भारत देश गवर्नमेंट के आवासन एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA) के माध्यम से भारत के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कार्य करने वाले 1 लाख युवा मजदूरों के कौशल को निखारने एवं उन सभी के भविष्य को संवारने के लिए ई श्रम कार्ड निपुण योजना की शुरुआत कर दी गई है ।
ई श्रम कार्ड निपुण योजना
इस योजना द्वारा रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL) एवं फ्रेश स्किलिंग द्वारा कौशल आश्रित प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन के लिए पहल कर दी गई है । गवर्नमेंट के माध्यम से NIPUN Bharat को ई श्रम कार्ड से जोड़ गया है । E Shram Card Nipun Yojana के अंतर्गत जुड़े युवाओं को ₹200000 का दुर्घटना बीमा 3 सालों के लिए देंगे । इस योजना के अंतर्गत युवाओं को प्लंबिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में कौशल ट्रेनिंग देंगे । जिसके पश्चात उनका ट्रेनिंग पूर्ण हो जाने के पश्चात उनको एक सर्टिफिकेट भी देंगे । इस सर्टिफिकेट द्वारा वह विदेश में जाकर भी कार्य कर पाएंगे । तो आइए एवं हमारे साथ-साथ जानिए कि क्या है ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारियां
E Shram Card Nipun Yojana
यूनियन मास्टर हरदीप सिंह पुरी जी के माध्यम से कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कार्य करने वाले युवाओं के लिए 20 June 2022 को ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 को शुरू कर दिया गया था । इस योजना के अंतर्गत भारत के 1 लाख निर्माण एरिया से जुड़े मजदूरों को प्लंबिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में ट्रेनिंग देंगे । यह ट्रेनिंग उनकी स्किल में बढोतरी करेगा एवं उनको रोजगार के प्रसंग दिलाएगा । जिसके सिवाय यह योजना युवा मजदूरों को विदेश में जाकर नौकरी करने के प्रसंग भी प्रदान करेंगी । इस योजना के अंतर्गत 80000 निर्माण मजदूरों को ट्रेनिंग (training) दी जा चुकी हैं एवं उसके पश्चात 14000 लाभार्थियों को प्लंबिंग एवं अन्य उद्योग से जुड़े कार्यों में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत प्रशिक्षण दे दी जाएगी । इस योजना द्वारा भारत के तकरीबन 12000 युवा कामगारों को अन्य देशों में रोजगार हासिल होगा ।
- गवर्नमेंट के माध्यम से Additional Secretary Commission Director के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट समिति गठित कर दी जाएगी जिसके द्वारा इस योजना की मॉनिटरिंग कर दी जाएगी ।
- ई श्रम कार्ड निपुण योजनाआरपीएल द्वारा प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन, नये कौशल, विदेशों में प्लेसमेंट के प्रसंग एवं मजदूरों के लिए अच्छी आजीविका के प्रसंग उत्पन्न करने के साथ सुरक्षित कार्यशैली एवं बढ़ती उत्पादिता लाएगा ।
Overview Of E Shram Card Nipun Yojana
परियोजना का नाम | ई श्रम कार्ड निपुण योजना |
आरंभ कर दी गई | भारत देश गवर्नमेंट के माध्यम से |
जुड़ी मंत्रालय | आवासन एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA) |
लाभार्थी | भारत देश के निर्माण एरिया से जुड़े 1 लाख युवा श्रमिक |
मकसद | प्लंबिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रशिक्षण देना |
वर्ष | 2022 |
बीमा सहूलियत | ₹200000 तक |
निवेदन प्रोसेस | Online |
अधिकृत वेबपेज़ | www.skillindia.gov.in |
E Shram Card Nipun Yojana का मकसद
