उत्तराखंड Gaura Devi Kanya Dhan Yojana एप्लीकेशन फॉर्म PDF एवं Gaura Devi Kanya Dhan Yojana ऑनलाइन निवेदन व योग्यता और फायदा
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना का शुभारम्भ उत्तराखंड गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदेश की वित्तीय रूप से कमज़ोर वर्ग की लड़कियों के लिए कर दिया है| इस योजना के तहत अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग की लड़कियों को गवर्नमेंट के माध्यम से 50000 रूपये की वित्तीय मदद प्रदान (Financial assistance of Rs 50000 will be provided ) कर दी जाएगी | इस Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत फायदा हासिल देने के लिए छात्रा प्रदेश में स्थित केंद्र गवर्नमेंट /प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से मान्यता हासिल बोर्ड के अधीन किसी स्कूल से इंटर या फिर 12वीं क्लास में हो| तभी वह इस योजना के अंतर्गत निवेदन कर सकती है
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
इस योजना के तहत उसके पश्चात तक उत्तराखंड में केवल 2659 विद्यालय रजिस्टर्ड हुए है इसमें स्कूलों द्वारा गवर्नमेंट के आसपास उसके पश्चात तक 32870 निवेदन आये है| Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत गवर्नमेंट की ओर से दी जाने वाली राशि लड़की के 12 आसपास करने के पश्चात (The amount given by the government will be given after the girl passes 12 ) दे दी जाएगी| इस योजना के तहत छात्रा अविवाहित हो (Student unmarried ) एवं उस वर्ष निवेदन करा जा रहा है जिस वर्ष 01 July को उसकी आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए| प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस लेख द्वारा इस योजना से संबंधित समस्त सूचना जैसे निवेदन प्रोसेस ,कागजात ,योग्यता इत्यादि आपके साथ-साथ शेयर करने जा रहे है|
नंदा गौरा योजना साल 2022 के लिए निवेदन 30 नवम्बर तक
बालिकाओं की जन्मदर को बढ़ाने के मकसद से उत्तराखंड गवर्नमेंट के माध्यम से एक नवीन पहल आरंभ कर दी गई है । जिससे बालिका के जन्म होते ही 11 हजार रुपए और इंटर की इम्तिहान सफल करने पर 51 हजार रुपए की राशि गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी । खेल और युवा उद्धार मंत्री रेखा जी के माध्यम से स्त्री सशक्तिकरण और बाल प्रसार, खाद्य, लोग आपूर्ति और उपभोक्ता मामले में जुड़ी विभागों को प्रचलित करते हुए आदेशों के अनुकूल प्रबंध दुरुस्त करने के आदेश प्रचलित किये गए है। गवर्नमेंट कन्याओं के प्रति समाज की धारणाओं को रूपांतरित कर लिंगानुपात की असमानता में गिरावट लाने, बाल विवाह को ख़त्म करने और बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के मकसद से प्रयास कर रही है ।
नंदा गौरा योजना के तहत विकासखंड के बाल प्रसार योजना कार्यालय में निवेदन पत्र शासनादेश संख्या 1003 के अंतर्गत स्वीकार किए जा रहे हैं । इस योजना के अंतर्गत इंटर सफल करने वाली छात्राओं के इसके साथ ही जन्मी बालिकाओं के माता-पिता को इसी साल 2022 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से योजना की सूचना दी जा रही है । निवेदन पत्र वितरित करने की प्रोसेस शुरू की गई है । 30 नवम्बर तक योग्य समस्त नागरिक उन सभी के कार्यालय से भी निवेदन हासिल कर प्रतिभाग कर पाएंगे ।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत आवंटित किए गए 500 करोड़ रुपए
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं उत्तराखंड गवर्नमेंट के माध्यम से budget की पेशकश कर दी गई है । गवर्नमेंट के माध्यम से 65000 crore से ज्यादा का budget साल 2022-23 के लिए निश्चित कर दिया गया है । जिससे अनेक परियोजनाओं के तहत अलग-अलग budget की पैसे निश्चित कर दी गई है । बजट की प्रस्ताव में नंदा गौरा योजना के तहत 500 crore रुपए आवंटित किये गए है। इस योजना का प्रमुख मकसद लिंगानुपात में संशोधन करना है । गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना के तहत माता-पिता को 7 किस्तों में ₹51000 बेटी का जन्म होने पर दिए जाते हैं । यह पैसे बेटी के जन्म होने से लेकर उसकी शादी होने तक दी जाती है । यह योजना प्रदेश की लड़कियों के जीवन लेवल को सुधारने में प्रभावशाली सिद्ध होगी । जिसके सिवाय प्रदेश की बेटियां योजना के परिचालन से सशक्त और आत्मनिर्भर भी बन जाएगी ।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना In Highlights
