[www.ors.gov.in] AIIMS Online Appointment 2023 | AIIMS Delhi Appointment

How to Book AIIMS Online Appointment

AIIMS Online Appointment लेने के लिए लम्बी लाइनों में लगने लगना पड़ता है जिस कारण बहुत से लोग AIIMS में आने से डरते है, अगर आप भी AIIMS में Appointment लेना चाहते हैं लेकिन लम्बी लम्बी लाइनों के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका ONLINE तरीका भी है, जिससे आप सिर्फ कुछ ही मिनट में अपना Appointment Book कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना लाइन में लगे AIIMS में Appointment Book कर सकते हैं। AIIMS में Appointment के लिए आपको Online Registration System (ORS) का इस्तेमाल करना होगा।

AIIMS Delhi OPD Registration during Covid-19

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पेशेंट अपना Appointment Online Registration System (ORS) या फिर Interactive Voice Response System (IVRS) के माध्यम से ले सकते है । सिर्फ वही मरीज को हॉस्पिटल में आने की अनुमति है जिन मरीजो के पास Appointment उपलब्ध है और उन्हें भी आने से पहले फिजिकल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा ।

इससे अतिरिक्त ओपीडी फैसिलिटी केवल उन मरीजो के लिए ओपन की गई थी जिनके ट्रीटमेंट आधे में छोड़ दिए गए हैं। पहले सिर्फ 15 परसेंट 1 दिन में देखे जाते थे लेकिन अब वह सीमा 15 से बड़कर 30 मरीजो की कर दी है।

AIIMS Online OPD Appointment

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके ors.gov.in AIIMS की वेबसाइट को खोले।AIIMS Online Appointment
  • इसके बाद Book Appointment Now पर क्लिक करे।
  • आपको AIIMS के Option पर क्लिक करना है।

AIIMS

  • अब उस AIIMS का चयन करे जहां आपको Appointment लेनी है।

AIIMS

  • अब Appointment पर क्लिक करे।

ORS AIIMS

  • उसके बाद New Appointment पर क्लिक करे।

ORS AIIMS

 

  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और नीचे दिए CAPTCHA Code को भी भर कर Submit करे।

AIIMS

  • अब आपके Mobile Number पर जो OTP कोड आएगा उसे डाल कर Proceed करे।

AIIMS

 

  • आप ‘I have Aadhar’ पर क्लिक करें।

AIIMS

  • अब आपको Center व Department Select कर Proceed पर क्लिक करे।

AIIMS

  • अब आप जिस तारीख की Appointment चाहिए वो तारीख का चयन कर Proceed पर क्लिक करे।

AIIMS DELHI

  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाई कराएं।

DELHI AIIMS

  • अब आपको Appointment के Confirmation का मैसेज मिलेगा।

AIIMS Followup Patient Online Appointment किस प्रकार बुक करे?

  1. प्रथम आप लिंक पे क्लिक करके वेबसाइट खोले https://ors.gov.in/followup/?hosid=4
  2. लिंक खोने के बाद आप आपको Right Side दो बॉक्स दिखेंगे
  3. आप उपर की साइड वाले बॉक्स पर क्लिक करके टेलीकंसल्टेशन अपॉइंटमेंट ले पाएंगे टेलीकंसल्टेशन अपॉइंटमेंट का मतलब है की आप डॉक्टर से मोबाइल या फ़ोन पर बात करके अपनी बीमारी बताके सलाह ले सकते है |
  4. यदि आपको फिजिकल अपॉइंटमेंट लेनी है तो दुसरे बॉक्स जो निचे की साइड है उसपे क्लिक करके अपना राज्य और हॉस्पिटल के नाम UDID नंबर जैसे जानकारी देकर Proceed कर दे

टेलीफोन और मोबाइल के माध्यम से Delhi AIIMS OPD appointment लेनें की प्रक्रिया

आप OPD appointment Telephonic द्वारा ले सकते है

AIIMS Appointment Number

  • 011-2658 9142 – लैंडलाइन नंबर प्रभात 9:30 बजे से सांझ 5:00 बजे तक ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते है । इसके सिवा संडे को भी आप प्रभात 9:30 बजे एवं दोपहर 1:15 बजे तक OPD appointment ले सकते है
  • 91154 44155 – नंबर पर आप Monday से Saturday तक प्रभात 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

नोट : कुछ तकनीकी वजहों AIIMS एंड्राइड एप प्ले स्टोर से हटा दी है। जिन लोगो ने एंड्राइड आप को पहले से इनस्टॉल किया हुआ है उन्हें भी ये अप्प uninstall करनी होगी बाद में नयी अपडेट आने के बाद उन्हें इनस्टॉल करना होगा

पुराने फॉलो अप मरीज हेतु Dedicated Helpline Number और WhatsApp Number जारी किया है

99996 35940 और 99996 35425

दोनों नम्बरों पर दोपहर को 2:00 बजे से सांझ 6:00 बजे तक Monday, Wednesday और Friday को जारी रहेगा

What is AIIMS Full Form?

AIIMS – All India Institute of Medical Science

पूछे जाने वाले प्रश्न

UDID नंबर क्या होता है? – What is UDID Number?

Digital India Initiative के अंतर्ग्रत यह Health Identification Number है

जो कि हर मरीज को प्राप्त होगा है और मरीज का आधार कार्ड UHID Number से लिंक हो जाता है

फॉलो अप पेशेंट का क्या मतलब है? – What is meant by follow up patient?

पराने मरीज जो पहले से ही AIIMS में डॉक्टर को दिखा रहे है और उस मरीज को फिर से डॉक्टर को दिखाना है

दोबारा दिखने वाले मरीज को फॉलो उप पेशेंट कहा जाता है

क्या नए मरीज भी AIIMS में पहुच्के डॉक्टरों से उपचार करवा सकते हैं?

जी बिलकुल नए पेशेंट की OPD की संखिया  बढाकर 15 से 30 patients को 1 दिन देखा जा रहा है आपको प्रथम इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा या फिर Telphonic Consultation ले सकते हैं। अब पुराने फॉलो अप मरीजो के सिवा नए मरीजो का भी उपचार किया जा रहा है । AIIMS में डॉक्टर से मिलने से प्रथम आपकी Physical Screening होगी अगर  आपको किसी भी तरह COVID19 का लक्षण दीखते है आप डॉक्टर को नहीं मिल पाएंगे लेकिन इसके बाद भी आप टेलीफोनिक कंसल्टेशन के मदद से डॉक्टरसे बात कर सकते है

क्या Covid 19 के लक्षण दिखने के बाद भी ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते है?

Could I get an OPD physical appointment after Covid 19 Symptoms?

नहीं। अगर  आप में Covid 19 के लक्षण है और इससे जुडी कोई सहायता चाहते है तो आप Covid 19 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते है । इसके सिवा आप AIIMS के Covid 19 Portal पर जाके सहायता प्राप्त कर सकते है |

हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोग भी आपकी मदद से इसका फायेदा उठा सके और इस के बारे में कोई भी सुचना मिलती है तो हम आप लोगो को अपनी वेबसाइट www.yojanasamachar.com के द्वारा से जल्द से जल्द बताएँगे |

1 thought on “[www.ors.gov.in] AIIMS Online Appointment 2023 | AIIMS Delhi Appointment”

  1. श्री राम मंदिर गीतांजलि एनक्लेव मालवीय नगर नई दिल्ली 110017

    Reply

Leave a Comment