आवासन एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA) का ई श्रम कार्ड निपुण योजना को आरंभ करने का मकसद निर्माण एरिया से जुड़े 1 लाख से भी ज्यादा मजदूरों को अनेक इलाकों में प्रशिक्षण देना है । जिससे उन सभी के कौशल को निखारा जा पाए एवं उन सभी के भविष्य को संवारा जा पाए । इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हासिल करके निर्माण मजदूरों को बदलते हुए वक्त के साथ-साथ कार्य करने का तरीका आएगा जिसमें वह कम वक्त में अच्छी तरीके से कार्य कर पाएंगे । इस योजना का फायदा मजदूरों को तो मिल पाएगा ही उसके इसके साथ ही नियोक्ताओं को भी इसका फायदा मिल पाएगा । ई-श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 भारत देश के बाहर कार्य करने के अवसरों सहित मजदूरों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पात्रता आश्रित प्रशिक्षण सर्टिफिकेशन प्रदान करेगी ।
ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 के फायदा
मजदूरों को –इस योजना के अंतर्गत निर्माण एरिया से जुड़े युवा मजदूरों को नीचे लिखे फायदा दिए जाएंगे जो नीचे इस तरह है ।
- ऑन-साइट स्किल प्रशिक्षण
- नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के मुताबिक कौशल/पात्रता का अनुमान
- MoHUA के साथ-साथ को-ब्रांडेड स्किल इंडिया सर्टिफिकेशन
- सर्टिफाइड वर्कर्स को कौशल बीमा (2 लाख रुपये के कवरेज के साथ-साथ 3 साल का दुर्घटना बीमा)
- डिजिटल कौशल (कैशलेस लेनदेन, भीम ऐप, भारत देश क्यूआरकोड इत्यादि)
- उद्यमशीलता/ स्वरोजगार के बारे में ओरिएंटेशन
- ईपीएफ/बीओसीडब्ल्यू की सुविधाएं
- उत्पादिता में बढोतरी
- वेतन बढ़ने की संभावना
- निजी प्रसार
- साइट पर दुर्घटनाओं में गिरावट
- इंडस्ट्री की सूचना
नियोक्ताओं को– मजदूरों के सिवाय इस योजना का फायदा नियोक्ताओं को भी मिल पाएगा । यह फायदा नीचे इस तरह है ।
- मजदूरों की अच्छी दक्षता
- वक्त एवं धन के अपव्यय में गिरावट
- अच्छी उत्पादिता
- सुपरविजन की संलग्नतामें गिरावट
- उत्तम परफॉर्मेंस
- मजदूरों के मनोबल में बढोतरी
- अनुपहालात में गिरावट
ई-श्रम कार्ड निपुण योजना के अंतर्गत योग्यता
रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल)/ कौशल संवर्धन (अपस्किलिंग) के लिए भारतीय राष्ट्रीयता का किसी भी निवेदक जो
- 18 लेकर 45 वर्ष के बीच हो
- जॉब रोल, इसके लिए आरपीएल सर्टिफिकेशन वांछित है, एवं जैसा कि सेक्टर स्किल काउंसिल के माध्यम से उन सभी जॉब रोल के लिए निर्देशित कर दिया गया है, में पहले अनुभवी हो
- जिसका अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो ।
- काम तजुरबा से जुड़ी अन्य मानदंडों को पूर्ण करता है जैसा- जुड़ी जॉब रोल्स के लिए सेक्टर स्किल काउंसलिंग द्वार परिभाषित कर दिया गया है
फ्रेश स्किलिंग के लिए भारतीय राष्ट्रीयता का किसी भी निवेदक जो
- 15 से लेकर 45 वर्ष के बीच हो
- आधार कार्ड से निवेदक का बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ हो ।
- अवार्डिंग बॉडी के माध्यम से परिभाषित जुड़ी जॉब रोल के लिए अन्य मानदंडों को पूर्ण करता हो
- निर्माण क्षेत्र में अपना वाहक बनाना चाहते हो ।
ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 के अंतर्गत निवेदन प्रोसेस
- प्रथम निवेदक को Skill India Portal पर [www.skillindia.gov.in] जाना है ।
- जिसके पश्चात वेबपेज़ का होमपेज खुलेगा ।
- वेबपेज़ के होमपेज पर आपको I want to skill myself का ऑप्शन दिखाई देंगा । उस पर आप सभी को क्लिक कर देना है ।
- उसके पश्चात आप सभी के सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा ।
- इस फॉर्म में आप सभी को पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचनाओं को ध्यान लगाकर पढ़कर सबमिट कर देना है
- जिसके पश्चात आप सभी को Submit के ऑप्शन को दबा दे ।
- इस तरह से आप E Shram Card Nipun Yojana 2022 के अंतर्गत निवेदन कर पाएंगे ।
What is the Full Form of NIPUN?
NIPUN – National Initiative for Promotion of Upskilling of Nirman