परियोजना का नाम | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana |
इनके माध्यम से आरंभ की गयी | उत्तराखंड गवर्नमेंट के माध्यम से |
लाभार्थी | प्रदेश की लड़किया |
मकसद | वित्तीय मदद देना |
निवेदन | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबपेज़ | http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx |
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत निवेदन तारीख बढ़ी
जैसे कि आप समस्त नागरिक जानते हैं Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत छात्राओं को वित्तीय मदद दी जाती है । इस वित्तीय मदद को हासिल देने के लिए प्रमाण पत्र एक महत्त्वपूर्ण कागज़ात के रूप में उपयोग होता है । कोरोनावायरस के चलते प्रदेश की बालिकाएं प्रमाण पत्र वक्त से नहीं बनवा पाई है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत निवेदन करने से छूट गई योग्य बालिकाओं को निवेदन करने की वक्त सीमा बढ़ा दी गई है । उसके पश्चात Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत 31 जनवरी 2021 तक निवेदन कर दिया जा सकेगा ।
स्त्री सशक्तिकरण और बाल प्रसार की विभागीय रिव्यू सभा में यह निर्णय दिया गया है । इस बात की जानकारी प्रदेश मंत्री रेखा आर्य जी के माध्यम से दी गई है । समस्त Gaura Devi Kanya Dhan Yojana की योग्य बालिका उसके पश्चात 31 जनवरी 2021 तक निवेदन कर सकती है । विभागीय मंत्री के माध्यम से इस ताल्लुक में शासनादेश भी प्रचलित कर दिए गए हैं । इस सभा में सचिव स्त्री सशक्तिकरण और बाल प्रसार हरीश सेमवाल, अपर सचिव प्रशांत आर्य, संयुक्त सचिव लक्ष्मण सिंह, उप निर्देशक एसके सिंह, जनपद कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, मोहित चौधरी, विक्रम इत्यादि भी सम्मिलित थे ।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना मदद पैसे
गवर्नमेंट के माध्यम से बालिकाओं की सुरक्षा और प्रसार के लिए अनेक सारी योजनाएं संचालित की जाती हैं । ऐसी ही एक योजना Gaura Devi Kanya Dhan Yojana है । इस योजना के तहत उत्तराखंड में बेटी के जन्म पर ₹11000 की राशि दी जाती है और 12वीं क्लास आसपास करने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए ₹52000 की पैसे दी जाती है । वर्ष 2019-20 में निवेदन करने वालो लाभार्थियों को इस योजना की पैसे हासिल नहीं हुई थी । उन सभी समस्त लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है । Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत मदद पैसे तुरंत समस्त लाभार्थियों को प्रदान कर दी जाएगी ।
- उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में इस योजना के लिए 4 करोड़ रुपए आवंटित किये गए है। कारोना वायरस संक्रमण की वजह से उसके पश्चात जिन सभी नागरिकों को फायदा की पैसे नहीं हासिल हुई थी उन सभी समस्त नागरिकों को गवर्नमेंट के माध्यम से इस योजना की फायदा की पैसे प्रदान कर दी जाएगी । इसके लिए विकासखंड बजट प्रचलित कर दिया जायेगा ।
- नैनीताल जनपद से 401 12वीं आसपास के और 284 कन्या जन्म के निवेदन आए थे । इसके मुताबिक 5 करोड़ 97 लाख रुपए की जरूरत है । प्रथम किस्त की पैसे 4 करोड़ हासिल हुई है । महकमा के माध्यम से यह दिलासा दे दिया गया है कि प्रथम किस्त की पैसे लाभार्थियों को प्रदान करने के पश्चात जो निवेदन रह जाएंगे उन सभी के लिए गवर्नमेंट से बजट की डिमांड कर दी जाएगी ।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना Online Apply
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2022 का फायदा प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्रो की SC ,ST ,BPL ,OBC वर्ग की लड़किया उठा सकती है जिनके परिवार की सालाना इनकम 15976 रूपये (Annual family income Rs 15976) होनी चाहिए एवं नगरीय एरिया की लड़कियों(Urban girls) के परिवार की सालाना इनकम 21206 रूपये होनी चाहिए| उत्तराखंड की जो इच्छुक लाभार्थी इस उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन Scheme 2022 का फायदा उठाना चाहती है तो वह इस योजना के अंतर्गत निवेदन कर सकती है| इस योजना के तहत लड़कियों को प्रदान की जाने वाली वित्तीय मदद सीधे-सीधे कन्या के बैंक खाते में पंहुचा दे दी जाएगी|इस वजह से आवेदिका का बैंक खाते होना चाहिए|
