ASEEM Portal 2022: ऑनलाइन पंजीकरण, (असीम पोर्टल) आवेदन स्टेटस

असीम पोर्टल ऑनलाइनASEEM Portal Online पंजीकरण | ASEEM Portal आवेदन स्टेटस | असीम पोर्टल In Hindi

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं कोरोनावायरस महामारी के चलते हैं प्रवासी कामगार अपने-अपने प्रदेश लौट गए हैं । इस हालात में वह बेरोजगार हो गए हैं और कंपनियों के आसपास भी वर्क फोर्स की गिरावट हो गई है । इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र गवर्नमेंट ने स्वयंनिर्भर स्किल एम्पलाई एंप्लॉयर मैपिंग (असीम Portal) लॉन्च कर दिया है । अब हम आपको इस आर्टिकल द्वारा  ASEEM Portal से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है । जैसे कि इस पोर्टल का मकसद, फायदा, योग्यता, निवेदन प्रोसेस इत्यादि । अगर आप ASEEM Portal से जुड़ी समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना प्रसार से जानने के इच्छुक हैं तो तुमसे आवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ।

ASEEM Portal

स्वयंनिर्भर स्किल्ड एम्पलाई एंपलॉयर मैपिंग या फिर तत्पश्चात ASEEM Portal एक ऐसा प्लेटफार्म है जो एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की प्रकार कार्य करेगा । उस पर कुशल स्टाफ और नियोक्ता ऑनलाइन निवेदन कर अपनी प्रोफ़ाइल बना पाएंगे । जिसकी मदद से स्टाफ अपने लिए नौकरी ढूंढ पाएंगे एवं नियोजित अपनी कंपनी के लिए स्टाफ ढूंढ पाएंगे । असीम पोर्टल भारत देश की स्किल एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री ने नेशनल स्किल एंप्लॉयमेंट कॉरपोरेशन के साथ-साथ मिलकर शुरू कर दिया है । इस पोर्टल द्वारा  केंद्र गवर्नमेंट कंपनियों को स्टाफ उपलब्ध कराएगी और मुलाज़िमों को नौकरी उपलब्ध कराएगी । जिसमें कि मुलाज़िमों की वित्तीय हालात में संशोधन आएगा एवं नियोक्ताओं को लेबर शॉर्टेज की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

क्यों शुरू कर दिया गया ASEEM Portal ?

दोस्तों जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं कोरोनावायरस महामारी के चलते पूरे भारत में 24 March को लॉकडाउन लगा दे दिया गया था । इसके कारण बहुत सारे नागरिक बेरोजगार हो गए थे एवं अपने प्रदेश वापस लौट गए थे । ऐसे में जब लॉकडाउन खुला तो कंपनियों को लेबर शॉर्टेज की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । ऐसे में गवर्नमेंट के आसपास दो रास्ते थे या फिर तो वह अपने प्रदेश वापस लौटे श्रमिकों को वापस बुलाएं या फिर तत्पश्चात कोई ऐसा प्लेटफार्म बनाएं जिसके द्वारा  यह लेबर शॉर्टेज गैप फील हो पाए । इस वजह से गवर्नमेंट ने ASEEM Portal शुरू कर दिया जोकि एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की प्रकार कार्य करेगा । इस पोर्टल पर नियोक्ता और बेरोजगार प्रवासी मजदूर अपनी सूचना अपलोड कर पाएंगे । जिसके द्वारा  कंपनियां अपनी आवशयकता के मुताबिक स्टाफ ढूंढ पाएंगी और स्टाफ अपने कौशल के अभिकलन से रोजगार ढूंढ सकेंगे ।

Key Highlights of असीम पोर्टल 2022

लेख किसके बारे में ASEEM Portal
लेख किसने लांच कर दिया भारत देश गवर्नमेंट
लाभार्थी भारत देश के लोग
मकसद समस्त बेरोजगार परिवारों को रोजगार के प्रसंग देना और नियोक्ता को स्टाफ मुहैया कराना ।
ऑफिसियल वेबपेज़ https://smis.nsdcindia.org/
वर्ष 2022
योजना मुहैया है या फिर नहीं मुहैया है ।

ASEEM Portal का मकसद

ASEEM Portal का प्रमुख मकसद समस्त बेरोजगार हुए नागरिकों को रोजगार के प्रसंग देना है और नियोक्ताओं की लेबर शॉर्टेज की परेशानी का निवारण करना है । असीम पोर्टल पर मुलाज़िमों और नियोक्ता अपनी प्रोफ़ाइल बना पाएंगे । जिसके द्वारा  मुलाज़िमों को रोजगार आराम से अपने कौशल के अभिकलन से मिल जाएगा । उनको रोजगार हासिल देने के लिए किसी दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा एवं कंपनियों को भी अपनी आवशयकता मुताबिक स्टाफ मिल जाएंगे । जिसमें उनका कार्य बिना रुकावट के चलता रहेगा ।

