Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List | Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana |Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Pakke Makan List | मुख्यमंत्री आवास योजना दिल्ली |
दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना लिस्ट बनाने के लिए दिल्ली शहरी आश्रय संशोधन बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board ) ने राजधानी में June 2019 में एक मांग सर्वेक्षणक्षण आरंभ कर दिया था | सर्वेक्षण के मुताबिक उसके पश्चात तक 65749 झुग्गियों की सूची प्रस्तुत की गयी है | दिल्ली शहरी आश्रय संशोधन बोर्ड (DUSIB ) को दिल्ली गवर्नमेंट ने झुगी झोपड़ियों (Slum huts) में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाने का आदेश दिया है |156 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले समस्त जेजे क्लस्टर रहवासी जिनका नाम मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट में है, तुरंत ही पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे ।
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List
इस योजना का शुभारम्भ दिल्ली में झुगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सहूलियत प्रदान देने के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द्र केजरीवाल जी के के माध्यम से कर दिया गया है | इस Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana 2022 के तहत राजधानी में झुगी झोपडी में रहले वाले लोगों को उसके पश्चात पक्के घर बना कर (People living in slums will now be made permanent homes) दिए जायेगे | Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana 2022 की शुरुआत मुख्यमंत्री जी ने 65000 झुग्गी लोगों को सर्टिफिकेट (65000 झुग्गी परिवारों को प्रमाण पत्र देना) देकर की एवं तुरंत ही इन लोगों को गवर्नमेंट की प्रकार से पक्के मकान बना कर दिए जायेगे जिसमें इन लोगों को अच्छे जिंदगी मिल पाएं |
झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों को आवंटित कर दिए जाएंगे घर
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana के तहत आने वाले लोगों को दिल्ली गवर्नमेंट फ्लैट आवंटित करने जा रही है । यह फ्लैट उनको बहुत ही कम कीमत पर आवंटित कर दिए जाएंगे । सामान्य वर्ग के झुग्गी में रहने वाले लोगों को 1 लाख 42 हजार रूपए में फ्लैट मिल पाएगा । अनुसूचित जाति के झुग्गी में रहने वाले लोगों को गवर्नमेंट के माध्यम से 31000 रुपए में फ्लैट प्रदान कर दिया जायेगा । फ्लैट में आने वाले अन्य व्यव भी दिल्ली गवर्नमेंट उठाएगी ।
- मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी में रहने वाले सामान्य वर्ग के लोगों को झुग्गी के बदले प्लाट देने के लिए एक व्यक्ति से ₹112000 रुपए हासिल कर दिए जाएंगे और 30000 रुपए की पैसे रखरखाव के लिए ली जाएगी ।
- अनुसूचित जाति के झुग्गी में रहने वाले लोगों से केवल ₹1000 लिए जाएंगे और ₹30000 रखरखाव के लिए लिए जाएंगे । अनुसूचित जाति को इस प्रकार एक फ्लैट की कीमत केवल ₹31000 देनी पड़ेगी ।
- यह फ्लैट 5 वर्ग मीटर में होगा । इस फ्लैट में 2 कमरे, 1 लॉबी, 1 हॉल, 1 किचन और शौचालय होगा । दिल्ली में तकरीबन 35000 फ्लैट तक बन चुके हैं । जिससे से 18000 फ्लैट दिल्ली शहरी आश्रय संशोधन बोर्ड ने बनाए हैं और 17000 फ्लैट दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल और इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने बनाए हैं ।
- इन फ्लैटों में से 12000 फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं । दिल्ली में तकरीबन 675 झुग्गी क्लस्टर है । इन क्लस्टर में 5 लाख झुग्गियां है । इन झुग्गियों में 20 लाख नागरिक रहते हैं ।
दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना सूची
इस योजना के अंतर्गत जिन सभी लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए है यह प्रमाण पत्र सुनिश्चित करेगा कि कोई भी गवर्नमेंट अधिकारी के माध्यम से उन सभी लोगों कि झुग्गियों को तोड़ा या फिर उन सभी पर कब्ज़ा नहीं कर दिया जाएगा | दिल्ली प्रदेश के जो नागरिक इस झुग्गी झोपड़ी आवास योजना List 2022 में सम्मिलित होंगे उनको ही पक्के मकान दिए जायेगे | जब तक झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान बना कर नहीं दिए जायेगे तब तक उनकी झुग्गियों एवं झोपड़ियों को नहीं तोडा जायेगा |
Highlights Of Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List
लेख किसके बारे में है | Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List |
किस ने लांच कर दिया | दिल्ली गवर्नमेंट |
लाभार्थी | दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग |
मकसद | झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान देना । |
वर्ष | 2022 |
दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना का मकसद
जैसे कि आप नागरिक जानते है कि झुग्गी झोपड़ियों में रहले वाले नागरिक वित्तीय रूप से कमज़ोर होने की वजह से अपने लिए पक्के मकान नहीं बना पाते |उसके पश्चात दिल्ली गवर्नमेंट इन लोगों को पक्के घर की सहूलियत इस Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana 2022 के अंतर्गत प्रदान करने जा रहे है | इस योजना के द्वारा दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से समस्त झुग्गी झोपड़ियों में रहले वाले लोगों को खुद का पक्का घर देना | दिल्ली सीएम आवास योजना 2022 के द्वारा दिल्ली के हर लोग को अच्छा जीवन देना है |
Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana प्रमाण पत्र
Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana प्रमाण पत्र समस्त लाभार्थियों को दिए जाएंगे । जो यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में झुग्गी झोपड़ियों को हटाया नहीं जाएगा । इन प्रमाण पत्रों में नीचे लिखे विवरण होंगे ।
- घर के मुखिया का नाम
- परिवार के समस्त सभासद की फोटो
- कोड नंबर
- दिल्ली शहरी आश्रय संशोधन बोर्ड के माध्यम से किए गए सर्वेक्षण का नंबर
- वोटर आईडी कार्ड नंबर
दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना के फायदा
- इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान हासिल करने वाले नागरिक दिल्ली का स्थायी रहवासी होना चाहिए |
- Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana2022 का फायदा वह नागरिक उठा सकेंगे जो झुग्गी झोपड़ी में रहते है |
- दिल्ली गवर्नमेंट के माध्यम से राजधानी के समस्त झोपड़ियों में रहले वाले लोगों को पक्का मकान बना कर देने का उद्देश्य बनाया है |
- मुख्यमंत्री जी नेMukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana के आरंभ होने पर 65000 लोगों को आवास योजना प्रमाण पत्र बाटे है एवं जा;अड़ ही उनको घर बना कर दिए जायेगे |
मुख्यमंत्री झुग्गी झोपडी आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन किस प्रकार देखें?
- Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana के तहत जो लाभार्थी अपना नाम Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana सूची में खोजना चाहते हैं वह सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाएं
- जिसके बाद लाभार्थी लिस्ट वाले ऑप्शन बटन दबाएँ
- उसके पश्चात मांगी गई समस्त जानकारी भरकर दर्ज बटन पर क्लिक कर दें
- इस तरह आप आराम से अपना नाम मुख्यमंत्री आवास योजना सूची दिल्ली में देख पाएंगे
Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana Contact Information
हमने अपने इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दे दी है । अगर आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप यहां दी गई लिंक पर क्लिक करके संबंधित डिपार्टमेंट से कांटेक्ट करके अपनी परेशानी का निवारण कर पाएंगे।