E Mandi License UP Registration | emandi.up.gov.in Login, फायदा और योग्यता | eMandi UP License Renewal किस प्रकार करें | ई मंडी उत्तर प्रदेश न्यू लाइसेंस ऑनलाइन निवेदन
E Mandi License UP
भारत के किसान भाइयों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश गवर्नमेंट और केंद्र गवर्नमेंट के माध्यम से नवीन नवीन परियोजनाओं का शुरू होता है । इसी तरह की एक योजना का शुरू यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से कर दिया गया है । जिसका नाम ई मंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल है । यह एक सिंगल विंडो पोर्टल है ।
किसान भाइयों और व्यवसायियों को मंडी से जुड़ी समस्त तरह की सूचना और सुविधाएं ई मंडी यूपी पोर्टल द्वारा एक ही स्थान पर प्रदान कर दी जाएगी । eMandi UP द्वारा प्रदेश के फार्मर और व्यापारी बिना मंडी जाए समस्त सूचना और सेवाओं का फायदा आराम से घर पर बैठे-बेठे हासिल कर पाएंगे । यदि आप सभी एक फार्मर या फिर व्यापारी है एवं ई मंडी यूपी पोर्टल का फायदा हासिल करना चाहते हैं तो आप सभी को यह लेख ध्यान पूर्वक आखिर तक पढ़ना पड़ेगा । क्योंकि अब हम आपको इस लेख द्वारा ई मंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना मुहैया कराएंगे ।
ई मंडी यूपी पोर्टल 2022
किसान भाइयों को फसल का सही शुल्क दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से ई मंडी उत्तर प्रदेश की शुरुआत कर दी गई है । प्रदेश के समस्त किसान भाइयों और व्यवसायियों के लिए अनाज और सब्जी मंडियों को ई मंडी बनाना है । ई मंडी यूपी पोर्टल द्वारा एक ऐसी प्रबंध बनाना है । जिससे मंडी की समस्त प्रक्रियाओं को जानकारी प्रौद्योगिकी और तकनीकी का ज्यादा प्रयोग और हस्तक्षेप को न्यूनतम कर दिया जा पाए । प्रदेश के किसान भाइयों और व्यवसायियों को मंडी के माध्यम से मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं को प्रदेश कृषि उत्पाद मंडी परिषद यूपी के माध्यम से डिजिटल प्रोसेस द्वारा मुहैया करवाना है ।
ई मंडी पोर्टल द्वारा फार्मर और व्यापारी मंडी से जुड़ी समस्त सूचना घर पर बैठे-बेठे आराम से हासिल कर पाएंगे । जिससे मंडी से जुड़े हुए स्टेक होल्डर्स के लिए मॉड्यूल मुहैया है । किसान भाइयों और व्यवसायियों की सुविधाओं के लिए प्रदेश की समस्त मंडी कमेटियों में इस प्रोसेस को लागू कर दिया जायेगा । eMandi UP के परिचालन के वक्त सुझाव, परेशानियों का विश्लेषण कर उनको समृद्ध और सहज बनाया जाएगा । जिसका ज्यादा से ज्यादा फायदा किसान भाइयों और व्यवसायियों को हासिल होगा ।
Key Highlights Of eMandi UP 2022
लेख का नाम | ई मंडी यूपी पोर्टल |
शुरू कर दिया गया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश के फार्मर और व्यापारी |
मकसद | मंडी से जुड़ी समस्त सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया कराना |
केटेगरी | यूपी गवर्नमेंट योजनाएं |
साल | 2022 |
प्रदेश | यूपी |
निवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
अधिकृत वेबपेज़ | emandi.up.gov.in |
UP E Mandi का मकसद
उत्तर प्रदेश ई मंडी पोर्टल को लॉन्च करने का प्रमुख मकसद यूपी के किसान भाइयों व्यवसायियों को ई मंडी से जुड़ी समस्त सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया कराना है । और फार्मर और व्यवसायियों को एक ही मंच पर लाना है जिससे उन सभी के बीच ताल-मेल बढ़ पाएं । एवं उनको मंडी से जुड़ी सेवाओं के लिए कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
ई मंडी यूपी पोर्टल द्वारा फार्मर अपने अनाज और अन्य कृषि उत्पादननो को उचित शुल्क दरों में आराम से बेच पाएंगे । जिसके सिवाय व्यापारी भी इस पोर्टल द्वारा फार्मर के उत्पाद से सम्बंधित सूचना और दर के बारे में जान कर उचित दर पर उत्पाद खरीद पाएंगे । यह पोर्टल एक सिंगल विंडो पोर्टल है जिसके द्वारा मंडी से जुड़ी समस्त सुविधाएं और सूचना एक ही स्थान पर हासिल कर पाएंगे । यूपी के फार्मर और व्यापारी मंडी जाए बिना ई मंडी पोर्टल द्वारा घर पर बैठे-बेठे आराम से समस्त सूचना और सेवाओं का फायदा हासिल कर पाएंगे । एवं ऑनलाइन सेवा के बेस पर लाभार्थियों के वक्त की बचत होगी ।