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana स्टैटिसटिक्स
केवल रजिस्टर्ड स्कूल | 2686 |
केवल हासिल आवेदनों की संख्या | 32870 |
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना में निवेदन की तारीख
इस योजना के तहत बालिकाओ को फायदा पहुंचाने के लिए उत्तरखंड गवर्नमेंट ने 30 नवंबर निवेदन की तारीख निश्चित की है । प्रदेश की उस बालिका ने इस साल 12 वी इम्तिहान आसपास कर ली है वह लड़किया 30 नवम्बर तक इस योजना के तहत निवेदन कर सकती है । निवेदन करने वाली इन बालिकाओ को इस योजना के अंतर्गत 51 हज़ार रूपये की राशि गवर्नमेंट के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से 6 महीने के भीतर निवेदन करने वाले परिवार को 11 हज़ार रूपये की राशि प्रदान कर दी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत प्रतियेक साल एक अप्रैल से 30 नवम्बर तक निवेदन करना होगा ।
Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2022 का मकसद
जैसे की आप नागरिक जानते है कि बहुत से ऐसे नागरिक है जो वित्तीय रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान नहीं कर पाते एवं कभी लड़कियों के पैदा होने के पश्चात उनको कुछ जगहों पर बोझ माना जाता है । जिसमें वजह से भ्रूण हत्या कर दी जाती है|इस समस्त दिक्कतों को नज़र में रखते हुए प्रदेश गवर्नमेंट ने Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2022 को आरंभ कर दिया गया है| इस योजना के द्वारा गवर्नमेंट के माध्यम से 12 विपास करने के पश्चात 50 ,000 रूपये वित्तीय मदद के रूप में देना| इस राशि से गरीब नागरिक की बेटी की शादी में कुछ योगदान होगा या फिर इस योजना के अंतर्गत राशि हासिल करके लड़किया उच्च शिक्षा भी हासिल कर सकती है इस नन्दा गौरा देवी कन्या धन Scheme 2022 के द्वारा लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना|
केटेगरी वार हासिल आवेदकों की सूचना
केटेगरी का नाम | केवल हासिल निवेदन | केवल स्वीकृत निवेदन | केवल लाभवंती निवेदन |
SC | 7581 | 6122 | 2366 |
ST | 1920 | 1674 | 723 |
General & OBC | 23369 | 16116 | 10078 |
डिस्टिक वाइज हासिल आवेदकों की लिस्ट
जनपद का नाम | केवल हासिल निवेदन | केवल स्वीकृत निवेदन | केवल लाभवंती निवेदन |
Almora | 3489 | 2944 | 1858 |
Bageshwar | 1314 | 1260 | 410 |
Chamoli | 1735 | 1542 | 1086 |
Champawat | 1430 | 1243 | 530 |
Dehradun | 3066 | 2558 | 1626 |
Haridwar | 2524 | 2298 | 822 |
Nainital | 3477 | 3091 | 2657 |
Pauri Garhwal | 1889 | 1528 | 383 |
Pithoragarh | 2085 | 1861 | 497 |
Rudraprayag | 1402 | 1169 | 877 |
Tehri Garhwal | 3028 | 2464 | 393 |
Udham Singh Nagar | 5278 | 4562 | 3614 |
Uttarkashi | 2153 | 1670 | 1668 |
अनुदान आबंटन की सूचना (केटेगरी वार)
केटेगरी का नाम | केवल वितरित पैसे |
SC | 118300000 |
ST | 36150000 |
General & OBC | 503900000 |
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना की खूबियाँ
- गौरा देवी कन्या धन योजना का शुरू उत्तराखंड गवर्नमेंट के माध्यम से सन 2017 में कर दिया गया था ।
- इस योजना को शुरू करने का प्रमुख मकसद प्रदेश की बालिकाओं को वित्तीय मदद प्रदान करके सशक्तिकरण देना है ।
- इस योजना के तहत वे समस्त बालिकाएं निवेदन कर पाएंगे जिनके परिवार की वार्षिक इनकम ₹72000 या फिर तत्पश्चात उससे कम है ।
- रिजर्व कैटेगरी और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए इस योजना का फायदा हासिल देने के लिए वार्षिक इनकम ₹15976 निश्चित कर दी गई है ।
- गवर्नमेंट के माध्यम से छोटी बच्चियों को ₹11000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी और जब वह 12वीं क्लास आसपास कर लेती है तो उनको ₹52000 की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी ।
- केवल 2685 विद्यालय इस योजना के तहत रजिस्टर्ड है ।
- इस साल इस योजना के तहत 32870 निवेदन हासिल हुए हैं ।
- उसके पश्चात तक तकरीबन 50000 बालिकाओं को इस योजना का फायदा प्रदान कर दिया गया है ।
- 2021 में इस योजना का बजट 89 करोड़ रुपए निश्चित कर दिया गया है ।
उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन Scheme के फायदा
