Union Budget 2022 in Hindi
(Union Budget 2022) आज दिनाक 1 February 2022 को देश की प्रथम पूर्णकालीन महिला वित्त मंत्री श्रीमती सीताराम के माध्यम से देश का आम बजट की घोषणा की गई । हम आपको जानकारी दे कि यह बजट आज प्रभात 11 बजे से इसकी घोषणा की जा रही है जो लगभग 2 से 2 1/5 घंटे तक चल सकती है। Union Budget 2022 का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज़ पर देखा जा सकेगा । इसके साथ साथ Twitter, Facebook, Youtube विडियो स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माद्यम से भी आप लॉग इन करके Live न्यूज़ देख पाएंगे ।
दोस्तों हम आपको इस लेख द्वारा सेंट्रल बजट 2022 के प्रमुख बिंदु एवं खूबियाँ के बारे विस्तार में बात करेंगे। साथ साथ ही आप सभी को Union Budget 2022-23 in Hindi और English PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक भी साझा करेंगे। जिसकी सहायता से आप केंद्रीय बजट 2022 को हिन्दी एवं इंग्लिश भाषा में आराम से डाउनलोड कर पायेंगे ।
Union Budget 2022 तारीख और समय
हम अपने लेख द्वारा आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का ओहदा सँभालने के पश्चात उनके द्वारा यह चौथा यूनियन बजट पेश किया जायेगा, जिसे हमारी वित्त मंत्री पेश करेंगी । वहीं अगर बात करे 2014 के पश्चात भाजपा सरकार के कार्यकाल का यह 10वां बजट होगा जिसकी आज संसद में घोषणा की जाएगी । देश को Covid 19 महामारी के पश्चात यह दूसरी दफ़ा है जब देश की Finance Minister Shrimati Nirmala Sitharaman के माध्यम से बजट लाया जा रहा है। यह देश का आम बजट आज 1 February 2022 को प्रभात 11 बजे लाया जायेगा । जिसे आप सभी लोग DD News एवं किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म (यूट्यूब) पर इसका सीधा प्रसारण भी देख सकेंगे ।
विचारणीय है कि यह आम जनता को Covid 19 जैसी महामारी में बढ़ती महंगाई के दौरान इस बजट से काफी अधिक लोगो को भरोसा हैं। हम आपको बता दें की इस बार का यह बजट भी पिछली बार की अनुसार ही पेपर लेस होगा एवं पूर्ण प्रकार से डिजिटल होगा। Covid 19 काल में ग्रीन बजट को भी इसमें जोड़ दिया गया था, जिसकी काफी कम हार्ड कॉपियां ही प्रिंट की जाती हैं और बाकी मोबाइल एप्प या वेबसाइट के द्वारा केन्द्रीय बजट 2022-23 पीडीएफ हिन्दी और दूसरी क्षेत्रीय भाषा में आप डाउनलोड करके पढ़ पाएंगे ।
संसद में 2 चरणों में लाया जायेगा बजट का सत्र
हम आपको जानकारी दे दे की इस बार बजट सत्र संसद में 2 चरणों में किया जायेगा पेश । प्रथम चरण 31 January से आरंभ होगा और 11 February तक होता रहेगा । वहीं दूसरा सत्र 14 March से लेकर 8 April तक चलेगा। इन बजट सत्रों को आरंभ 31 January 2022 को सदनों में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में होगी।
कृपया आप सभी ध्यान रखे कि 31 January 2022 को सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से संसद में वित्तीय निरीक्षण प्रस्तुत किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण 2022 पीडीएफ वित्त मंत्रालय का एक तरह का मुख्य सालाना कागजात है। जो की पहले के वित्तीय साल में देश के आर्थिक उन्नति की विवरण करता है और इस में सारे इलाके -औद्योगिक, कृषि, विनिर्माण के साथ साथ अन्य के डाटा का पूर्ण वर्णन दर्ज होता है।
Hindi and English Indian Budget 2022-23 in PDF
लेख | केंद्रीय बजट 2022 |
पेश के माध्यम से | वित्तीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के माध्यम से |
साल | 2022-2023 |
संसद में कब पेश होगा | 1 फरवरी, 2022 को |
भाषा | हिंदी/ English |
आर्थिक सर्वेक्षण 2022 | यहाँ क्लिक करें |
जन जन का बजट 2022 PDF | Click Here |
बजट भाषण | Click Here |
पिछले केंद्रीय बजट | यहाँ क्लिक करे |
Union Budget 2022 Download PDF in Hindi
जैसा की हम सभी को पता है की हर वर्ष एक February को बजट लाये जाने वाले केंद्रीय बजट (Union Budget presented on February 1st every year) पर पुरे देश की नजर रहती है । इससे देश की आर्थिक सूरत एवं आने वाले वक्त में सरकार की प्रत्याशित कार्य परियोजना की जानकारी मिलती है। ऐसे में बड़ी मात्रा में लोगों की निघाय केंद्रीय बजट लगी रहती है ।
यदि आप भी वित्त साल 2022-23 के केंद्रीय बजट का इन्तेजार कर रहे हैं तो आप सभी इस के बारे में जानकारी जरुर चाहते होंगे कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का भाषण बजट के बारे में कितने बजे शुरू होगा एवं उसे किस माध्यम से लाइव देख पाएंगे । साथ साथ आप भारत का कुल बजट 2022 पीडीएफ हिन्दी और इंग्लिश के साथ या फिर किसी भी स्थानीय भाषा में डाउनलोड करने के इच्छुक है तो कृपया हमारे इस लेख को आखिरी तक जरुर पड़े ।
