खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता 2022 | खाद्य सुरक्षा सूची Rajasthan मे नाम किस प्रकार जोड़े, योग्यता चेक करें | NFSA Khadya Suraksha लाभार्थी लिस्ट देखें
Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से रियायती दरों पर खाद्य सामग्री मुहैया कराने हेतु Khadya Suraksha Yojana Rajasthan की शुरुआत की गई है। खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान द्वारा गरीबों एवं वित्तीय वर्ग से कमजोर और बीपीएल परिवारों को कम कीमत पर खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी। यदि आप भी एक राशन कार्ड होल्डर है। एवं निर्धन परिवार से है। तो आप अपना नाम NFSA Khadya Suraksha Yojana में जुड़वा पाएंगे। अब हम आपको इस लेख द्वारा Khadya Suraksha Yojana Rajasthan से जुड़ी महत्त्वपूर्ण सूचना मुहैया करेंगे। जिससे आप इस योजना का फायदा हासिल करने के लिए Khadya Suraksha Yojana में अपना नाम जोड़ सकें। किस प्रकार जोड़ पाएंगे नाम, जोड़ने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता इन समस्त सूचना के लिए आप सभी को यह लेख ध्यान लगाकर आखिर तक पढ़ना पड़ेगा।
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान 2022
Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से गरीबों, वित्तीय वर्ग से कमजोर और बीपीएल परिवारों को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री मुहैया कराने हेतु Khadya Suraksha Yojana Rajasthan की शुरुआत की गई है। खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान द्वारा गरीब लोगों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश गवर्नमेंट के माध्यम से 2 रूपए प्रति किलो गेहूं और प्रत्येक सदस्य को 5 रुपए किलो गेहूं देने का प्रावधान है। इसके साथ ही जिसके सिवाय भारत गवर्नमेंट के माध्यम से परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेहूं निमूल्य दिए जा रहे हैं।
प्रदेश के वित्तीय दृष्टि से कमजोर, गरीबी रेखा से जीवनयापन कर रहे परिवारों को गवर्नमेंट के माध्यम से निर्धारित योग्यता को पूर्ण करने के पश्चात जो परिवार राशन कार्ड द्वारा गवर्नमेंट के माध्यम से दी जाने वाली खाद्य सामग्री का फायदा नहीं ले पा रहे हैं। उनको जल्द ही NFSA नेशनल फूड सेफ्टी एक्ट से तुरंत राशन कार्ड को जुड़वा लेना चाहिए। जिससे उनको भी खाद्य सामग्री और अन्य फायदा मिल सके।
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan Key Highlights
योजना का नाम | खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान |
आरंभ की गई | Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से |
मकसद | रियायती दरों पर खाद्य सामग्री मुहैया करा |
लाभार्थी | प्रदेश के निर्धन लोग |
प्रदेश | Rajasthan |
वर्ष | 2022 |
निवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबपेज़ | emitra.rajasthan.gov.in |
Kusum Yojana Online Registration
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना का मकसद
Rajasthan गवर्नमेंट के माध्यम से Khadya Suraksha Yojana Rajasthan को आरंभ करने का प्रमुख मकसद प्रदेश के गरीब, वित्तीय वर्ग के कमजोर परिवारों और बीपीएल परिवारों को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री मुहैया कराना है। जिसमें वे उचित तरह से अपना जीवन यापन कर सके। इस योजना द्वारा लाभार्थी को अनेक फायदा हासिल किए जाते हैं। 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चावल चीनी मुहैया कराई जाती है। जिससे प्रदेश का किसी भी लोग भूखा ना सोए इस वजह से इस योजना की शुरूआत की गई है।
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan योजना के अंतर्गत निवेदन करने हेतु निवेदक को नीचे लिखे योग्यता को पूर्ण करना होगा। तभी इस योजना के अंतर्गत निवेदन प्रोसेस को पूर्ण कर पाएंगे।
- निवेदक को खाद्य सुरक्षा का फायदा लेने के लिए Rajasthan का नियमित रहवासी होना चाहिए।
- अगर निवेदक के परिवार में से कोई गवर्नमेंट या फिर गवर्नमेंट संस्था में कार्य करते हैं। तो इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगे।
- Indira Gandhi Rashtriya Vidhwa Pension Yojana के लाभार्थी इस योजना के लिए योग्य होंगे।
- मुख्यमंत्री Ekal Nari Yojana के तहत आने वाले लाभार्थी
- मुख्यमंत्री Vridhjan Pension Yojana के लाभार्थी
- रजिस्टर्ड निर्माण दैनिक श्रमिक
- पेंशन हासिल करने वाले वरिष्ठ लोग