- इस योजना का फायदा उत्तराखंड की अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग की लड़कियों को प्रदान कर दिया जाएगा ।
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग की लड़कियों को गवर्नमेंट के माध्यम से 50000 रूपये की वित्तीय मदद प्रदान कर दी जाएगी ।
- छात्रा प्रदेश में स्थित केंद्र गवर्नमेंट /प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से मान्यता हासिल बोर्ड के अधीन किसी स्कूल से इंटर या फिर 12वीं क्लास की होनी चाहिए ।
- इस योजना के तहत लड़कियों को प्रदान की जाने वाली वित्तीय मदद सीधे-सीधे कन्या के बैंक खाते में पंहुचा दे दी जाएगी|इस वजह से आवेदिका का बैंक खाते होना चाहिए|
Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2022 की योग्यता
- आवेदिका उत्तराखंड की स्थायी रहवासी होनी चाहिए|
- Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2022 के अंतर्गत ग्रामीण एरिया की आवेदिका के परिवार की सालाना इनकम 15976 रूपये होनी चाहिए और शहरी एरिया की आवेदिका के परिवार की सालाना इनकम 21206 रूपये होनी चाहिए|
- आवेदिका अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL वर्ग की होनी चाहिए|
- बालिका 12 क्लास की छात्रा होनी चाहिए|
- नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 के तहत छात्रा अविवाहित हो (Student unmarried ) एवं उस वर्ष निवेदन करा जा रहा है जिस वर्ष 01 July को उसकी आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए
Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के कागजात
- आधार कार्ड
- caste certificate
- जिनके आसपास बीपीएल कार्ड है उनका बीपीएल कार्ड
- Family Register की कॉपी की मूल प्रति
- हाई विद्यालय अंक सारणी की छायाप्रति
- Voter ID Card
- विद्यालयी शिक्षा परिषद के माध्यम से निर्गत नामांकन संख्या /रोल नंबर प्रति
- Mobile Number
- पासपोर्ट आकार फोटो
Download नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना एप्लीकेशन फॉर्म
प्रदेश की जो लड़किया इस नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 के अंतर्गत निवेदन करना चाहती है तो वह नीचे दिए गए तरीके को पालन करिए एवं इस योजना का फायदा उठाये|
- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana में निवेदन अपने स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा या फिर ऑनलाइन कर दिया जा सकेगा.| ऑनलाइन निवेदन देने के लिए आप सभी को इस योजना की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा|
- आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा|इस वेबपेज पर आपक निवेदन पत्र का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करिए|
- विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके समानेApplication Form की पीडीएफ फ़ाइल खोज जायेगा| जिसके पश्चात आप सभी को यहाँ से निवेदन फॉर्म को डाउनलोड करिए|
- तत्पश्चातApplication Form में पूछी गयी समस्त सूचना जैसे आवेदिका का नाम ,पिता का नाम ,पिता का उद्योग इत्यादि भरनी होंगी|
- समस्त सूचना भरने के पश्चात आप सभी को अपने समस्त दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को अटैच करके अपने विद्यालय के शिक्षक या फिर जुड़ी प्रसार खंड कार्यालय या फिर सहायक समाज उद्धार अधिकारी के आसपास जमाकारण होगा| इस प्रकार आपका निवेदन पूर्ण हो जायेगा|
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोलॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी की स्क्रीन पर एक न्यू पेज़ खुलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को यूजरटाइप का चयन करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप सभी पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे ।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदनों की मौजूदा हालात जानने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोआवेदनों की मौजूदा हालात जाने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपने जनपद, ब्लॉक और विद्यालय का चयन करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी को अपनी छात्रवृत्ति निवेदन संख्या और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप आवेदनों की मौजूदा हालात जान सकेंगे ।
रजिस्टर्ड विद्यालयों की लिस्ट किस प्रकार देखे ?
