“Chandranna Pelli Kanuka Yojana”:- आजकी इस पोस्ट में हम Chandranna Pelli Kanuka के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे | जैसे की,
- Chandranna Pelli Kanuka Details
- चंद्रण्णा पेल्ली कानुका योजना के आवश्यक दस्तावेज
- Chandranna Pelli Kanuka के लिए योग्यता
- Chandranna Pelli Kanuka Online Application Form
YSR Chandranna Pelli Kanuka Details
भारत जैसी विविध संस्कृति की भूमि में आंतरजातीय शादी अभी भी महत्वपूर्ण चिंता का विषय है | आंध्रप्रदेश ने अपने राज्य में रहने के लिए और एक गैर – धर्मनिरपेक्ष जगह बनाने के लिए इस योजना को लागु की है | और सरकार की यह पहल बहुत अच्छी साबित हुई है |
Chandranna Pelli Kanuka Yojana आँध्रप्रदेश के चीफ मिनिस्टर श्री चंद्र बाबू नायडू ने इसकी शुरुआत की है | यह योजना सिर्फ और सिर्फ Backward Class की लड़कियों के लिए प्रायोजित की गई है जो बैकवर्ड क्लास की बेटियों है उनके लिए यह एक शादी की भेट है | जो सिर्फ उनकी शादी के वक्त दी जाएगी जिनकी राशि होगी 30000 रुपये | चंद्रण्णा पेल्ली कानुका योजना फ़रवरी 2018 को Launch की गई थी | और इस योजना के अंतर्गत राज्य की 40000 बेटियॉ को इसका फायदा होगा |
Chandranna Pelli Kanuka के आवश्यक दस्तावेज
चंद्रण्णा पेल्ली कानुका योजना के Documents निम्नलिखित है |
- जन्म प्रमाण के लिए आपके पास SSC Certificate/ Integrated Certificate का होना बहुत अनिवार्य है |
- आपके पास Caste Certificate का होना अनिवार्य है |
- अगर ब्राइड /ग्रूम से कोई अक्षम हो तो उन्हें SADARAME Certificate का होना बहुत आवश्यक है |
- इस योजना के अंतर्गत जो भी Couple इसमें शामिल होना चाहते है तो उनके पास BPL Ration Card का होना जरुरी है |
- इसके लिए आपका पहचान पत्र होना बहुत जरुरी है | और इस पहचान पत्र के लिए Aadhar Card, Voter Id इत्यादि का उपयोग कर सकते है |
- Bank Account का होना चाहिए | इस योजना के अंतर्गत जिस बेटी की शादी हो रही हो वह Apply कर सकते है |
- Bank Passbook की Copy का होना जरुरी है |
- Wedding Card होना आवश्यक है |
- दोनों Family का Income Certificate विवाह की तारीख से 6 महीने पहले का नहीं है |
चंद्रण्णा पेल्ली कानुका योजना के लिए योग्यता
- इस योजना के लिए जो भी लड़की इसमें Apply करना चाहती है वह आँध्रप्रदेश राज्य की नागरिक होनी चाहिए
- उसके साथ साथ वह Backward Class में भी होनी चाहिए |
- Chandranna Pelli Kanuka Yojana के अंतर्गत जो भी दुल्हन लाभ लेना चाहती है उनकी Age 18 साल या उससे ज्यादा और दूल्हा की Age 21 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए |
- और उनके पास BPL White Ration Card होना बहुत जरुरी है |
- यह योजना Divorcees लेने वाले को लिए लागू नहीं है |
Chandranna Pelli Kanuka Online Application
Chandranna Pelli Kanuka Yojana के लिए योग्य आवेदक इसका लाभ लेने के लिए इसमें Application कर सकता है |
अगर आपको इस योजना के लिए Application करने के लिए पहले आपको Mee seva Portal पर Registration करवाना होगा |
जिसके लिए पहले आपको Chandranna Pelli Kanuka की Official Website पर जाना होगा |
और इसके बाद आपको इस Official Website पर Login करना होगा |
Login करने के बाद पहले आप ग्रूम और ब्राइड दो विकल्प में से एक को Select करना होगा |
इसके बाद आपको अपना Aadhar Card का Number लिखना होगा | और जब आप अपना Aadhar Number लिखेगे तब आपके नंबर पर एक OTP आएगा |
और अब वह OTP लिखना होगा और उसे लिखने के बाद अब Submit बटन पर Click करना होगा | अब OTP लिखने के बाद आप Submit Option पर Click करे |
अब आपका चंद्रण्णा पेल्ली कानुका योजना Application Form खुलेगा |
अब उस Form में आप जरुरी जानकारी भरे और Form Submit कर दे
लेकिन ध्यान रखिए की Form Submit करने से पहले एक बार Verify जरूर कर ले |
और Form Submit करने के बाद आपको एक References Number प्राप्त होगा उसे आपको संभाल के रखना होगा |
Chandranna Pelli Kanuka Application Form
चंद्रण्णा पेल्ली कानुका योजना Application Form को Download करने के लिए CLICK HERE