- निर्मुक्त बंधुआ श्रमिक
- NREGA में 100 दिन कार्य कर चुके कामगार
- बीपीएल राशन कार्ड होल्डर का परिवार
- सीमांत एवं छोटी जोत वाले फार्मर
- लघु श्रमिक
- Annapurna Yojana के लाभार्थी
- सहयोगी वर्कर कथौडी जनजाति की लोग
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के लिए जरुरी कागज़ात
- खाद्य सुरक्षा का निवेदन फॉर्म
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट आकार फोटो
- भामाशाह कार्ड
- बेस कार्ड
- वोटर आईडी
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan में Online नाम जोड़े
सबसे पहले चरण
- Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के लिए निवेदक को प्रथम पीडीएफ फ़ाइल बनानी होगी।
- जिसके पश्चात आप सभी को खाद्य सुरक्षा महकमा की अधिकृत वेबपेज़ emitra.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- तत्पश्चात आप सभी को इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त महत्त्वपूर्ण सूचना दर्ज़ करनी होगी।
- निवेदक को एक दूसरी पीडीएफ फ़ाइल भी बनानी होती है जो शपथ पत्र फॉर्म की होती है। यह फ़ाइल एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ होती है।
- इस पीडीएफ फ़ाइल को संभल कर अपने कंप्यूटर में रखे।
- तीसरी पीडीएफ फ़ाइल आप सभी को अपने समस्त दस्तावेजों के लिए बनानी होती है। पश्चात में अपलोड करना किया जाता है इसे भी आप कंप्यूटर में सेव करें।
द्वितीय चरण
- प्रथम आप सभी को Rajasthan ई-मित्रा की ऑफिसियल वेबपेज़ emitra.rajasthan.gov.in पर ई-मित्र लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- होम पेज पर आप सभी को एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- ऊपर सर्च बार में तत्पश्चात आप सभी को सर्च बॉक्स में NFSA सर्च करना होगा।
- NFSA में आप सभी को ग्रामीण एरिया शहरी एरिया दोनों में से एक सिलेक्ट करना होगा।
- इस के पश्चात निवेदक को अपनी भामाशाह आईडी सबमिट करनी होगी।
- उसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा। जिससे आपके परिवार के समस्त सभासद के नाम तुम्हारी डिस्प्ले पर खुलकर आ जाइए।
- इसमें से आप उस सदस्य का निवेदन करना चाहते हैं। उसके नाम का चयन करना होगा।
- जिसके पश्चात आप सभी को सेव के विकल्प पर क्लिक करना होगा तत्पश्चात आप सभी को एप्लीकेशन फॉर्म में राशन कार्ड नंबर सबमिट करना होगा।
- तत्पश्चात आपके सामने एक नई लिस्ट हासिल होगी। इसमें आपका नाम है तो आप जिसके लिए योग्य होंगे एवं निवेदन कर पाएंगे।
- उसके पश्चात आप सभी को अपनी श्रेणी का चयन करना होगा एवं तीनों पीडीएफ फ़ाइल को अपलोड करके Add के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप सभी को निवेदन मूल्य पेमेंट प्रोसेस का चयन करना होगा।
- निवेदक मूल्य के लिए आप सभी को ₹40 का मूल्य प्रदान करना होगा। जिसके पश्चात तुम्हारी निवेदन प्रोसेस पूरी होने पर आपका नाम 15 से 20 दिनों में Khadya Suraksha Yojana के तहत जुड़ जाएगा।
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने की प्रोसेस
- प्रथम आप सभी को जन जानकारी पोर्टल Rajasthan की ऑफिसियल वेबपेज़ पर जाना पड़ेगा।
- जिसके पश्चात आपके सामने वेबपेज़ का होम पेज खुलेगा।
- वेबपेज़ के होम पेज पर आप सभी को Khadya Suraksha Yojana जुड़ी 6 विकल्प दिखाई देंगे।
- स्वयं के राशन कार्ड के बारे में जानकारी हासिल करें।
- राशन की दुकान के बारे में जानकारी हासिल करें।
- एनएफएसए के स्वीकृत लाभार्थियों की सूचना।
- अपने एरिया पंचायत वार्ड के राशन कार्ड के बारे में जानकारी हासिल करें।
- अपने एरिया की राशन दुकान के बारे में जानकारी हासिल करें।
- NFSA लंबित/अस्वीकृत लाभार्थियों की सूचना।
- उसके पश्चात आप सभी को अपनी आवश्यकतानुसार इन समस्त विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करना पड़ेगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आप सभी को कार्ड का चयन करना होगा एवं कार्ड संख्या सबमिट करनी होगी।
- कार्ड संख्या सबमिट करने के पश्चात आप सभी को Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सर्च के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कार्ड से जुड़ी समस्त सूचना आ जाएगी।
- उसके पश्चात आप Khadya Suraksha Yojana Rajasthan लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे।
1 thought on “खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता 2022 लिस्ट में नाम चेक करे”