ई मंडी यूपी पोर्टल पर किए गए तकनीकी अग्रेशन
प्रदेश कृषि उत्पाद मंडी परिषद यूपी के माध्यम से ई मंडी पोर्टल की सुविधाओं को एवं अच्छी बनाने के लिए तकनीकी अग्रेशन ई मंडी पोर्टल पर किये गए है। इसके लिए जरुरी है कि ई मंडी के समस्त तरह के इस्तेमाल कर्ताओं को OTP द्वारा दोबारा सत्यापित और पासवर्ड बदलने की आवशयकता है । सत्यापन की प्रोसेस उपयोगकर्ता के माध्यम से eMandi UP Portal पर लॉगइन करने पर कर दी जाएगी । लाभार्थी कोई भी तकनीकी मदद के लिए जुड़ी मंडी कार्यालय में कांटेक्ट कर पाएंगे ।
ई मंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल की खूबियाँ
- ई मंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल पर किसान भाइयों को मंडी से जुड़ी कोई परेशानी न आए जिसके लिए प्रवेश द्वार पर कंप्यूटराइज एंट्री स्लिप की प्रबंध मुहैया कर दी गई है ।
- इच्छुक व्यापार के लोगों के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन लाइसेंस की सहूलियत प्रदान कर दी गई है ।
- इस सहूलियत द्वारा किसी भी व्यक्ति फर्म मंडी के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन निवेदन कर सकेगा ।
- आवेदनों को ऑनलाइन हासिल कर मंडी कमेटी के माध्यम से जाँच कर डिजिटल लाइसेंस अर्थात ई लाइसेंस प्रचलित होता है ।
- ई लाइसेंस(डिजिटल लाइसेंस) हासिल होने पर व्यापारी किसी भी क्रय करते हुए 6 ऑनलाइन प्रपत्र काट सकता है एवं विक्रय करते हुए 9 प्रपत्र भी ऑनलाइन प्रचलित कर सकता है ।
- मंडी पोर्टल पर इन दोनों प्रपत्रों को ऑनलाइन प्रचलित करने की सहूलियत दी गई है ।
- जिसके सिवाय व्यवसायियों को गेटपास के लिए भी ऑनलाइन निवेदन करने की सहूलियत दी गई है ।
- समस्त व्यवसायियों को इस प्रबंध से सहूलियत मिल पाएगी जो गेटपास के लिए दूरस्थ दराज के मंडी स्थलों से आते है ।
E Mandi UP Portal 2022 के फायदा
- यूपी के किसान भाइयों और व्यवसायियों को मंडी के माध्यम से मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं को प्रदेश कृषि उत्पाद मंडी परिषद यूपी के माध्यम से डिजिटल प्रोसेस द्वारा मुहैया करवाना है ।
- ई मंडी पोर्टल द्वारा फार्मर और व्यापारी मंडी से जुड़ी समस्त सूचना घर पर बैठे-बेठे आराम से हासिल कर पाएंगे ।
- व्यापारी और फार्मर ई मंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल द्वारा अपना न्यू लाइसेंस घर पर बैठे-बेठे बनवा पाएंगे । और इसके साथ ही अपने पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण भी कर पाएंगे ।
- व्यवसायियों की सहूलियत हेतु मंडी कमेटियों में डिजिटल मंडी सहूलियत केंद्र भी विकसित किए जा रहे हैं । इन डिजिटल मंडी सहूलियत केंद्र द्वारा लाभार्थी निमूल्य इंटरनेट और कंप्यूटर का उपयोग कर पाएंगे ।
- अन्य प्रदेश से लाए गए उत्पाद के अंकन के लिए फार्मर को अलग से प्रवेश परची प्रदान की प्रबंध तैयार की गई है ।
- मिल कारखानों को eMandi UP द्वारा अपने स्टॉक को प्रोसेसिंग में अंतरित करने की सहूलियत भी दी गई है ।
- इस पोर्टल द्वारा व्यापारी ऑनलाइन मंडी मूल्य व प्रसार शेष की पेमेंट परियोजना के अगले स्टेज में कर पाएंगे ।
- अपवंचन को रोकने के लिए पर्याप्त प्रबंध कर दी गई है । जैसे- अंडररेट बिलिंग को रोकना, खरीद से प्रस्थापित स्टॉक से ज्यादा मात्रा का प्रचलित न करना और द्वितीयक आवक के स्टॉक के लिए सत्यापन की अनिवार्य प्रबंध कर दी गई है ।
ई मंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को ई मंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल की अधिकृत वेबपेज़ emandi.up.gov.in पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज़ के वेबपेज पर आप सभी को व्यापारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आप सभी को साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- आप सभी को इस पेज पर पूछी गई समस्त जरुरी सूचना सबमिट करनी होगी ।
- समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
