मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सूची 2022 Pdf Download, Jharkhand Krishi Ashirwad Yojana List ऑनलाइन एवं कृषि आशीर्वाद योजना List चेक करिए और MMKAY निवेदन की स्थिति देखे
Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana List
प्रदेश के जो किसान अपना नाम देखना चाहते है उन सभी के लिए प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से ऑनलाइन प्रचलित कर दिया गया है । प्रदेश के जिन सभी किसान भाइयों ने इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट के माध्यम से वित्तीय मदद हासिल करने के लिए निवेदन कर दिया है वह लाभार्थी लिस्ट में अपने नाम की पड़ताल सकेंगे एवं इस योजना का फायदा उठा सकेंगे । मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सूची के तहत लाभार्थियों को प्रदेश में जारी ज़मीन स्वामित्व पद्धति/ रिकार्ड का इस्तेमाल कर एकत्रित कर दिया गया है । प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस लेख के माध्यम आप सभी को बताने जा रहे है कि आप किस तरह लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकतें है ।
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सूची
झारखण्ड के जो इच्छुक लाभार्थी मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना सूची के अंतर्गत अपना नाम देखना चाहते है तो वह घर पर बैठे-बेठे इंटरनेट के माध्यम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आराम से ऑनलाइन देख सकते है । प्रदेश के जिन सभी किसान भाइयों का नाम इस मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सूची में आएगा उनको झारखण्ड गवर्नमेंट के माध्यम से प्रतियेक साल खरीफ उपज के लिए रूपये 5000 की राशि सीधे बैंक अकाउंट में स्थानांतरण कर दिया जाएगी। जिन किसान का नाम इस सूची में नहीं आएगा उनको इस योजना का फायदा हासिल नहीं होगा ।
Jharkhand Mukhyemantri Krishi Ashirwad Yojana
इस योजना के तहत प्रदेश के जिन सभी छोटे एवं सीमांत किसान भाइयों के पास 5 एकड़ तक की खेतीं पात्र ज़मीन होगी उन सभी किसान भाइयों को खरीफ उपज के लिए हर साल 5,000 रुपये प्रति एकड़ की मदद धनराशि वित्तीय मदद के रूप में प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान की जाएगी ।प्रमुखमंत्री Krishi Ashirwad Yojana के अंतर्गत 22 लाख 76 हजार छोटे एवं सीमांत किसान भाइयों को फायदा मिल पाएगा । अगर किसी किसने के पास 5 एकड़ से ज्यादा खेतीं पात्र ज़मीन है तो उनको इस योजना का फायदा नहीं दे दिया जायेगा Jharkhand Mukhyemantri Krishi Ashirwad Yojana 2022 के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि दो या फिर दो से ज्यादा किस्तों में दे दी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत निवेदक का बैंक खाते होना अनिवार्य है ।
झारखण्ड कृषि आशीर्वाद योजना सूची Highlights
परियोजना का नाम | Mukhyemantri Krishi Ashirwad Yojana |
इसके माध्यम से आरंभ की गयी | मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश के छोटे एवं सीमांत किसान |
मकसद | वित्तीय मदद देना |
आधिकारिक वेबसाइट | mmkay.jharkhand.gov.in |
MMKAY 2022 के फायदा
- इस योजना का फायदा झारखण्ड के छोटे एवं सीमांत किसान भाइयों को प्रदान किया जायेगा ।
- प्रदेश के किसान भाइयों के पास 5 एकड़ तक की कृषि पात्र ज़मीन होनी चाइये।
- Krishi Ashirwad Yojanaके तहत प्रदेश के छोटे कर सीमांत किसान भाइयों को प्रति साल खरीफ की उपज के लिए 5000 रूपये की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी ।
- जिन सभी किसान भाइयों के पास 1 एकड़ से कम भूमि है, उनको भी इस योजना के अंतर्गत वित्तीय मदद दे दी जाएगी । यह मदद राशी समस्त योग्य किसान भाइयों के बैंक में डायरेक्ट बेनिफिट भेजने (DBT) के माध्यम से दे दी जाएगी ।
- इसMMKAY 2022 के लिए प्रदेश गवर्नमेंट ने 2250 करोड़ का बजट पास कर दिया है ।
- इस योजना के तहत झारखण्ड प्रदेश के तकरीबन 45 लाख एकड़ कृषि ज़मीन को कवर कर दिया जाएगा ।
- प्रदेश गवर्नमेंट किसान भाइयों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है । जिसके लिए गवर्नमेंट किसान भाइयों को जीरो ब्याज दर पर कर्ज दे रही है, जिससे वे आराम से लोन का बोझ उठा सकें एवं वक्त पर इसे भर सकें ।
कृषि आशीर्वाद योजना District List
- कोडरमा जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- गढवा जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- गिरीडीह जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- गुमला जनपद Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana List
