Bhulekh Uttar Pradesh : Bhulekh UP Khasra Khatauni

Bhulekh UP द्वारा प्रदेश की पूर्ण भूमि से जुडी सुचना अब ऑनलाइन कर दी है। अब राज्य का कोई भी व्यक्ति भूलेख के द्वारा जमीन से जुडी सुचना को किस भी समय और कही से भी ऑनलाइन जा कर देख सकेगा। [upbhulekh.gov.in]

Bhulekh UP Khasra Khatauni Online देखे।

UP सरकार द्वारा प्रदेश की पूर्ण भूमि से जुडी सुचना अब online कर दी है। अब राज्य का कोई भी आप आदमी भूलेख उत्तर प्रदेश की digital सुचना को किस भी समय और कही से भी ऑनलाइन जा कर देख सकेगा । यह सभी सुचना प्राप्त करने के लिए Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in को आप को अपने ब्राउज़र में ओपन करना होगा । जहाँ पर पूर्ण राज्य की भूमि से जुड़ी लिखित सुचना आराम से मिल जाएगी । जिस आदमी अपनी भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है अभी उससे बार बार कार्यालय जाने की जरुरत नहीं अब वो सारी जानकारी ऑनलाइन देख प्राप्त कर पायेगा ।

UP Bhulekh सहूलियत साल 2016 में 2 may को आरंभ की गई थी । इस Bhulekh web portal द्वारा आप अपनी जमीन से जुडी सारी सुचना ले सकते है | इस जमीन के मालिक का नाम , या उस से प्रथम जमीन किसके नाम थी वो सारी जानकारी आप प्राप्त कर सकते है । इसके सिवा भी आपकी जमीन से सम्बंधित  सारी सुचनाए या खसरा खतोनी आदि भी आपको आराम से मिल सकेंगी । इसके लिए अब लोगो को सम्बंधित कार्यालयों /तहसील में जाने की जरुरत नहीं होगी । भ्रष्टाचार की भी परेशानी अब इस पोर्टल के माध्यम से ना के बराबर रह जाएगी ।

Bhulekh UP Khasra Khatauni

Uttar Pradesh Bhulekh Online
प्रदेश  का नाम उत्तर प्रदेश
विभाग नाम राजस्व परिषद
पोर्टल का नाम Uttar Pradesh Bhulekh Portal
फायदा ऑनलाइन जमीन से जुडी जानकारी देखने की सहूलियत
लाभार्थी Uttar Pradesh के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in

Kanya Sumangala Yojana

भुलेख उत्तर प्रदेश का लक्ष्य

आज की Digital दुनिया में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करते जा रहे है। अब धीरे धीरे सारे सरकारी विभाग एवं दूसरी जरुरी परियोजना व सहूलियतें भी ऑनलाइन होती जा रही है । इन सारी सूचनाओ को पोर्टल और वेबसाइट द्वारा नागरिकों के पास पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से भी साल 2016 में सारे Bhulekh, Khata- Khatauni से जुड़ी जानकारियां भी ऑनलाइन हो चुकी है । इस का लक्ष्य इन सारी सरकारी सूचनाओं को आम लोगों पहुँचाना है। जिससे के इस्तेमाल वोह सब अपनी ज़रूरत के हिसाब से कभी भी आराम से कर सके। इसके सिवा उन्हें पहले की जैसे तहसील के पास बार बार जाना नहीं पड़ेगा और इससे छुटकारा भी मिलेगा साथ ही भ्रष्टाचार की परेशानी भी कम हो जाएगी।