ई मंडी यूपी पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को प्रदेश कृषि उत्पाद मंडी परिषद यूपीई मंडी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- इसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को लॉगिन करिए का विकल्प दिखाई देगा ।
- आप सभी को जिस पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉगइन पेज में मांगी गई सूचना सबमिट करनी होगी ।
- आप सभी को इस पेज पर यूजर नेम/ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह तुम्हारी ई मंडी पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।
निवेदन की हालात जानने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को प्रदेश कृषि उत्पाद मंडी परिषद यूपीई मंडी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को निवेदन की हालात के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को निवेदन संख्या सबमिट करनी होगी ।
- जिसके पश्चात आप सभी को कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को हालात देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- हालात देखे के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आपके निवेदन की हालात आ जाएगी एवं आप निवेदन से जुड़ी समस्त सूचना देख पाएंगे ।
- इस तरह तुम्हारी निवेदन देखने की हालात की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।
व्यापारी के माध्यम से लाइसेंस का नवीनीकरण करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को ई मंडी पोर्टल की अधिकृत वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज़ के वेबपेज पर आप सभी को लाइसेंस नवीनीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात आपके सामने लाइसेंस नवीनीकरण का पेज खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को इस पेज पर कंप्यूटरीकृत लाइसेंस नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- आप सभी को देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने पुराने लाइसेंस से जुड़ी समस्त सूचना आ जाएगी ।
- उसके पश्चात आप सभी को लाइसेंस नवीनीकरण जुड़ी पूछी गई सूचना सबमिट करनी होगी ।
- समस्त सूचना सबमिट करने के पश्चात आप सभी को दर्ज के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
लाइसेंस वेरीफाई करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को प्रदेश कृषि उत्पाद मंडी परिषद यूपीई मंडी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज़ के वेबपेज पर आप सभी को लाइसेंस वेरीफाई करिए के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को पूछी गई सूचना जैसे- लाइसेंस नंबर, कैप्चा कोड इत्यादि सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप ई मंडी यू पी पोर्टल से लाइसेंस वेरीफाई कर पाएंगे ।
ई मंडी यूपी पोर्टल पर कंप्लेंट सबमिट करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को प्रदेश कृषि उत्पाद मंडी परिषद यूपीई मंडी की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का वेबपेज खुलेगा ।
- वेबपेज पर आप सभी को फीडबैक/कंप्लेंट सबमिट करिए कि विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को इस पेज पर अपना नाम, मोबाइल संख्या और उस के संदर्भ में आप कंप्लेंट सबमिट करना चाहते हैं उसका चयन करना पड़ेगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को व्यक्ति परिचय अर्थात व्यापारी और मंडी अधिकारी/स्टाफ में से अपनी इच्छा मुताबिक विकल्प का चयन करना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को मंडी का चुनाव कर कंप्लेंट विवरण सबमिट करना होगा ।
- विवरण सबमिट करने के पश्चात आप सभी को कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- आखिर में आप सभी को सबमिट करिए कि विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह तुम्हारी कंप्लेंट सबमिट करने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी ।
2 thoughts on “E Mandi License UP : E Mandi UP Login [emandi.up.gov.in]”