India Union Budget 2022-23 – Key Highlights
Bharat बजट 2022 – 23 में प्रमुख प्रकार से निचे हमने हर विषय में जानकारी दे दी है :
- बजट पत्रों का संक्षिप्त परिचय
- मुख्य खूबियाँ
- बजट भाषण
- बजट एक नजर में
- सालाना वित्तीय विवरण
- वित्त विधेयक
- उपबंधों का व्याख्यात्मक ज्ञापन
- प्राप्ति बजट
- व्यय बजट
- सीमा सूचनाएँ
- बृहद आर्थिक योजना विवरण
- मध्य वधिक राजकोषीय नीति विवरण
- निर्गम निष्कर्ष रुपरेखा 2022-23
- 2022 उद्घोषणाओं के कार्यान्वयन की परिस्थिति
- संसद में आदरणीय वित्त मंत्री के केंद्रीय बजट का पेशकश
आम जनता को इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें
देश की जनता प्रतियेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाया जाने वाला आम बजट को लेकर बहुत सी आशाएं पाले हुए हैं। उन सभी को उम्मीद होती है की COVID-19 जैसी महामारी के चलते आई वित्तीय संकट को दूर करने हेतु सरकार उनके लिए कुछ राहत पैकेज लाएगी । मिडिल क्लास Taxpayers को अशायं है की Income Tax के स्लैब में उनको छूट देने की घोषणा भी होगी । साथ ही साथ स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये की सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक करने की मांग हो रही है । इसी प्रकार अनेक वर्गों को अपनी अवेश्यकता के हिसाब से बजट को लेकर काफी आशांय हैं।
केंद्रीय बजट किस तरह लाइव देखा जा सकता है ?
जैसा की हम सभी को मालूम है की वित्तीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी 1 February, 2022 यानि मंगलवार को प्रभात 11 बजे केंद्रीय बजट संसद लायेंगी । आप सभी लोग लोकसभा टीवी चैनल, अनेक सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब लिंक्स के साथ बहुत सरे प्लेटफॉर्म के माध्यम से बजट को लाइव देख पाएंगे ।
नोट – आदरणीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के माध्यम से संसद में केंद्रीय बजट की प्रस्तुत 1st फ़रवरी 2022 को सुबह 11:00 AM पेश किया जेय्गा । Union Budget 2022-23 Live स्ट्रीम करने हेतु इस लिंक को पर क्लिक करे ।
Central Budget APP (APK) किस प्रकार डाउनलोड करे?
आप सभी लोग मोबाइल द्वारा भारतीय बजट को बड़े आराम से पढ़ सकते है । बस इसके लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल में एक मोबाइल आप App डाउनलोड कर ले । सेंट्रल गवर्नमेंट ने budget 2022 को hindi pdf अपलोड किया है वाही आप अपने मोबाइल और iphone के operating system में APP Union Budget लॉन्च कर दिया है । साथ साथ आप केंद्रीय बजट ऐप के माध्यम से मैनुअल भी डाउनलोड कर पाएंगे । डाउनलोड करने के लिए हमने आप की आसानी के लिए लिंक को लिक्क दे दिया है ।
CLick Here for Union Budget APP
Note – Union Budget 2022 is available to download in PDF format in the following languages other than Hindi and English.
Assamese | Bengali | Gujarati |
Kannada | Malayalam | Manipuri |
Marathi | Odia | Punjabi |
Tamil | Telugu | Urdu |
Budget Speech 2022-23 PDF को हिंदी में डाउनलोड (New Update)
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज COVID-19 जैसी महामारी के दूसरे साल में केंद्रीय बजट 2022-23 की घोषणा की । बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री जी ने बताया , “हम मध्यम वर्ग हेतु जरुरी पारिस्थितिक तंत्र देनें की कोशिश कर रहे है । यह बजट अमित काल की बुनियाद रखेगा जो 75 पर 100 पर भारत में लाने की आशा है।” यह January 2020 में Covid 19 जैसी महामारी फैलने के पश्चात से योजनाबद्ध होने वाला 6 बजट सत्र भी था।
साथ ही वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने बताया कि आने वाले वर्ष में देश का विकास 9.27 फीसदी दर रहने की आशा है। विकास के 4 स्तंभों – समावेश विकास, उत्पाद वृद्धि, ऊर्जा संक्रांति एवं जलवायु अनुपालन को ध्यान रखते हुवे बजट 75 पर 100 पर अर्थव्यवस्था का नमूना देता है।
सरकार ने आमदनी स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया । बड़ी उद्घोषणाओं में डिजिटल धन के संप्रदान पर 30 % टैक्स को शामिल है। इस वित्तीय साल में भारतीय रिजर्व बैंक या फिर आरबीआई के माध्यम से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का प्रयोग होने वाला एक नया डिजिटल करेंसी को भी पेश किया जाएगा। ज्यादा जानकारी हेतु यूनियन बजट की Official Website पर जाये ।