ऑनलाइन भुलेख उत्तर प्रदेश से फायदे

  • भुलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल या फिर वेबसाइट द्वारा अब Uttar Pradesh के लोगो के लिए अपनी भूमि की लिखित सुचना देखना बहुत सरल हो चूका है। जमाबंदी ,भूमि का नक्शा एवं खाता खतौनी जैसी सुचना अब आराम  से मौजूद होगी। उनकी जमीन से सम्बंधित सूचनाओ का सारा ब्यौरा आपको ऑनलाइन मिल जाएगा।
  • जैसे की हम सभी को मालूम है की पहले अपनी भूमि का दस्तावेज व नक्शा आदि निकालने के लिए लोगो को तहसील जाना पड़ता था , प्रतु अब ये सारी सुचना Bhulekh UP द्वारा ऑनलाइन होने से इसकी जरुरत समाप्त हो चुकी है।
  • यह सुचना ऑनलाइन होने से पहले तहसील से निकलते समय लोगो को सुचना के लिए राशि देनी पड़ती थी । जिनमें से कुछ रिश्वत के तौर पर हेतु लेते थे । अब Bhulekh UP  में Digital सुचना के चलते भ्रष्टाचार कम होगा ।
  • इसका लाभ कृषको और उन नागरिको को हुआ है जो नागरिक भूमि लेने चाहते हैं। वोह सारे UP Bhulekh Web Portal द्वारा आराम से उस भूमि से जुडी और उसके आस पास के स्थानों के बारे में आराम से सुचना ले सकते हैं।
  • भू माफियाओं के माध्यम से भूमि हड़पने एवं किसी भी प्रकार की धोखे बाज़ी का पता अब आराम से पता चल जाएगा एवं इन सारी परेशानी से बचा भी जा सकता है
  • भू सम्बन्धी सारी ऑनलाइन सुचना को कभी भी देख सकते है । यह सहूलियत आप कभी भी और कहीं से भी प्राप्त कर सकते है ।
  • ये एक कंप्यूटराइज विधि है जो कि बिलकुल पारदर्शी होने के साथ व्यवस्थित भी होता है।

यूपी खसरा खतौनी नक़ल देखने की प्रक्रिया

यदि आप भी अपनी भूमि की खतौनी चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यहाँ बताये गए तरीके का पालन करे।

  • UPBHULEKH.GOV.IN पोर्टल को ओपन करे।
  • अब आपको खतौनी की नक़ल देखें का आप्शन दिखाई देगा।

Uttar Pradesh Revenue Department

  • उस को क्लिक कर दे और Captcha सबमिट करें।

Bhulekh Uttar Pradesh

  • अगले पेज पर आप अपने जनपद, तहसील एवं ग्राम का चयन कर क्लिक कर दे।

Bhulekh Uttar Pradesh bhulekh up

  • उसके बाद आपको खसरा / गाटा का नंबर दर्ज करने होगा और खोजे (Find) के आप्शन को क्लिक करना होगा।

Uttar Pradesh khasra

  • इसका अलावा आपको तीन और आप्शन मिलेंगे खाता संख्या के माध्यम से ढूंढ़ना हो या फिर खातेदार के नाम के माध्यम से आदि इत्यादि। आप अपनी सुविधानुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करने के पश्चात खोजें (Search) के विकल्प को क्लिकUttar Pradesh khatauni करना है। उसके पश्चात दिए गए आप्शन में से अपना चयन करके उद्धरण के विकल्प को क्लिक करे।

Bhulekh Portal

  • उसके बाद Captcha सबमिट Continue पर क्लिक करें।

यूपी भूलेख bhulekh gov nic in

  • अब आप सभी जानकारी देख पाएंगे।

भूलेख यूपी

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड देखने की प्रक्रिया?

  • भुलेख उत्तर की  ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज पर ही आपको Rajaswa Gram Khatauni का कोड का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम और गाँव का चयन करे |
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे |

भूखंड/गाटे का यूनीक कोड मालूम करने की प्रक्रिया

  • भुलेख उत्तर की  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको Bhukhand/गाटे का यूनीक कोड मालूम करे का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम और गाँव का चयन करे।
  • चयन करने के पश्चात अगला पेज खुल जायेगा उसमे खसरा नंबर दर्ज कर दे।
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे।

राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति देखने की प्रक्रिया

  • भुलेख उत्तर की  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम और गाँव का चयन करे।
  • चयन करने के पश्चात अगला पेज खुल जायेगा उसमे खसरा नंबर दर्ज कर दे।
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे।