ASEEM Portal कार्यान्वित

ASEEM Portal द्वारा  समस्त मुलाज़िमों को नौकरी देने का प्रयास होता है । इस पोर्टल पर सबसे पहले मांग का एकत्रीकरण होता है । जिसमें कि यह पता लगाया जा पाए की कितनी नौकरियों की आवशयकता है । जिसके बाद इस पोर्टल द्वारा  नियोजित नौकरी प्रदान देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं जिसमें यह पता लगाया जाता है कि कितनी नौकरियां मुहैया है । नौकरियों के अभिकलन से समस्त इच्छुक और योग्य मुलाज़िमों को जाँच प्रदान होता है जिसमें कि वह नौकरी करने पात्र बन पाए । जिसके बाद उनको ट्रेनिंग का प्रमाणीकरण प्रदान होता है । यह समस्त प्रोसेस पूर्ण होने के पश्चात स्टाफ का प्लेसमेंट नौकरी पर होता है ।

असीम पोर्टल के फायदा और खूबियाँ

  • ASEEM Portal द्वारा स्टाफ अपने कौशल के अभिकलन से नौकरी हासिल कर सकेंगे ।
  • ASEEM Portal द्वारा नियोजित अभी अपनी आवशयकता के मुताबिक लेबर फोर्स की गिरावट को पूर्ण कर सकेंगे ।
  • असीम पोर्टलपर उसके पश्चात तक 20 लाख से अधिक नागरिकों में निवेदन करवा दिया है ।
  • इस पोर्टल द्वारा कंपनियों को पता चल पाएगा कि उन सभी के पास कितना श्रम आया है ।
  • श्रमिकों को भी यह पता चल पाएगा कि उन सभी के पास कितने रोजगार के प्रसंग हैं ।
  • इस पोर्टल पर 37 अलग-अलग सेक्टर के स्किल्ड श्रमिकों को रोजगार दिए जाएंगे ।
  • बेरोजगारी की दरो में गिरावट आएगी और नागरिकों को अपने ही प्रदेश में रोजगार का प्रसंग मिल पाएगा ।
  • इस पोर्टल द्वारा नागरिकों की वित्तीय हालात में संशोधन आएगा और उनकी इनकम में भी वृधि  होगी ।
  • ASEEM Portal को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने बेंगलुरु की एक कंपनी बेटर प्लेस के साथ-साथ मिलकर विकसित कर दिया है ।
  • ASEEM Portal का गूगल प्ले स्टोर पर ऐप भी है ।
  • इस पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा कार्य करता है ।
  • ASEEM Portal द्वारा नागरिकों के कौशल में प्रसार कर दिया जायेगा ।
  • असीम पोर्टल2022 र मुहैया सूचना सटीक होती है ।
  • ASEEM Portal द्वारा नौकरियां बिना किसी निजी भावनाओं या फिर विचारों से प्रभावित हुए प्रदान की जाती हैं ।
  • इस पोर्टल द्वारा प्रासंगिक एवं जल से जल नौकरियां हासिल की जा सकती हैं
  • ASEEM Portal पर मुहैया नौकरियों की जानकारियां सुलभ होती हैं ।

असीम पोर्टल आईटी आश्रित इंटरफ़ेस

जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं ASEEM Portal एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की प्रकार कार्य करेगा । इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल के लिए एक खास इंटरफेस प्रस्तुत कर दिया गया है । ASEEM Portal पर तीन तरह के आईटी आश्रित इंटरफ़ेस सम्मिलित है जो कि कुछ इस तरह है ।

  • नियोक्ता पोर्टल:नियोक्ता पोर्टल पर नियोक्ता ऑनबोर्डिंग, डिमांड एग्रीगेशन, उम्मीदवार चयन जैसी सुविधाएं मुहैया है ।
  • डैशबोर्ड:डैशबोर्ड पर प्रतिवेदन, टेंडर्स, एनालिटिक्स, हाईलाइट गैप्स जैसी सुविधाएं मुहैया है ।
  • उम्मीदवार निवेदन:इस इंटरफ़ेस द्वारा  समस्त उम्मीदवार अपनी प्रोफ़ाइल बना पाएंगे, स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे, नौकरी के सुझाव भी हासिल कर पाएंगे ।

सप्लाई मूवमेंट में प्रदेशों का योगदान

बिहार 11 प्रतिशत
यूपी 17 प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 17 प्रतिशत
आसाम 13 प्रतिशत
दिल्ली 5 प्रतिशत
उड़ीसा 11 प्रतिशत

असीम पोर्टल Statistics

Demand 6 lacs
Candidates 12,400,000
Job Openings 4.9 lacs
Employers 1000+

ASEEM Portal में निवेदन करने की योग्यता और जरुरी कागज़ात

  • वे समस्त कंपनियां जो निवेदन करना चाहती हैं उनको गवर्नमेंट के माध्यम से पंजीकृत होना अनिवार्य है ।
  • वे समस्त कंपनियां जो मुलाज़िमों को कार्य पर रखेंगे उनको न्यूनतम सैलरी देना अनिवार्य है ।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मुलाज़िमों को यह भी बताना होगा कि पहले उनको क्या कार्य कर दिया है या फिर उसके पश्चात क्या कार्य करना चाहते हैं ।

