“DDA SALARY PAYSLIP” दिल्ली विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की सैलरी स्लिप (Pay slip) की ऑनलाइन देखने हेतु सूचना देंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण के सभी कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप को देखने के साथ साथ उसको प्रिंट भी कर सकते है।
डीडीए सैलरी स्लिप
DDA Salary Pay slip 2021-2022-: आज हम आपको इस उल्लेख के द्वारा से दिल्ली विकास प्राधिकरण के कार्यकर्ताओं की तनख्वाह पर्चा (Pay slip) की Online सूचना देंगे। डीडीए कर्मचारी ऑनलाइन तनख्वाह पर्ची (Pay slip) देखने हेतु आप DDA- दिल्ली विकास प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के पश्चात् दिल्ली विकास प्राधिकरण के सभी कार्यकर्ता अपनी तनख्वाह पर्चा को देखने के साथ साथ उसको प्रिंट भी कर सकते है । दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की गठन भारत सरकार ने दिल्ली में वर्ष 1957 में की । डीडीए का खास मकसद दिल्ली के विकास बढोतरी और सुरक्षित बनाने हेतु किया है। डीडीए ने दिल्ली को अनुशासित और उन्नति को आगे बढ़ते रहने में आवश्यक भूमिका निभा रहा है ।
DDA Salary Slip
जो कर्मचारी डीडीए में कार्य कर रहा है या करता है , दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल के द्वारा से अपने तनख्वाह पर्ची विवरण की परख कर सकता है। निम्न हम आपको DDA Online Pay slip In Hindi 2021-2022 और Delhi Development Authority Employees Pay Slip Month Wise Record | दिल्ली विकास प्राधिकरण कर्मचारी वेतन पर्ची रिकार्ड की पूर्ण सुचना वितरण कर रहे हैं। कृपापूर्वक इसके लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पड़े ।
डीडीए ऑनलाइन सैलरी पे-स्लिप ऑनलाइन रिकॉर्ड देखें
How to Check DDA SALARY SLIP Online Record – डीडीए ऑनलाइन सैलरी पे-स्लिप ऑनलाइन रिकार्ड देखने हेतु आप प्रथम इसकी ऑफिसियल साईट dda.org.in/OnlinePayslip पर जाये । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात, उपभोक्ता दिल्ली विकास प्राधिकरण के माध्यम से दी जाने वाली काफी सारीऑनलाइन सेवाओं का फायेदा उठा सकते हैं। इस पोर्टल द्वारा से डीडीए कार्यकर्ता को अपनी वेतन पर्ची को डाउनलोड करने के साथ साथ प्रिंट भी कैसे कर सकते है उसके लिए निचे दी गई जानकारी का पालन करे:
ऑफिसियल वेबसाइट मुख्य पेज, कर्मचारी विभाग में “Pay slip of DDA Employees“ को क्लिक करना है ।
DDA-Online-Pay slip-Record-Month-Wise
- Pay slip of DDA Employees क्लिक करने के पश्चात् , आप “Online Pay slip Generation Module” पर पहुच जाएंगे।
- Create Password बटन को क्लिक करे और बॉक्स के अन्दर 7 digit का unique ID, Email और मोबाइल नंबर भरे।
- सबमिट करने के पश्चात, एक स्वम-निर्मित “पासवर्ड” आपके नामांकित ईमेल पर चला जायेगा ।
- अब अपना Email ID चेक और अपना पासवर्ड लिख ले ।
- Password change करने के पश्चात “DDA Online Pay slip Page” पर Return आ जाएं
- अब मांगी गई जानकारी यूनिक आईडी, महीना, साल, पासवर्ड और काप्त्चा कोड इत्यादि बॉक्स में सौब्मित कर दे करें।
- उसके पश्चात “Pay slip Record” महीने वॉर को चेक करे हेतु “Submit” करे ।
- अगर किसी को पासवर्ड याद नहीं रहता तो वो “Forget Password” की मदद से नया पासवर्ड generate कर सकते है ।
डीडीए कर्मचारी हेतु न्यू पासवर्ड का प्रणाली
New Password technique for DDA Worker – डीडीए कार्यकर्ताओं को न्यू पासवर्ड बनाने हेतु निम्र दिए आप्शन को क्लिक करे । उसके पश्चात् आप DDA Online Pay slip पा सकते हो।
Official Website: https://dda.org.in
- इस विकल्प पर क्लिक करे उसके पश्चात DDA Employees Online Salary-Slip का पेज खुलेगा।
- पेज खुलने के पश्चात ‘Create Password’ के बटन को क्लिक करे।
- अब निश्चित बाक्स में निजी Unique Id Number पंजीकृत करें।
- पंजीकृत करने के पश्चात, अपनी वैध Email ID और वैध Mobile नंबर को पंजीकृत कर दे।
- अब आखिरी में ‘Submit’ बटन को दबाये।
- उसके बाद अपने निजी Email ID और वैध Mobile नंबर को चेक करले और अपना न्यू पासवर्ड पा सकते है ।
- उसके पश्चात बाद, return ऑनलाइन वेतन पर्ची पेज पर आ जाये ।
- इस पेज पर आप unique आईडी, माह, साल, पासवर्ड एवं काप्त्चा कोड को सबमिट क्र दे ।
- इस प्रकार से आप वेतन पर्ची (DDA Online Salary Slip Month-wise Record) को चेक कर सकते है ।
नोट – डीडीए कार्यकर्ता तनख्वाह पर्ची / Pay Slip वर्णन सिर्फ last 3 माह हेतु डाउनलोड कर सकते है ।
उत्तम जानकारी हेतु Internet Explorer 6 एवं Google Chrome में जाके देखें।
यहां पर आप सभी को हमने डीडीए कर्मचारी वेतन पर्ची / Pay Slip 2022 (DDA pay slip 2022) से सम्भंदित सारी सुचना दे दी है । अगर आप इससे जुडी किसी भी तरह की कोई अन्य सुचना या प्रश्न हो तो आप निम्र दिए कमेंट के द्वारा से पूछ सकते हैं। हम हमेशा कोशिश करते है की जल्दी से जल्दी आपको प्रशनो का उत्तर दे । दूसरी सभी सरकारी और प्रधानमंत्री योजनाओं (Sarkari Yojana, PM Modi Yojana) व शैलियों की सबसे प्रथम और प्रसार से सूचना लेने हेतु हमारी वेबसाइट www.yojanasamachar.com पे जेक देख सकते है हें। आप का बहुत बहुत धन्यवाद