उत्तराखंड प्रदेश के लोगो के लिए अच्छी खबर के उत्तराखंड के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ने के लिए हाईटेक टेबलेट सरकार की तरफ से दिए जायेंगे । पहले चरण में Free Tablet Registration के तहत 10वीं एवं 12वीं के 2,50,000 से अधिक विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट दिए जायेंगे। Uttarakhand Free Tablet Yojana की अधिक से अधिक जानकारी हमने नीचे दे दी है | प्रदेश सरकार के मध्यम से उत्तराखंड free tablet distribution scheme या फिर Uttarakhand Free Tablet Yojana का ऐलान किया है। Uttarakhand Free Tablet Yojana में, क्लास 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थी को अब प्रदेश सरकार की तरफ से फ्री टैब मिलेंगे । इस उल्लेख में, हम आपको उत्तराखंड फ्री टैब योजना के विवरण के बारे में जानकारी और इससे जुडी पात्रता मानदंड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, कागजात की सूची, अवलोकन, लास्ट डेट मौजूद है।
Uttarakhand Free Tablet Yojana
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड फ्री टेबलेट योजना 2022 के अंतर्गत विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट देने का एलान किया। फ्री टैब वितरण आरम्भ करने का फैसला 15 अगस्त 2021 पर की गई घोषणाओं का भाग था। उत्तराखंड सरकार जल्द ही फ्री टैब योजना को लागू करना आरम्भ करेगी। Uttarakhand Free Tablet Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट uk.gov.in पर या इसका आरम्भ एक नए पोर्टल भी किया जा सकता है । जैसे ही Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन निवेदन प्रक्रिया आरम्भ होगी, तब हम इसे तुरंत यहाँ पर अपलोड कर देंगे और सारी जानकारी आपके साथ साँझा करेंगे । आप सभी को यह बात ध्यान रखना अत्यधिक जरुरी तथा मत्वपूर्ण है की कि सारे उम्मीदवारों को Uttarakhand Free Tablet Yojana आवेदन पत्र लास्ट डेट से पहले यानी समय सीमा समाप्त होने से पहले करना होगा ।
Also Check These Schemes
Swarna Jayanti Vidyarthi Yojana
Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022 के लिए पात्रता मानदंड
हमने सारी जानकारी जो की आपको पात्रता मानदंड के बारे में अवगत करेगी वो हमने नीचे दिए गए मानदंडों को पूर्ण तरीका से आपको बताने का प्रयास किया है: –
- निवेदक उत्तराखंड प्रदेश का निवासी होंगे अनिवार्य है ।
- और निवेदक की किसी भी सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में ही पड़ना जरुरी है
- निजी स्कूल में पड़ने वाले छात्र इसके पात्र नहीं होंगे ।
- निवेदक के परिवार की सारे स्रोतों से सालाना आमदनी 2 लाख रुपये प्रति साल से ज्यादा ना हो ।
- निवेदक को अपनी पिछली सारी परीक्षाओं में पास होना चाहिए अनिवार्य है ।
Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022 के लिए कागजात की सूची
Free Tablet Yojana Uttarakhand के लिए कागजात की पूर्ण सूची निचे दे दी गई है: –
- आधार कार्ड
- विद्यालय आईडी कार्ड
- निवास प्रामाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार का फोटो
COVID-19 की वजह से Uttarakhand Free Tablet Yojana की जरुरत है
कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं क्लास में ऑनलाइन शिक्षा जरूरी हो गई है। लेकिन , आकांक्षी जिलों के विद्यार्थी जो स्मार्टफोन, इंटरनेट एवं अन्य ई-अध्यन तथ्य से लैस नहीं हैं, वोह लोग काफी पिछड़ गए है । आकांक्षी जिले पड़े , स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, जल संसाधन एवं जरुरी जैसे मानकों पर पिछड़े हुए हैं। Uttarakhand Free Tablet Yojana के अंतर्गत टैबलेट का प्रयोग विद्यार्थी अपनी सुविधा के हिसाब से कर पाएंगे ।
लर्निंग सामग्री Uttarakhand Free Tablet Yojana के तहत दी गई टैबलेट में अपलोड की जाएगी एवं इंटरनेट कनेक्शन के बिना यानि ऑफलाइन भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा । हर एक टैबलेट में 10 इंच की डिस्प्ले होगी एवं उच्च-रिज़ॉल्यूशन भी होगी जिससे की विद्यार्थी की आंखों पर इसके काम से काम असर पड़े ।
मुख्यमंत्री ने तो यह भी कहा की बच्चे हमारा कल है और हमारा भविष्य भी । प्रदेश सरकार। कोविड महामारी की वजह से अपने माँ और बाप को भी खो चुके बच्चों और उनकी देखभाल हेतु वात्सल्य योजना आरम्भ भी की है। उन सभी को योजना के अंतर्गत 21 साल की आयु तक तीन हजार महीने भत्ता मिलेगा। अब प्रदेश सरकार भी क्लास 10वि एवं 12वि विद्यार्थियों हेतु Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022 के अंतर्गत देने का फैसला लिया है ।
When distribution in Radhey Hari Rajkiya post graduate college in kashpur us nagar.
Sir humre account me to pese hi nahi aye kab aa rahe h Sir kya 12 walo ke pese nahi ane Wale h kya
Sir repaly me