असीम पोर्टल पर पंजीकृत कंपनी की लिस्ट‌

ASEEM Portal पर 50 से भी अधिक कंपनी रजिस्टर्ड है उनमें से कुछ के नाम हमने आप सभी को नीचे सूची में दिए हैं

  • स्विगी
  • ओला
  • उबर जोमैटो
  • युलू
  • रैपीडो बाइक इत्यादि

ASEEM Portal पर निवेदन करने की प्रोसेस

अगर आप ASEEM Portal पर निवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे दी गई प्रोसेस को पालन करना होगा ।

मुलाज़िमों के लिए

  • सबसे पहले आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खोलकर आएगा । उस पर आप सभी कोफॉर कैंडिडेट की लिंक ढूंढ कर जिस पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुलेगा । जिससे आपके सामने असीम बेटरप्लेस मोबाइल एप खुला कर आएगा । आप सभी को इस ऐप को डाउनलोड करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को असीम बेटरप्लेसब ऐप पर पंजीकरण करवाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा ।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आप सभी को वक्त-वक्त पर उस भी कार्य के लिए आप ने पंजीकरण करवाया है उससे जुड़ी सूचना अधिसूचना द्वारा हासिल होती रहेगी ।

नियोक्ताओं के लिए

  • सबसे पहले आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खोलकर आएगा । उस पर आप सभी कोफॉर एंप्लॉयर की लिंक ढूंढ कर जिस पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने ASEEM Portal पंजीकरण पेज खुल कर आ जाएगा ।
  • इस पेज पर आप सभी को नीचे रजिस्टर नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने निवेदन फॉर्म खुलेगा जिससे पूछी गई समस्त सूचना जैसे की कंपनी का नाम, कंपनी की प्रोफ़ाइल, जॉब सेक्टर इत्यादि को भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आपका ASEEM Portal का पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा ।

असीम पोर्टल कैंडिडेट लोगिन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोफॉर कैंडीडेट्स के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खोल कर आएगा ।
  • Google Play Store पर Aseem Portal का Application खुलेगा ।
  • आप सभी को इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Aseem App आप सभी के मोबाइल फोन में डाउनलोड होने लग जायेगा।
  • उसके पश्चात आप सभी को यह ऐप खोलना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे ।

प्रशिक्षण पार्टनर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • आप सभी को ASEEM Portal की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खोलकर आएगा । वेबपेज पर आप सभी कोप्रशिक्षण पार्टनर की लिंक को ढूंढ कर उसपर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा उस पर आप सभी को नीचे स्क्रॉल करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक नवीन विंडो खुल कर आएगी जिससे आप सभी को निवेदन फॉर्म मिल पाएगा ।
  • इस निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना को आप को ध्यान से भरना होगा ।
  • समस्त पूछी गई सूचना को भरने के पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।

प्रशिक्षण पार्टनर लॉगइन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोफॉर प्रशिक्षण पार्टनर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस फोन में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके बाद आप सबको को login के बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह प्रशिक्षण पार्टनर लॉगइन कर सकेंगे ।

असीम पोर्टल Swades के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खोलकर आएगा । वेबपेज पर आप सभी कोswades की लिंक को ढूंढ कर उसपर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा उस पर आप सभी को नीचे स्क्रॉल करना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक नवीन विंडो खुल कर आएगी जिससे आप सभी को निवेदन फॉर्म मिल पाएगा ।
  • इस निवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना को आप को ध्यान से भरना होगा ।
  • समस्त पूछी गई सूचना को भरने के पश्चात आप सभी को दर्ज के बटन पर क्लिक करना होगा ।

असीम ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा ।
  • उसके पश्चात आप सभी को सर्च बॉक्स में असीम ऐप सबमिट करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने एक लिस्ट‌ खुलकर आएगी ।
  • आप सभी को इस लिस्ट‌ में सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके पश्चात आप सभी को इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • असीम ऐप आप सभी के स्मार्ट फोन में डाउनलोड हो जाएगा ।

सरकार बॉडीज लोगिन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोफॉर सरकार बॉडीज के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह सरकार बॉडीज लॉग इन कर सकेंगे ।

असीम पोर्टल एंपलॉयर लॉगइन करने की प्रोसेस

  • प्रथम आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोफॉर एंपलॉयर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलेगा ।
  • आप सभी को इस फॉर्म में अपनी user-id और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके बाद आप सबको को login के बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप एंपलॉयर लॉगइन कर सकेंगे ।

असीम पोर्टल इनसाइट्स देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप सभी को ASEEM Portal कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
  • उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
  • वेबपेज पर आप सभी कोसाइन अप टू व्यू इन साइट्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप सभी को अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट करना होगा ।
  • उसके बाद आप सबको को login के बटन को क्लिक करना पड़ेगा ।
  • इस तरह आप इनसाइट्स देख सकेंगे ।

Leave a Comment