- चतरा जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- जामताड़ा जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- दुमका जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- देवघर जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- गोड्डा जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- धनपश्चात जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- पलामू जनपद MMKAY किसान लिस्ट
- पश्चिमी सिंहभूम जनपद MMKAY किसान लिस्ट
- पूर्वी सिंहभूम जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- बोकारो जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- पाकुड़ जनपद Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana List
- राँची जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- लातेहार जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- लोहरदग्गा जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- सराइकेला खरसावाँ जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- साहिबगंज जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- सिमडेगा जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
- हजारीबाग जनपद MMKAY किसान लिस्ट
- रामगढ़ जनपद किसान आशीर्वाद योजना योग्यता लिस्ट
- पाकुड़ जनपद Krishi Ashirwad Yojana सूची
Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana List ऑनलाइन किस प्रकार देखें ?
प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।
- सबसे पहले लाभार्थी कोMMKAY 2022 की Official Website पर जाना पड़ेगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी को Search का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प में सेBeneficiary /Farmer का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आगे का पेज खुलेगा ।इस पेज पर आप सभी को इस ऑप्शन बटन दबाएँ और Mukhyemantri Krishi Ashirwad Yojana योग्यता लिस्ट के तहत मांगी गई समस्त सूचना जैसे Adhaar number या फिर Account number को चुनना होगा । एवं तत्पश्चात Select District Name ,इत्यादि को चुनना होगा ।
- समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आप आराम से मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना सूची के तहत कोई भी लाभार्थी किसान का पूर्ण विवरण देख पाएंगे|
MMKAY लॉग इन किस प्रकार करें?
प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लॉग इन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।
- प्रथम आप सभी को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी कोLogin का विकल्प दिखाई देगा आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुलेगा ।
- आप सभी को इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे जनपद , अचल , उपयोक्ता नाम इत्यादि का चयन करना होगा । समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को प्रवेश करिए के बटन पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आपका लॉग इन पूर्ण हो जायेगा ।
Mukhyemantri Krishi Ashirwad Yojana में निवेदन की स्थिति किस प्रकार देखे ?
प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी अपने के माध्यम से किये गए निवेदन की स्थिति को देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए ।
- प्रथम आप सभी कोआधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी को Search अनुछेद में आप सभी कोBeneficiary /Farmers का ऑप्शन दिखाई देगा । आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को पूछी गयी कुछ सूचना जैसे आधार कार्ड या फिर खाते नंबर में से एक का चयन करना होगा एवं तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा एवं तत्पश्चात आप सभी को अपना बेस नंबर या फिर खाते नंबर इत्यादि भरनी होगी ।
- समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- बटन पर क्लिक करने के पश्चात अगले पेज पर निवेदन की स्थिति आ जाएगी ।
Krishi Ashirwad Yojana में मोबाइल ऍप डाउनलोड किस प्रकार करें ?
- प्रथम आप सभी को योजना कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी कोDownload Mobile App का विकल्प दिखाई देगा ।
- आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपका मोबाइल ऍप डाउनलोड सकेंगे ।
Contact us
- प्रथम आप सभी को योजना कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी कोcontact us का विकल्प दिखाई देगा ।
- आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को संपर्क की सारी डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी ।