“Digital Village Yojana” :- Digital Village Yojana भी Digital India Scheme की जैसी है, और डिजिटल इंडिया स्कीम सुनने में भले ही एक जैसी है लेकिन इसकी परिभाषा बिलकुल अलग है | आज हम आपको इस पोस्ट में Digital Village Scheme के बारे में सारी जानकारी से आपको अवगत कराएंगे | जैसे की,
- डिजिटल विलेज स्कीम क्या है?
- Digital Village Scheme Objectives
- Digital Village Scheme Advantages
- डिजिटल विलेज स्कीम Criteria
डिजिटल विलेज स्कीम क्या है?
डिजिटल विलेज स्कीम भी दूसरी योजनाओ की तरह ही है | Digital Village Scheme की घोषणा मुंबई के आयोजित समारोह में ICICI बैंक के प्रबंध निर्देशक और सीईओ चंदा कोचर ने की थी | और वहाँ पे प्रधान मंत्री भी मौजूद थे | यह स्कीम भारत के हिटरनरलेंड के डिजिटल समावेशन की दिशा में एक कदम है | डिजिटल विलेज स्कीम के अंतर्गत 1000 से भी ज्यादा गावो को नि :शुल्क Internet की सेवा प्राप्त होगी | जिसमें Internet के प्रयोग से स्वास्थ्य , शिक्षा और सरकारी योजनाओं एवं बैंक में Form भरने की सुविधा ग्रामवासियो को कॉमन सर्विस सेंटर से प्राप्त होगी |
Digital India Project के अंतर्गत सरकार डिजिटल अनावरण करने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी | गांव के सर्वे के अनुसार Digital Village Scheme की शुरुआत जल्द ही होगी | जिसके अनुसार गावों को Digital बनाने का प्रयत्न किया जाएगा | Digital Village Scheme एक Digital India Scheme की तरह ही है | यह योजना एक आदर्श ग्राम योजना है जो गावों के लिए चलाई गई थी जिसके पहले Step में एक साल में 5 गांव Digital बनाने का प्रयास किया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत प्राइम मिनिस्टर के कार्यालय के निर्देश पर Ministry Of IT ने Digital Village Scheme के अनुसार कुछ मापदंड तैयार किये है जिसके अनुसार ही देश के सभी गांव Digital होंगे |
Digital Village Scheme Objectives 2022
डिजिटल विलेज स्कीम का मुख्य लक्ष्य यह है की जो भी गांव है वह शहर के नए दौर पर चले और साइबर यानि की डिजिटल के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर के कार्यालयों को डिजिटल दुनिया से जुड़ा जाए | जैसे की School , पंचायत कार्यालय , पोस्ट ऑफिस आदि | इस योजना में जो भी देश शामिल है उसके ज्यादातर गावों में आज के ज़माने में शैक्षिक योग्यता की कमी है | ऐसे में नए दौर के डिजिटलीकरण को गावों के साथ जोड़ना सच में एक बहुत बड़ी बात है | और अगर भारत सरकार की यह योजना काम कर जाती है तो सच में देश के विकास के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है |
Advantages Of Digital Village Scheme 2022
- Scheme के अंतर्गत राजस्थान में 22 जिलों को ई -ग्राम डिजिटल योजना के तहत Select किए गए है |
- Digital Village Yojana के माध्यम से जो इनबेल्ड सेवाओं होती है वो और भी आसान और उपयोगी बनाने का काम होगा |
- इस योजना के अंतर्गत वन टाइम फीस 3000 रुपये और विशेष डिवाइस का मूल्य 7000 रुपये चुकाना होता है |
- इस ई -फ्रेम Digital Scheme में मिनी बैंक और मिनी ATM , यूटिलिटी रिचार्ज , एयर बस , मूवी टिकिट , होटल बुकिंग , हेल्थ विहिकल इनस्योरन्स , मोबाइल रेचरे , DTH रिचार्ज जैसी कई सेवाए आपको मिलेगी |
- योजना के अंतर्गत सरकार के माध्यम से एक वेब पोर्टल भी Launch किया गया है |
- यह योजना आने वाले समय में देश भर के सभी राज्यों में लागू होगी |
Criteria Of Digital Village Scheme
Digital Village Yojana में शामिल टेलीमेडिसीन सर्विस के तहत गांव का सबसे पास PHC उस गांव से Digital वेष से जुड़ा होगा | जिसके माध्यम से पेशेंट और उनके परिवार को Digital माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी | इस योजना के माध्यम से Online Consultation भी होगा | Digital Village Scheme में टेली Education सर्विस के जरिये गांव की सभी स्कूलों और स्कूल के अलावा Online Education की सुविधा उनको प्राप्त होगी | इस स्कीम के अंतर्गत सभी Students ऑनलाइन Classis ले सकेंगे |
इस योजना के माध्यम से मोबाइल Wi-Fi , Hotspot जरुरी होगा जिससे हर दिन कम से कम घंटे फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी | डिजिटल विलेज स्कीम के अंतर्गत हर गांव में एक हाई मास्टर जैसी LED लाइट्स लगाई दी जाएगी और वह ऐसी जगह पे लगेगी जहाँ पर पूरा अंधेरा हो उस जगह पे रोशनी दे सके | इस Scheme के अंतर्गत Skill Development की एक स्थायी टीम होगी जो गांव के लिए काम करेगी, और यह टीम गांव वालो को Digital कामों में बहुत उपयोगी होगी |
Digital Village Scheme Key Dimensions
- डिजिटल विलेज स्कीम बैंकिंग की सेवाओं को बढाने का और निर्बाध बैंकिंग सेवाए Provided करने का कार्य करेगी |
- यह योजना ग्रामीण लोगो के जीवन में सुधार लाएगी और सामाजिक क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का लाभ पहुंचाने का प्रयत्न करेगी |
- यह योजना टेक्नोलॉजी को प्राप्य बनाने के साथ साथ इसका उपयोग और जानकारी का प्रचार करने के लिए बुनियादी ढांचे को क्रियात्मक करने का कार्य करेगी |
Digital Village Scheme Budget
डिजिटल विलेज स्कीम के लिए हमारी सरकार ने 1000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है |
हमने आपको यहाँ पर Digital Village Scheme के बारे में सारी जानकारी दी है अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share कीजिए और हमें Comment करना न भूले | धन्यवाद |