैक करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को पीएम आवास योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को आवाससॉफ्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोFTO Tracking के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को अपना एफटीओ नंबर या फिर तत्पश्चात पी एफ एम एस आई डी सबमिट करनी होगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप एक्टिव ट्रैक कर सकेंगे ।
Indira Gandhi Awas Yojana में निवेदन किस प्रकार करें ?- IAY Registration
- सबसे पहले आप सभी कोIndira Gandhi Awas Yojana की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोDate Entry के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को पंचायत और ब्लॉक लेवल से मिला हुआUser-ID और Password द्वारा लॉगइन करना होगा ।
- आप सभी को अपनाUsername और Password बदलना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को लॉगइन पेज पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जोगी कुछ इस तरह है ।
- PM Gramin Awas Yojana ऑनलाइन निवेदन
- आवास ऐप के माध्यम से खींची गई फोटो का सत्यापन
- स्वीकृति पत्र डाउनलोड करन
- एफ टी ओ के लिए आर्डर शीट प्रस्तुत करना
- आप सभी को इसमें से प्रथम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा ।
- आप सभी को इस निवेदन फॉर्म में चार तरह की डिटेल सबमिट करनी होंगी जो कि कुछ इस तरह है ।
- पर्सनल डीटेल्स
- बैंक खाते डिटेल्स
- कन्वर्जेंस डीटेल्स
- डीटेल्स फ्रॉम कंसर्न्ड ऑफिस
- आप सभी को यह समस्त डिटेल ध्यान पूर्वक भर के दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Indira Gandhi Awas Yojana के तहत निवेदन कर सकेंगे ।
IAY List: SECC परिवार Member Details
- प्रथम आप सभी कोआधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी कोStakeholders के अनुछेद में से SECC परिवार Member Details का विकल्प दिखाई देगा ।
आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । - विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आप सभी कोState एवं PMAY ID इत्यादि का चयन करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोGet परिवार Member Details के बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके पश्चात आपके सामने पूर्ण डिटेल्स आ जाएगी ।
PMAY पहल के अंतर्गत पूर्ति की लिस्ट
प्रदेश | उद्देश्य | पूर्ण कर दिया है | समापन प्रतिशत |
अरुणाचल प्रदेश | 18,721 | 209 | 1.12 प्रतिशत |
असम | 5,15,857 | 2,30,444 | 44.67 प्रतिशत |
बिहार | 21,88,976 | 8,82,208 | 40.3 प्रतिशत |
छत्तीसगढ़ | 9,39,335 | 7,39,420 | 78.72 प्रतिशत |
गोवा | 427 | 25 | 5.85 प्रतिशत |
गुजरात | 3,35,004 | 2,02,621 | 60.48 प्रतिशत |
हरियाणा | 21,502 | 17,240 | 80.18 प्रतिशत |
हिमाचल प्रदेश | 8,285 | 6,888 | 83.14 प्रतिशत |
जम्मू एवं कश्मीर | 1,01,704 | 21,190 | 20.83 प्रतिशत |
झारखण्ड | 8,50,791 | 5,72,999 | 67.35 प्रतिशत |
केरला | 42,431 | 16,635 | 39.2 प्रतिशत |
मध्य प्रदेश | 22,35,693 | 15,23,699 | 68.15 प्रतिशत |
महाराष्ट्र | 8,04,321 | 4,03,192 | 50.13 प्रतिशत |
मणिपुर | 18,640 | 8,496 | 45.58 प्रतिशत |
मेघालय | 37,945 | 15,873 | 41.83 प्रतिशत |
मिजोरम | 8,100 | 2,526 | 31.19 प्रतिशत |
नागालैंड | 14,381 | 1,483 | 10.31 प्रतिशत |
ओडिशा | 17,33,022 | 10,96,413 | 63.27 प्रतिशत |
पंजाब | 24,000 | 13,623 | 56.76 प्रतिशत |
राजस्थान | 11,37,907 | 7,43,072 | 65.3 प्रतिशत |
सिक्किम | 1,079 | 1,045 | 96.85 प्रतिशत |
तमिल नाडु | 5,27,552 | 2,19,182 | 41.55 प्रतिशत |
त्रिपुरा | 53,827 | 26,220 | 48.71 प्रतिशत |
यूपी | 14,61,516 | 13,89,507 | 95.04 प्रतिशत |
उत्तराखंड | 12,666 | 12,354 | 97.54 प्रतिशत |
वेस्ट बंगाल | 24,80,962 | 14,22,451 | 57.33 प्रतिशत |
अंडमान निकोबार | 1,372 | 273 | 19.9 प्रतिशत |
दादरा & नगर हवेली | 7,605 | 411 | 5.4 प्रतिशत |
दमन और दिउ | 15 | 13 | 86.67 प्रतिशत |
लक्षद्वीप | 115 | 3 | 2.61 प्रतिशत |
पुडुचेर्री | 0 | Nil | 0 |
आंध्र प्रदेश | 1,70,912 | 46,718 | 27.33 प्रतिशत |