- प्रथम आप सभी को योजना की आधिकारिक वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा । आधिकारिक वेबपेज़ पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबपेज खुलेगा ।
- इस वेबपेज पर आप सभी को नीचेरजिस्टर्ड विद्यालयों की लिस्ट का विकल्प दिखाई देगा । आप सभी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपने जनपद का चयन करना होगा जनपद का चयन करने के पश्चात आपके सामने रजिस्टर्ड विद्यालयों की लिस्ट खुल जाएगी ।
विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोविद्यालय का रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल कर आएगा ।
- आप इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नीचे लिखे सूचना सबमिट करनी होगी ।
- विद्यालय का नाम(अंग्रेजी में)
- प्रदेश
- एरिया
- ब्लॉक
- विद्यालय का इमेल
- विद्यालय का तरह
- तक का स्कूल
- विद्यालय का नाम (हिंदी में)
- जनपद का नाम
- तहसील का नाम
- मान्यता हासिल
- मोबाइल नंबर
- विद्यालय का लेवल
- कांटेक्ट व्यक्ति का नाम
- क्या स्वीकृति करने का अधिकार है
- कैप्चा कोड
- उसके पश्चात आप सभी को विद्यालय इमेज अपलोड करनी होगी ।
- जिसके पश्चात आप सभी को रजिस्टर्ड करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ।
विद्याथी योग्यता से सम्बंधित सूचना हासिल करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोयोग्यता के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने एक पीडीएफ फ़ाइल खोलकर आएगी ।
- इस फ़ाइल में आप योग्यता से सम्बंधित सूचना हासिल कर पाएंगे ।
अपना सुझाव देने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी कोआपके सुझाव के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खोलकर आएगा ।
- इस पेज पर आप सभी को अपना नाम, ईमेल आईडी, संदेश और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा ।
- जिसके पश्चात आप सभी को प्रतिक्रिया दर्ज करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप अपना सुझाव दे सकेंगे ।
प्रतिवेदन देखने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- जिसके बाद आप सभी को प्रतिवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप सभी कोडिस्टिक वाइज बेस सीडिंग प्रतिवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप प्रतिवेदन देख पाएंगे ।
कांटेक्ट विवरण देखने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप सभी को Gaura Devi Kanya Dhan Yojana कीऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा ।
- उसके पश्चात आपके सामने वेबपेज खुल कर आएगा ।
- वेबपेज पर आप सभी कोहमसे कांटेक्ट करिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन बटन दबाएँगे आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आप कांटेक्ट विवरण देख पाएंगे ।
कांटेक्ट करिए
Designation Name | Office Address | Phone/Fax | |
Nodal Officer IT Cell-Social Welfare and Tribal Welfare | Bhagat Singh Colony, MDDA ,Dalanwala Dehradun-248001, Uttarakhand | Phone: 0135-2674121, 2674122, 2669764 WhatsApp No: 6395221188 Toll free No: 1800-180-4236 |
itcell[hypen]swd[hypen]uk@nic.in or swditcell@gmail.com |