भूखण्ड/गाटे के पश्चात ग्रस्त होने की परिस्थिति

  • भुलेख उत्तर की  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर भूखण्ड / गाटे के पश्चात ग्रस्त होने की परिस्थिति का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम और गाँव का चयन करे |
  • चयन करने के पश्चात अगला पेज खुल जायेगा उसमे खसरा या फिर गाटा नंबर दर्ज कर दे और खोजे के विकल्प को क्लीक करे|
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे |

भूखण्ड / गाटे की खपत परिस्थिति जानने की प्रक्रिया

  • भुलेख उत्तर की  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज पर ही आपको भूखण्ड/गाटे की खपत परिस्थिति का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम और गाँव का चयन करे |
  • चयन करने के पश्चात अगला पेज खुल जायेगा उसमे खसरा या फिर गाटा नंबर दर्ज कर दे और खोजे के विकल्प को क्लीक करे |
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे |

भुलेख उत्तर प्रदेश–Khatauni अंश-निर्धारण की नक़ल देखने की प्रक्रिया

  • भुलेख उत्तर की  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज पर ही आपको Khatauni अंश-निर्धारण की नक़ल का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम और गाँव का चयन करे |
  • चयन करने के पश्चात अगला पेज खुल जायेगा उसमे खसरा या फिर गाटा नंबर दर्ज कर दे और खोजे के विकल्प को क्लीक करे |
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे |

भुलेख निष्कासित संपत्ति देखने की प्रक्रिया 

  • भुलेख उत्तर की  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज पर ही आपको निष्कासित संपत्ति का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपना जनपद का चयन तहसील का नाम चयन करे |
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे |

शत्रु संपत्ति का वर्णन देखने की प्रक्रिया ।

  • भुलेख  का ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज पर ही आपको शत्रु संपत्ति का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे ।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम चयन करे
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे |

राजकीय आस्थापन देखने की प्रक्रिया

  • भुलेख का  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको राजकीय आस्थापन का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपनी तहसील का नाम चयन करे।
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे।

Uttar Pradesh के जिला, तहसील एवं परगना की तालिका देखने की प्रक्रिया

यदि आप को भी Uttar Pradesh के अनेक जिलों , तहसीलों एवं परगना की तालिका के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ दी गई तरीके द्वारा आप देख पाएंगे

उत्तर प्रदेश जिलों की तालिका।

  • भुलेख का  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको भू लेखों का कम्प्युटरीकरण का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात जिला के विकल्प का चयन करे।
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे।

यूपी तहसील तालिका

  • भुलेख का  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • Home Page पर ही आपको Tehsil का विकल्प देखकर उस को क्लिक करना है।
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे।

उत्तर प्रदेश परगना तालिका

  • भुलेख का  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • होम पेज पर ही आपको परगना का आप्शन दिखाई देगा, उस को क्लिक कर दे।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात अपना जनपद का चयन तहसील का नाम चयन करे।
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे।

Rajaswa Gram  सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर देखने की प्रक्रिया ?

  • भुलेख का  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे ।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा ।
  • Home Page पर ही आपको Rajaswa Gram सार्वजनिक संपत्ति Register का option दिखाई पड़ेगा उस को आपको क्लिक करना है ।
  • उसके पश्चात आप सारी जानकारी देख पाएंगे |

भुलेख उत्तर प्रदेश शिकायत दर्ज़ कैसे करे

  • भुलेख का  ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल को ओपन करे।
  • इसके पश्चात सामने पर वेबसाइट का प्रमुख पेज खुल जायेगा।
  • Home Page पर ही आपको शिकायत registration का आप्शन दिखाई पडेगा, उस को आपको क्लिक क्लिक करना है।
  • अगला पेज खुलने के पश्चात पूछी गई सभी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट कर दे।
  • इस प्रकार आप शिकायत सबमिट कर पाएंगे।

1 thought on “Bhulekh Uttar Pradesh : Bhulekh UP Khasra Khatauni”

Leave a Comment