कर्नाटक | 2,31,349 | 79,547 | 34.38 प्रतिशत |
तेलंगाना | 0 | Nil | 0 |
टोटल | 1,59,86,012 | 96,95,530 | 60.65 प्रतिशत |
IAY List State Wise List
आसाम | Click Here |
बिहार | Click Here |
आंध्र प्रदेश | Click Here |
अरुणाचल प्रदेश | Click Here |
छत्तीसगढ़ | Click Here |
गुजरात | Click Here |
गोवा | Click Here |
हरियाणा | Click Here |
झारखंड | Click Here |
हिमाचल प्रदेश | Click Here |
कर्नाटका | Click Here |
मध्य प्रदेश | Click Here |
केरला | Click Here |
महाराष्ट्र | Click Here |
मणिपुर | Click Here |
मेघालय | Click Here |
मइजोरम | Click Here |
नागालैंड | Click Here |
ओडिशा | Click Here |
सिक्किम | Click Here |
राजस्थान | Click Here |
पंजाब | Click Here |
तमिल नाडु | Click Here |
तेलंगाना | Click Here |
जम्मू कश्मीर | Click Here |
वेस्ट बंगाल | Click Here |
यूपी | Click Here |
त्रिपुरा | Click Here |
उत्तराखंड | Click Here |
निवेदन हालात देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Indira Gandhi Awas Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोनिवेदन हालात के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
- आप सभी को इस पेज पर आवेदन नंबर सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को निवेदन हालात देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस लिंक बटन दबाएँगे निवेदन हालात तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगी ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर तत्पश्चात एप्पल एप स्टोर खोलना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को सर्च बॉक्स में पीएम आवास योजना सबमिट करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आएगी ।
- आप सभी को इस लिस्ट मैं सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकेंगे ।
फीडबैक देने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को पीएम आवास योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को मैन्युबार के link पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोFeedback के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म खुलेगा ।
- आप को फीडबैक फॉर्म में पूछी गई सूचना जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को दर्ज बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप फीडबैक दे कर सकेंगे ।
Grievance सबमिट करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी कोऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी कोPublic Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आप सभी को ग्रीवेंस टैब के तहतLodge Public Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात अगर आप सभी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप सभी कोLogin करना पड़ेगा एवं अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है तो आप सभी को इस पोर्टल पर Click Here To Register के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलेगा ।
- आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गई समस्त सूचना ध्यान पूर्वक सबमिट करनी होगी ।
- जिसके बाद आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप Grievance सबमिट कर सकेंगे ।
ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को पीएम आवास योजना कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोपब्लिक ग्रीवेंस के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने एक न्यू पोर्टल खुल कर आएगा जिससे आप सभी कोView Status के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा जिससे आप सभी को पंजीकरण नंबर, ईमेल आईडी और सिक्योरिटी कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ग्रीवेंस स्टेटस तुम्हारी कंप्यूटर डिस्प्ले पर होगा ।
IAY List Contact us
- PMAYG Technical Helpline Number
- Toll-Free Number: 1800-11-6446
- Mail us:support-pमईg@gov.in
- PFMS Technical Helpline Number
- Toll-Free Number: 1800-11-8111
- Mail us:helpdesk-pfms@gov.in